नमस्कार दोस्तों , प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले साथियों के लिए समर्पण परिवार लेकर आया है हरियाणा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनायें | आज के इस लेख में हम बात करेंगे हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के विषय में | इस लेख में परीक्षा उपयोगी पायंट्स को क्लियर किया गया है |
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना | Manohar Jyoti Yojana
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना का उद्देश्य –
इस योजना का उद्देश्य सोलर लाइट सिस्टम मतलब कि अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना है। यह योजना के तहत सोलर लाइट सिस्टम लगाने वाले लोगों के लिए ₹17125 रूपए की राशि सब्सिडी के तौर पर दी जायेगी। इस योजना के अंतर्गत सोलर लाइट सिस्टम घरों में लगाये जायेंगे। इसकी मदद से सारे बिजली से चलने वाले उपकरण इस्तेमाल किये जा सकेंगे। सोलर लाइट से बिजली का खर्च बचेगा और काम भी आसान हो जायेगा। साथ ही साथ अच्छा खासा मुनाफा भी होगा
सोलर लाइट सिस्टम की आवश्यक जानकारी –
यह सिस्टम लिथियम की बैटरी से चलता है। यह बैटरी लंबे समय तक चलती है। इसमें आपको ज़्यादा खर्च नही उठाना पड़ता। यह सोलर लाइट सिस्टम घरों की छतों पर लगाये जातें है।
सोलर लाइट सिस्टम के ज़रिये 1 किलोवाट से लेकर 500 किलोवाट तक बिजली का उत्पाद किया जा सकता है। यह लंबे समय तक और बिना किसी रूकावट के बिजली प्राप्त करने में सहायक है।
सोलर लाइट की मदद से अच्छी खासी बिजली इस्लतेमाल की जा सकती है। इसमें आप तीन एलईडी लाईट, एक पंखा और एक प्लग आसानी से चलाया जा सकता है।
सोलर लाइट सिस्टम को लगाने के लिए कुल ₹22500 रुपयों का खर्चा होता है। इसके लिए सरकार अब ₹15000 रुपयों की सराहनीय सब्सिडी प्रदान कर रही है। इसकी वजह से अब उपभोक्ता को ₹ 7500 ही अपनी जेब से देना होगा।
हरियाणा मनोहर ज्योति स्कीम में आवेदन के लिए महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ –
स्थानीय प्रमाण पत्र – यह योजना सिर्फ हरयाणा के उपभोक्ता के लिए है। आवेदक को अपना स्थानीय प्रमाण पत्र देना होगा।
बैंक पासबुक की जानकारी – उपभोक्ता को सब्सिडी की राशि उसके खाते में स्थानांतरित कर दी जायेगी। इस प्रक्रिया के लिये खाते की जानकारी आवश्यक है।
आधार लिंक खाता – खाते से आधार लिंक होना चाहिए। इसकी सहायता से सरकार पुष्टि करती है कि लाभ की राशि लाभार्थी के खाते में जमा हो रही है या नहीं।
अन्य ज़रूरी प्रमाण पत्र – यदि किसी अन्य दस्तावेज़ की ज़रुरत हो तो उसे भी संलग्न कर दें।
मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन आवेदन | Manohar Jyoti Scheme Online Registration
मनोहर ज्योति योजना के लिए आवेदकों को हरियाणा सरकार के आधिकारिक वेबसाइट http://saralharyana.gov.in पे जाकर किया जा सकता है |
इच्छुक आवेदक को सबसे पहले इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करना होगा
फिर मनोहर ज्योति योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न करनी होगी
अगर खुद आवेदन न करना चाहें तो सेवा केंद्र में केवल दस रुपये देकर आवेदन किया जा सकता है |
To get a bonus of 150$, make any exchange in the Zeus Exchange using Promo code “CODE-2023-GO08”
I really enjoyed reading this blog. It’s brief, yet loaded with important details. Thanks!
Well done! This article provides a fresh perspective on the topic. Thanks for sharing your expertise.