इस पोस्ट में 26 septembar 2022 के करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों का सग्रह उपलव्ध करवाया ह्या है, जो हरियाणा पुलिस ग्राम सचिव ,पटवारी ,hssc cet , SSC आदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 26 septembar 2022

प्रश्न 1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस’ कब मनाया गया है? 

(A) 21 सितंबर 

(B) 23 सितंबर 

(C) 22 सितंबर 

(D) 24 सितंबर 

 

प्रश्न 2. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने लोक मंथन कार्यक्रम के तीसरे संस्करण का उद्घाटन कहां किया? 

(A) नई दिल्ली 

(B) धर्मशाला 

(C) गुवाहाटी 

(D) जयपुर

 

प्रश्न 3. नवजात बच्चों की मौतों को रोकने के लिए पोर्टेबल उपकरण ‘SAANS’ का उपयोग कौनसी राज्य सरकार करेगी? 

(A) हरियाणा 

(B) असम 

(C) जम्मू कश्मीर 

(D) महाराष्ट्र

 

प्रश्न 4. हाल ही में चेन्नई ओपन 2022′ का खिताब किसने जीता है? 

(A) मैग्डा लिनेटे 

(B) ए ब्लिंकोवा 

(C) लिंडा फूहविर्तावा 

(D) A और B दोनों

 

प्रश्न 5. हाल ही में कौनसा राज्य अपनी स्वयं की स्वास्थ्य बीमा योजना ‘CMHIS’ शुरू करेगा? 

(A) असम 

(B) नागालैंड 

(C) महाराष्ट्र 

(D) हरियाणा

 

प्रश्न 6. हाल ही में चर्चा में रहा ‘मूनलाइटिंग’ किस क्षेत्र से संबंधित है? 

(A) रोजगार 

(B) शिक्षा 

(C) स्वास्थ्य 

(D) अभिनय

 

प्रश्न 7. हाल ही में Max Life Insurance Company ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है? 

(A) रोहित शर्मा 

(B) रितिका सजदेह 

(C) उपर्युक्त दोनों 

(D) सलमान खान

 

प्रश्न 8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मवेशी नियंत्रण विधेयक को वापस लेने का निर्णय लिया है? 

(A) बिहार 

(B) गुजरात 

(C) राजस्थान 

(D) महाराष्ट्र

 

प्रश्न 9. हाल ही में भारतीय युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए स्किल इंडिया ने किसके साथ साझेदारी की है? 

(A) सैमसंग 

(B) टाटा पॉवर 

(C) रिलायंस 

(D) विप्रो

 

प्रश्न 10. हाल ही में SC ने IOA के संविधान में संशोधन के लिए किसे नियुक्त किया है? 

(A) एल्विस अली 

(B) एल नागेश्वर राव 

(C) प्रवीण छावड़ा 

(D) ओम प्रकाश शमर्ा

 

प्रश्न 11. हाल ही में किस राज्य की विधान सभा में महिला विधायकों के लिए एक दिन आरक्षित किया गया? 

(A) गुजरात 

(B) महाराष्ट्र 

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) राजस्थान

 

प्रश्न 12. हाल ही में वर्ष 2023 के BRICS शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कौनसा देश करेगा? 

(A) भारत 

(B) दक्षिण अफ्रीका 

(C) ब्राजील 

(D) अमेरिका

 

प्रश्न 13. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे ‘राष्ट्रीय सुशासन केंद्र’ के नए महानिदेशक के रूप में नामित किया है? 

(A) भारत लाल 

(B) राजेश वर्मा 

(C) अनुज पोद्धार 

(D) राकेश शर्मा

 

प्रश्न 14. हाल ही में विश्व बैंक ने किस राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बढाने के लिए 350 मिलियन USD के ऋण को मंजूरी दी है? 

(A) केरल 

(B) गुजरात 

(C) कर्नाटक 

(D) उत्तराखंड

 

प्रश्न 15. हाल ही में भारत और किस देश के कोस्ट गार्ड ने चेन्नई तट पर संयुक्त अभ्यास किया है? 

