Daily Current Affairs 04-01-2023 करंट अफेयर

📖 कर्रेंट अफेयर्स ➜ 04-01-2024

01. विश्व के सबसे ऊँचे ‘फाइटर एयर फील्ड’ का निर्माण कहाँ किया जाएगा? – लद्दाख

02. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे सर्वाधिक राण बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन बने है? – विराट कोहली

03. विश्व बैंक ने किस राज्य में 300 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी है? – तमिल नाडु

04. विश्व साड़ी दिवस (World Saree Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 21 दिसंबर

05. वीर बाल दिवस कब मनाया गया? – 26 दिसंबर

06. वीर बाल दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 26 दिसंबर को

07. शुभमन गिल को पीछे छोड़ ODI क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज बनें? – बाबर आजम

08. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने किसे पूर्णकालिक क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया है? – सनथ जयसूर्या

09. श्रीलंका में भारत के नए राजदूत नियुक्त हुए? – संतोष झा

10. सम्पन्न ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023’ में कौन शीर्ष पर रहा है? – हरियाणा

11. सरो ने आज यानि 01 जनवरी को आकाशगंगा की स्टडी करने वाला कौन-सा सेटेलाइट लॉन्च किया है? – Xposat सेटेलाइट लॉन्च किया है

12. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार देश में स्नातकों के बीच बेरोजगारी दर घटकर पहुंची? – 13.4 प्रतिशत

13. साल 2023 में गूगल के टॉप ट्रेंडिंग एथलिट की लिस्ट में एकलौते भारतीय क्रिकेटर कौन रहे है? – शुभमण गिल

14. 16वे वित्त आयोग का चेयरमैन बनाया गया है? – अरविन्द पनगढ़िया

15. राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – संजीव खन्ना

16. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया था? – 54वां स्थापना दिवस

17. हर साल विजय दिवस 16 दिसम्बर को क्यों मनाया जाता है? – 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण

18. हर साल विश्व पारिवारिक दिवस (Global Family Day) किस दिन मनाया जाता है? – 01 जनवरी

19. हुंडई मोटर्स इंडिया की नई ब्रांड एंबेसडर बनीं? – दीपिका पादुकोण

20. िस्र के लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति बनें? – अब्देल फतह अल-सिसी

Please Share Via ....

Related Posts