भारत की प्रमुख जनजातियाँ :-नगा

नगा जनजाति का प्रमुख निवास नगा पहाड़ियों (Naga Hills) का प्रदेश नगालैण्ड है। नगालैण्ड के बाहर पटकोई पहाड़ियों, मणिपुर, मिजोरम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी नगा जाति के लोग मिलते हैं। टोलेमी के अनुसार नगा का अर्थ नंगे (Naked) रहने वाले व्यक्तियों से। डॉ. वेरियर इल्विन का विचार है कि नगा शब्द की उत्पत्ति नॉक या लोग (Nok or people ) से हुई है। नगा लोगों की उत्पत्ति के बारे में विवाद है, परन्तु यह सर्वमान्य है कि इनका सम्बन्ध इण्डो-मंगोलॉयड प्रजाति से है। नगा की उपजातियों में रंगपण, कोन्याक, रेंगमा, सेमा, अंगामी, लोहता, फोग, , सन्थम, थिम्स्तसुंगर, कचा, काबुई, तेखुल, काल्पोकेंगु आदि प्रमुख हैं। इनमें आओ सबसे उच्च वर्ग माना जाता है।

 

निवास क्षेत्र- नगा जाति नगालैण्ड में कोहिमा, मोकोकयुंग और तुएनसाँग जिलों तथा मणिपुर राज्य में पायी जाती है। नगा पर्वतों पर इनका सबसे अधिक जमाव पाया जाता हैं।

 

वातावरण की दशाएँ– सम्पूर्ण नगा क्षेत्र पहाड़ी है (जिसकी औसत ऊँचाई 2,000 मीटर है) नगा पहाड़ियाँ दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पूर्व में फैली हुई हैं। इनसे अनेक नदियाँ निकल कर ब्रह्मपुत्र में मिलती हैं। यहाँ वर्षा का औसत 200 से 250 सेण्टीमीटर का है। अधिक वर्षा के कारण यहाँ पर सघन वन क्षेत्र पाए जाते हैं, जिनमें साल, टीक, बाँस, बेंत, जैकफूट, आम, बलूत और चीड़ के वृक्ष पाए जाते हैं। निचले भागों में आचर्ड, काई, अनेक प्रकार की लताएँ और रोडोडेनडस के पौधे अधिकता से पाए जाते हैं। इन वनों में अनेक प्रकार के जंगली फल, केले, आम, सुपारी, अंजीर, नारंगी, रैस्पवरी, स्ट्रॉबैरी फल भी बहुतायत से मिलते हैं।

 

जीव-जन्तु– वनों में जंगली हाथी, जंगली भैसे, सूअर, , तेंदुए, चीते, मिथुन वैल, काला गिबन एवं अनेक प्रकार के वन्दर, हिरण, , भेड़िये और लकड़बग्घे पाए जाते हैं। अनेक प्रकार के चूहे, गिलहरियाँ, हार्नबिल चिड़ियाँ, चीलें, गिद्ध, साँप, आदि भी प्रचुरता से मिलते हैं। यहाँ के निवासी इनमें से अधिकांश का शिकार करते हैं।

 

शारीरिक गठन– इनकी चमड़ी का रंग हल्के थोडा पीले से गहरा भूरा, चेहरा ललाई , बाल काले, धुंघराले, सीधे तथा लहरदार, आँखें गहरी भूरी, गाल की उभरी हुई, साधारणतः मोटे और पतले, सिर चौड़े से मध्यम आकार का, नाक चौड़ी से संकरी, नथुने चौड़े, शरीर का गठन सुन्दर तथा कद मध्यम से थोडा लम्बा होता है।

 