(A) चीन 

(B) जापान 

(C) अमेरिका 

(D) दक्षिण अफ्रीका

 

प्रश्न 16. हाल ही में देश भर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ कब मनाया गया है? 

(A) 21 सितंबर 

(B) 23 सितंबर 

(C) 22 सितंबर 

(D) 25 सितंबर 

 

प्रश्न 17. हाल ही में भारत में सोलर फार्स स्थापित करने वाली पहली ई कॉमर्स कंपनी कौनसी बनी है? 

(A) Ajio 

(B) फ्लिप्कार्ट 

(C) अमेजन 

(D) गूगल

 

प्रश्न 18. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार 2.5 लाख ‘जल दूत’ शामिल करेगी? 

(A) हरियाणा 

(B) असम 

(C) जम्मू कश्मीर 

(D) उत्तराखंड

 

प्रश्न 19. हाल ही में ‘आर. गांधी’ को किस बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है? 

(A) BOB 

(B) PNB 

(C) यस बैंक 

(D) SBI

 

प्रश्न 20. हाल ही में किस राज्य को भारत का पहला हिमस्खलन निगरानी रडार’ मिला है? 

(A) उत्तराखंड 

(B) सिक्किम 

(C) हिमाचल प्रदेश 

(D) हरियाणा 

 

प्रश्न 21. हाल ही में ‘AIIMS दिल्ली’ का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? 

(A) डॉ एम श्रीनिवास 

(B) डॉ देबाशीष मोहंती 

(C) डॉ प्रवर्षना कुमार 

(D) दिलीप टिर्की

 

प्रश्न 22. हाल ही में हिलेरी मेंटल का निधन हुआ है वे कौन थी? 

(A) पत्रकार 

(B) गायिका 

(C) लेखिका 

(D) अभिनेता

 

प्रश्न 23. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘हमर बेटी हमर मान’ अभियान शुरू किया है? 

(A) बिहार 

(B) छत्तीसगढ़ 

(C) राजस्थान 

(D) उत्तर प्रदेश

 

प्रश्न 24. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के किस शहर में अरबपतियों की संख्या सबसे अधिक है? 

(A) मुंबई 

(B) नई दिल्ली 

(C) बेंगलुरु 

(D) भोपाल

 

प्रश्न 25. हाल ही में हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष कौन चुने गये हैं? 

(A) एल्विस अली 

(B) दिलीप टिर्की 

(C) प्रवीण छावड़ा 

(D) एम श्रीनिवास

 

प्रश्न 26. हाल ही में दो सिवासीय आभासी सम्मेलन ‘सिम्फनी’ का शुभारम्भ किसने किया है? 

(A) नरेंद्र मोदी 

(B) अमित शाह 

(C) जी किशन रेड्डी 

(D) प्रवीण छावड़ा

 

प्रश्न 27. हाल ही में भारत और कौनसा देश सप्त कोशी उच्च बांध परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हुए हैं? 

(A) बांग्लादेश 

(B) नेपाल 

(C) श्री लंका 

(D) भूटान

 प्रश्न 28. हाल ही में ICMR’ के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 

(A) डॉ राजीव बहल 

(B) भारत लाल 

(C) अनुज पोद्धार 

(D) जी किशन रेड्डी

 

प्रश्न 29. हाल ही में भारत का पहला सफल पूर्ण हाथ प्रत्यारोपण कहां किया गया है? 

(A) गुजरात 

(B) केरल 

(C) कर्नाटक 

(D) उत्तराखंड

 

प्रश्न 30. हाल ही में G-4 (भारत, जापान, ब्राजील, जर्मनी) के विदेश मंत्रियों की बैठक कहां हुयी है? 

(A) टोक्यो 

(B) नई दिल्ली 

(C) न्यूयॉर्क 

(D) पेरिस

Please Share Via ....

Related Posts