Daily Current Affairs 04-08-2023 करंट अफेयर

✅  करेंट अफेयर्स  🤠NM🤠: 04-08-2023

01. 100 अरब डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन और ग्लोबल लेवल पर सातवां सबसे बड़ा बैंक बन गया? – एचडीएफसी बैंक (HDFC).

02. 2022-23 के लिए अब तक कितने आयकर रिटर्न दाखिल हुए? – 3 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल हुए हैं

03. 26वीं एशियन एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारत ने कुल कितने पदक जीतें? – 27 पदक

04. ADB ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है? – 6.4 प्रतिशत

05. BIMSTEC के विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ शुरू हुयी है? – बैंकॉक

06. G20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह की अंतिम बैठक कहाँ हुयी है? – चेन्नई

07. Jio Financial ने किसे चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है? – एसबीआई के पूर्व CFO चरणजीत अत्रा को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है

08. Oppo India ने कहाँ पहली PPP आधारित अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की है? – केरल

09. SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के चीफ कौन बनें हैं? – राजय कुमार सिन्हा

10. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले 10 वें खिलाडी कौन बने हैं? – विराट कोहली

11. अंतर्राष्ट्रीय चन्द्रमा दिवस कब मनाया गया? – 20 जुलाई

12. अमेरिका किस देश को 400 मिलियन डॉलर का सैन्य सहायता पैकेज देगा? – यूक्रेन

13. आज पीएम मोदी ने किस राज्य में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है? – अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया गया है

14. आयकर दिवस कब मनाया गया है? – 24 जुलाई

15. आरबीआई ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है? – यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड

Please Share Via ....

Related Posts