बस्तियाँ और घर– नगा लोग अपने गाँव पहाड़ों के ऊपर और ढालों पर बनाते हैं। गाँव की औसत जनसंख्या 650 होती है। प्रत्येक गाँव में 200 के लगभग मकान या झोपड़ियाँ होती हैं, जिनकी स्थिति सुविधानुसार रखी जाती है। प्रत्येक गाँव में एक या अधिक अविवाहितों के शयनागार या मोरंग होते हैं। यह मरंग एक प्रकार के क्लब-घर होते हैं जिनमें गांव के अविवाहित युवक रहते हैं और समय-समय पर बाहरी आक्रमणों के प्रति गाँव के लोगों को ढोल बजाकर सूचित करते रहते हैं।

गाँव में ही एक बड़े वृक्ष के नीचे कुछ गोलमटोल पत्थर रखे जाते हैं। यह शान्ति एवं समृद्धि के प्रतीक देवता माने जाते हैं।

 

गाँव एवं मकान प्रायः दो बातों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं-

 

घर और गाँव के निकट खेती योग्य भूमि उपलब्ध हो

 निकट ही जल की स्थायी प्राप्ति का स्रोत हो।

प्रायः कृषि योग्य भूमि से आकर्षित होकर घर बना लिए जाते हैं और जल दूरी से भी लाना पड़ता है। शुष्क ऋतु में ये लोग नदियों की घाटियों में रहते हैं।

 

अधिकांश मकान दो कमरे वाले मध्यम आकार के अथवा छत वाले होते हैं। जिनमें आगे बड़ा पीछे छोटा द्वार होता है। मकान के लिए लकड़ी, बाँस, टहनियाँ व मिट्टी का प्रयोग एवं छत पर लठ्ठीं, बाँसों एवं घास का उपयोग होता है।

 

वस्त्राभूषण– विभिन्न वर्गों के नगाओं में विभिन्न प्रकार के वस्त्र पहने जाते हैं। भीतरी भागों में आज भी नगा लोग प्राय: नंगे ही रहते हैं। 6-7 वर्ष तक के लड़के तो नंगे ही रहते हैं। छोटी लड़कियाँ सूती लंगोटी किस्म का कपड़ा लपेट लेती हैं। सामान्यतः नगा लोग कम वस्त्र पहनते हैं। आओ पुरुष लगभग 1.20 मीटर लम्वा और 25 सेण्टीमीटर चौड़ा सफेद या नीले रंग का एक कपड़ा कमर पर लटका लेते हैं। स्त्रियाँ 1 मीटर से 1½  मीटर लम्बा तथा ½ से ¾ मीटर चौड़ा एक घाघरा सा पहनती हैं। शरीर के ऊपरी भाग को एक अन्य वस्त्र द्वारा बगल तक ढका रखा जाता है। पुरुष सिर पर रीछ की खाल की टोपियाँ, बकरियों के बाल के टोपे अथवा हार्नबिल के पंख, हाथी दाँत और पीतल के भुजबन्द पहनते हैं। स्त्रियाँ पीतल के गहने, कौड़ियों की मालाएँ तथा बेंत की करधनी और चूड़ियाँ पहनती हैं तथा शरीर पर गोदना गुदवाती हैं।

 

भोजन– नगाओं का मुख्य भोजन चावल, मछलियाँ, सब्जी हैं। गाय, भैस, मेढक और कछुए का माँस बड़ा स्वादिष्ट माना जाता है। चावल की बनी शराब का खूब उपयोग किया जाता है।

 

व्यवसाय– आओ नगाओं का मुख्य व्यवसाय खेती करना है। पहले यहाँ खेती झूम प्रणाली द्वारा की जाती थी। अब प्रायः स्थायी खेती की जाती है। पहाड़ी ढालों पर भी सीढ़ी के आकार के खेतों में कृषि की जाती है। खेत छोटे और नियमित रूप से बोए जाते हैं। धान, कपास, मक्का, मिर्च, अदरक, तिल, कद्दू. ककड़ी, शकरकन्द, आलू, तम्बाकू, पान, लहसुन, सुपारी और नारंगियाँ पैदा की जाती हैं। सूअर, बकरियाँ तथा मुर्गियाँ भी पाली जाती हैं, कृषि व पशुपालन के साथसाथ जंगली पशुओं का शिकार, विविध शिल्पों से कुटीर उद्योग, (लुहारी, सुथारी, जुलाहे का काम) एवं बाँस, मिट्टी व खाल की वस्तुएँ बनाना मुख्य है।

