Daily Current Affairs 22-07-2023 करंट अफेयर

╭───────────────────╮

⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 22 जुलाई 2023 ⚡️
╰───────────────────╯

01. कौन पेरिस में ‘बैस्टिल डे परेड’ में भारतीय वायुसेना दल की कमान संभालेगी? – सिंधु रेड्डी

02. कौन सी राज्य सरकार कार्यालयों, मॉलों में डिफाइब्रिलेटर लगाएगी? – उत्तर प्रदेश

03. क्रिकेट के इतिहास में पिता पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बनें हैं? – रविचंद्रन अश्विन

04. गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के प्रकोप से स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की गयी है? – पेरू

05. गुजरात में आयुष्मान कार्ड की लिमिट 5 लाख से बढ़कर हुई? – 10 लाख

06. चद्रयान 3 कब लॉन्च किया गया? – 14 जुलाई 2023

07. चर्चा में रहा ‘हथिनी कुंड बैराज’ कहाँ स्थित है? – हरियाणा

08. चार रनवे वाला भारत का पहला हवाई अड्डा कौन सा बना है? – इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली

09. ‘चेन्नई सुपर किंग’ की ब्रांड वैल्यू बढ़कर हुई? – 212 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1747 करोड़ रुपये)

10. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जायेगा? – 17 जुलाई से 27 सितम्बर के बीच

11. जापान ने किस देश के छात्रों के लिए चिकित्सा छात्रवृति की पेशकश की है? – भूटान

12. जारी शिकायत निवारण सूचनांक में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है? – सिक्किम

13. GST परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग पर कितने फीसदी जीएसटी कर दिया हैं? – 28 फीसदी GST टैक्स

14. जून माह का ‘ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ पुरस्कार (पुरुष)’ किसे मिला? – वानिन्दु हसरंगा (महिला – एशले गार्डनर)

15. T20 इंटरनेशनल मैच में चार गेंदों में लगातार चार विकेट लेने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर बनीं? – थाईलैंड के बाएं हाथ की स्पिनर थिपाचा पुथावोंग

Please Share Via ....

Related Posts