विज्ञान से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर:-05 » समर्पण एजुकेशन

रक्त समूह । जीव विज्ञान

यदि एक पिता का रक्त वर्ग A है और माता का रक्त वर्ग ‘O’ हो तो बताइए कि उनके पुत्र का कौन-सा रक्त वर्ग हो सकता है?-O

■ कोई B प्रकार के रुधिर वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रुधिर वाले व्यक्ति को रुधिर दान कर सकता है? -AB या B
यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे का O तो उनके . बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा-A या B.

■ संतानों की भ्रूणीय अवस्था में माता के गर्भाशय के अन्दर ही रक्त का थक्का बनने से मृत्यु हो जाती है। इस रोग को ‘इरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस’ कहा जाता है। इसका कारण है -पिता का Rh+ तथा माता का Rh­- होना
कौन-सा रक्त समूह सर्वग्राही है?-AB

■ AB रक्त वर्ग वाले व्यक्ति को सार्वत्रिक ग्राही कहा जाता है, क्योंकि-उसके रक्त में प्रतिपिंड का अभाव होता है
सार्वत्रिक ग्राही (Universal Recipient) कौन से रुधिर वर्ग का होता है?-AB

■ कौन-सा रक्त वर्ग सार्वत्रिक दाता (Universal Donor)होता हे? -O
■ यदि किसी पुरुष का रक्त वर्ग AB हो तथा महिला का रक्त वर्ग B हो तो उनकी सन्तानों में कौन-सा रक्त वर्ग उपस्थित नहीं हो सकता है?-O

🖨 मानव अस्थियाँ । जीव विज्ञान

मनुष्य में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं? -206
■ नवजात शिशुओं में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी होती है? -300

मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अथियाँ होती हैं? -8
■ मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं? -12

शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है-जबड़े में
■ मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है-स्टेपिस

मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है-फीमर
■ मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी -खोखली होती है

टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है?-टाँग
■ मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है? -जाँघ

वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती है?-कैल्सियम की कमी से

 
Please Share Via ....

Comments are closed.