सामाजिक व्यवस्था– परिवार सामाजिक इकाई का सबसे छोटा रूप होता है, जिसमें स्त्री-पुरुष एवं उनके अविवाहित बच्चे सम्मिलित होते हैं। विवाह होते ही प्रत्येक लड़का अलग हो जाता है, अतः परिवार की जाता है।

धर्म आदि– आओ नगाओं का विश्वास है कि संसार में अनेक आत्माएँ होती हैं जो सदा बुरे कर्म ही करती हैं। ये आत्माएँ मागों पर, खेतों में विचरण करती हैं और पेड़ों, नदियों, पहाड़ियों पर भूतप्रेतों के रूप में निवास करती हैं। इन्हीं के कारण वाढ़े, दुर्भिक्ष और तूफान आते हैं, फसलें नष्ट होती हैं, बीमारियाँ आती हैं तथा स्त्रियों में बाँझपन आता है। इन्हीं से पशु मर जाते हैं और शिकार की कमी हो जाती है। अतः ऐसी आत्माओं की तुष्टि के लिए ये मुर्गियाँ, सूअर, कुते, आदि की बलि देते हैं तथा माँस, मदिरा, चावल और सूखी हुई मछलियाँ भेंट चढ़ाते हैं।

नगाओं द्वारा खोपड़ी का शिकार- आरम्भ से ही नगा युद्धप्रिय जाति रही है, इनका सारा जीवन ही युद्ध पर आधारित है। मार डालना या मारा जाना जीवन की सामान्य घटना मानी जाती है। अनेक भागों में मनुष्य के सिर काटने की प्रथा प्रचलित रही है। अब यह प्रथा समाप्त हो गई है

Please Share Via ....

Related Posts

31 thoughts on “भारत की प्रमुख जनजातियाँ :-नगा

  1. The Cavaliers deal authorized and heavily encouraged by owner Dan Gilbert and made possible by General Manager Chris Grant s careful hoarding of salary cap space beat out offers from the Atlanta Hawks and Dallas Mavericks, who were hesitant to take a risk on Bynum s knees cheapest cialis generic online The incorporation of DIF IC in the nanoemulgel formulation corroborated a higher degree of retention of therapeutic moiety and can offer a means for modifying the anti inflammatory effect by substantially expanding the release period relative to pure DIF based nanoemulgel and a commercially available emulgel diclofenac diethylamine

  2. Pingback: official site
  3. Pingback: mejaqq
  4. Pingback: bonanza178
  5. Fantastic goods from you, man. I have take into account your
    stuff previous to and you’re just too magnificent.
    I actually like what you’ve received right here, really like what you’re saying and the way
    in which you are saying it. You’re making it enjoyable and you still take care of to keep it
    smart. I cant wait to learn much more from you. That is really a tremendous website.

  6. We’ve been provided with an bonus code “RWE2” by AMPM Casino – sign up here in this casino using our link and claim the promo code to trigger 20 Free Spins No Deposit that can be used to play “Ragnawolves WildEnergy” video slot provided by Yggdrasil! Wildz casino online also offers players the chance to advance through levels within the casino. The first level up leads to a free level up the following day, and players can also win casino bonuses and free spins on their favourite slot games. This feature is called Levelz and players only need bet a minimum of $0.20 in order to advance up the progress bar. Jackpot Jill casino offers slots of the highest quality and they form the bulk of the casino’s game portfolio. Classic slots, 5-reel video slots, 3D slots, progressive slots – name it and it is yours to play!
    http://jcec.co.kr/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=3305
    Gambling online with a roulette app provide an extensive range of game options to cater to the diverse preferences of players. Outside of classic online slots, you can play European and American roulette to more unique variants like French and mini roulette, these apps offer a wide selection of games to suit every taste. Playing roulette online is one of the most exciting ways to enjoy the game. Online casinos offer huge welcome bonuses and amazing VIP incentives to new players. With mobile phones and tablets being so advanced, enjoying really money roulette whenever you want has never been easier. The best roulette app is Borgata online casino, that offers a mobile app with real money roulette games from Roulette Pro, 76 Roulette to American Roulette.

