Daily Current Affairs 05-09-2023 करंट अफेयर

❍ डेली  करंट अफेयर ⌲ 05-09-2023

1. सरकार ने एक राष्ट्र, एक चुनाव की संभावनाएं तलाशने के लिए 8 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया
2. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 6 सितम्‍बर से इंडोनेशिया की दो दिन की यात्रा पर
3. भारत के पहले सौर मिशन आदित्य-एल-1 का श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्‍द्र से सफल प्रक्षेपण
4. चंद्रयान-3 के प्रज्ञान रोवर ने चंद्रमा की सतह पर अपने सभी कार्य पूरे किए। इसरो ने रोवर को फिलहाल निष्क्रिय किया
5. सिंगापुर में भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थर्मन शनमुगरत्नम ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में शानदार जीत दर्ज की
6. गीतिका श्रीवास्तव बनीं पाकिस्तान में भारत की पहली महिला प्रभारी
7. नीति आयोग और यूएनडीपी ने सतत विकास लक्ष्यों में तेजी लाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
8. पूर्व CJI एनवी रमना को इंटरनेशनल मीडिएटर पैनल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया
9. केंद्रीय राज्‍य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने 33वीं राष्‍ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2022-23 के विजेताओं को पुरस्‍कार वितरित किया
10. हांगकांग और चीन के शहर गुआंग्डोंग में भीषण तूफान साओला के चलते सैकड़ों उड़ानें रद्द, स्कूल तथा वित्तीय संस्थान बंद
11. ताइवान में समुद्री तूफान हाइकुई को देखते हुए लगभग 3 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
12. महाराष्‍ट्र सरकार ने ठाणे और एरोली रेल लाइन के बीच बनाये गये नये रेलवे स्‍टेशन का नाम दीघा गांव रेलवे स्‍टेशन रखने को मंजूरी दी
13. केंद्रीय मंत्री श्री परुशोत्तम रुपाला ने सागर परिक्रमा के आठवें चरण का नेतृत्व किया
14. पहली तिमाही में भारत की जीडीपी 7.8% रही
15. आरबीआई ने Bandhan Bank को नागरिक पेंशन वितरण के लिए किया अधिकृत
16. टाटा स्टील और एसीएमई समूह ओडिशा में 27,000 करोड़ रुपये की भारत की सबसे बड़ी हरित हाइड्रोजन परियोजना के लिए एकजुट
17. Axis Bank ने लॉन्च की ‘इन्फिनिटी सेविंग अकाउंट’
18. इस्लामिक बैंकिंग शुरू करेगा रूस
19. PNB ने लॉन्च किया पीएनबी जीएसटी सहाय ऐप
20. स्वराज ट्रैक्टर्स के ब्रांड एंबेसडर बने एमएस धोनी
21. भारत ने पाकिस्तान को हराकर 5एस एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता
22. बीजेडी के वरिष्ठ नेता सूर्य नारायण पात्रा का भुवनेश्वर में निधन
23. भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन आदित्य-एल1 श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया है।
24. विश्व नारियल दिवस: 2 सितंबर
25. अगस्त में यूपीआई लेनदेन 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया।
26. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2023 में A+ श्रेणी का दर्जा दिया गया है।
27. पहली जायद चैरिटी मैराथन की मेजबानी 2024 में केरल द्वारा की जाएगी।
28. 30 अगस्त को नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) और आईआईटी गुवाहाटी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
29. थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।
30. सरकार ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिया है।
31. अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस सम्मेलन का उद्घाटन ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने किया।
32. सुपर टाइफून साओला दक्षिणी चीन पहुंचा।
33. अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय वास्तविक जीडीपी 7.8% बढ़ी है।
34. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पहला पेशेवर फुटबॉल टूर्नामेंट, क्लाइमेट फुटबॉल कप 2023, 1 सितंबर को शुरू हुआ।
35. सरकार ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की संभावना तलाशने के लिए एक समिति का गठन किया।
36. डेनिएल मैकगैही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनेगी।

Please Share Via ....

Related Posts