Daily Current affairs 05-01-2023 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 05/01/2023

1. खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) ने ‘साउथ कोरिया’ देश के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है।

2. वाइस एडमिरल ‘वी श्रीनिवास’ ने दक्षिणी नौसेना कमान के 30वें फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (FOCINC) के रूप में पदभार संभाला है।

3. नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ‘अरविंद पनगढ़िया’ को 16वें वित्त आयोग का चेयरमैन बनाया गया है।

4. मिर्जापुर की स्माइल ‘पिंकी’ को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

5. ‘उल्फा गुट’ और असम राज्य सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है।

6. केंद्र सरकार ने ओमान और चीन देश से आने वाले जिप्सम बोर्ड व टाइल्स पर ‘एंटी डंपिंग ड्यूटी’ (Anti-dumping duty) लगा दी है।

7. ‘जस्टिस संजीव खन्ना’ को राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

8. ’82वें भारतीय इतिहास कांग्रेस’ का आयोजन तेलंगाना राज्य में किया गया है।

9. केंद्र सरकार ने ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ में ब्याजदर को बढ़ाकर 8.2 % कर दिया है।

10. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने ‘लद्दाख’ की सड़कों के लिए 1170.16 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

11. ‘झारखंड’ राज्य सरकार ने आदिवासियों और दलितों के लिए वृद्धावस्था पेंशन की आयु घटाकर 50 वर्ष कर दी हैं।

12. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘अनीश दयाल सिंह’ को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE में 14 फरवरी, 2024 को ‘BAPS हिंदू मंदिर’ का उद्घाटन करेंगे।

14. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ‘जेवियर माइली’ ने BRICS में शामिल होने के निमंत्रण को अस्वीकृत किया है।

15. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘रश्मि शुक्ला’ को महाराष्ट्र पुलिस का नया महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है।

Please Share Via ....

Related Posts