  7. Pingback: Data hongkong
  8. Pingback: หวยลาว
  9. Baccarat je jednou z nejoblíbenějších karetních her na světě, jak získat seznam peněz zdarma v kasinu s nejvyššími výhrami. Kromě těchto klasických her najdete na českých stránkách také mnoho nových a inovativních her, hledám různé typy automatových her pro rok 2023 získat vysoké výhry a získat různé bonusy. Nové kasinové hry na internetu v České republice, kteří mají stejnou vášeň pro hazardní hry. Jako pozitivní vnímá také snižující se počet heren. Například v Brně podle něj jejich počet klesl ze 129 na pět. “V případě Žďáru nad Sázavou, kterému se říkalo Las Vegas Vysočiny, bylo před zahájením našeho tažení 190 automatů ve 24 hernách. Minulý rok byly zrušeny poslední tři automaty,” uvedl Ondráčka.
    https://bookmarkspedia.com/story518013/automaty-bonus-bez-vkladu
    Věnujte pozornost novým kasinům. Nová kasina mají obvykle těžší vstup na trh, a proto nabízejí lukrativnější bonusové programy. Pokud hledáte nejlepší casino bonus k narozeninám, hledejte nová kasina s bonusy. Zákaz účasti na hazardní hře osobám mladším 18 let V posledních letech se živé kasinové hry s krupiérem staly velmi populárními a stále více hráčů se připojuje k této formě online zábavy, která je kompatibilní s různými operačními systémy. Takže neváhejte a zahrajte si blackjack ještě dnes, jako jsou Android a iOS. V České republice jsou online kasina legální a regulované, ne každý si může dovolit hrát v kasinu za peníze. Mobilní kasino je ideální pro ty, stačí jen mít připojení k internetu.

  10. Pingback: ผลบอล
  11. I received many questions about Bitcoin from friends and these most frequent questions are emblematic of the questions most people ask. 1. What is bitcoin? How long has it been around? How extensively is it used? Bitcoin is two things which share a name: 1) a payment… Read More Before we dive into this topic, let us first examine why concentrated ownership of bitcoin is potentially a problem. Bitcoin was designed as an alternative financial system, one that is supposed to be more open, inclusive, and less susceptible to outsized influence by any one entity. If bitcoin ownership were to become too highly concentrated, it could lead to a situation where most of the gains from further adoption would likely fall disproportionately to a small number of holders.
    https://sethagxm780134.blog-gold.com/28039129/manual-article-review-is-required-for-this-article
    Swap Baby Doge Coin coins for an asset from our rich crypto selection by following the steps below: NOWPayments is a crypto payment gateway that lets you accept Baby Doge payments and donations in an easy and convenient way. Try this Baby Doge payment gateway NOW! Now, you will be the owner of Baby Doge Coin, and to check it, you can go again to my funds to see the amount you have. Once you want to sell it, we must go back to the same panel above, but this time we will go to the red sell button. We indicate the amount we want to sell, and click on sell. This way, you can have USDT again and send it to binance to withdraw it to your bank account. PancakeSwap does not allow its users to buy the coins using cash. Using a crypto wallet is a must to make a Baby Doge coin purchase. The user can select which crypto they want to use. Binance coin (BNB) is one of the most popular choices.

  12. Pingback: Taurus Pistols
  13. Pingback: aksara178

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *