Daily Current Affairs 16-11-23 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 16-11-2023

1. भारत-ओपेक ऊर्जा वार्ता की छठी बैठक ‘ऑस्ट्रिया’ में आयोजित की गई है।

2. बीकानेरवाला के संस्थापक ‘केदारनाथ अग्रवाल’ का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

3. कनाडा ने ‘बिली जीन किंग कप 2023’ का खिताब जीता है।

4. नई दिल्ली में 42वां ‘इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर’ शुरू हुआ है।

5. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ‘आईसीसी हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया है।

6. वार्षिक ‘नौसेना शिक्षा सोसायटी सम्मेलन 2023’ का आयोजन पोरबंदर में किया गया है।

7. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ‘डेविड कैमरन’ को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्‍त किया गया है।

8. 14 नवंबर को ‘बाल दिवस’ मनाया गया है।

9. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ रिलीज हुई है।

10. ‘अपोलिनारिस डिसूजा’ को 19वें ‘कलाकार पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

11. ‘आइसलैंड’ में तीव्र भूकंप के बाद आपातकाल की घोषणा की गई है।

12. ‘जकार्ता’ में 10वीं ASEAN रक्षा मंत्रियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

13. ‘भारत’ ने शहरी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ 400 मिलियन डॉलर का समझौता किया है।

14. एपीडा ने पहली बार ‘नीदरलैंड’ को प्रयोगिक तौर पर केले की पहली खेप का निर्यात किया है।

15. दिग्गज तेलुगु अभिनेता ‘चंद्रमोहन’ का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

16. भारत ने 32वें ‘विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन’ (WOAH) सम्मेलन 2023 की मेजबानी की है।

17. केरल राज्य सरकार द्वारा ‘Ayyan’ मोबाइ ऐप लॉन्च की गई है।

18. सेरेना विलियम्स को काउंसिल ऑफ फैशन डिज़ाइनर्स ऑफ अमेरिका द्वारा ‘फैशन आइकन’ के रूप में सम्मानित किया गया हैं।

19. जल संसाधन सहयोग पर भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त कार्य समूह की ‘6वीं बैठक’ आयोजित की गई है।

20. ‘डॉ. सोमदत्त सिंह’ को प्रतिष्ठित चैंपियनयंस और चेंज पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।

Please Share Via ....

Related Posts

7 thoughts on “Daily Current Affairs 16-11-23 करंट अफेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *