1556 को फिलिप द्वितीय स्पेन के सम्राट बने। 1681 को शिवाजी के पुत्र संभाजी का रायगढ़ के किले में राज्याभिषेक।1901 को महान विद्वान महादेव गोविंद रानाडे का निधन।1938 को बांग्ला के प्रख्यात उपन्यासकार शरत चंद्र चट्टोपाध्याय का निधन। 1943 को इंडोनेशिया के अंबोन द्वीप पर अमेरिकी वायुसेना का पहला हवाई हमला।1969 को सोवियत अंतरिक्ष यानों ‘सोयुज 4’ और ‘सोयुज 5’ के बीच पहली बार अंतरिक्ष में सदस्यों का आदान-प्रदान हुआ।1991 को ‘पहला खाड़ी युद्ध’ (अमेरिका की इराक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई) शुरू।1992 को भारत एवं ब्रिटेन के बीच प्रत्यर्पण संधि। 1996 को हब्बल अंतरिक्ष दूरबीन के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 100 से अधिक नयी आकाशगंगा को खोज निकालने का दावा किया।1989 को सोवियत संघ ने मंगल ग्रह के लिए दो साल के मानव अभियान की अपनी योजना की घोषणा की।2003 को भारतीय मूल की कल्पना चावला दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना।2006 को समाजवादी नेता मिशेल बैशलेट चिली की प्रथम महिला राष्ट्रपति चुनी गयीं। Post Views: 400 Please Share Via .... Post navigation आज का इतिहास:-15 जनवरी की प्रमुख घटनाएं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है आज का इतिहास:-17 जनवरी की प्रमुख घटनाएं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है
Comments are closed.