विज्ञान से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :03

मानव शरीर क्रिया । जीव विज्ञान / [भाग 1]

• मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं? -20

• मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है? -छोटी आँत

• मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्रारम्भ होती है?-मुख

• सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था? -हार्वे

• पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है? -हृदय

• पेस मेकर का कार्य है -दिल की धड़कन प्रारम्भ करना

• गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है? -हृदय

• किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाव को ‘रक्त दाब’ (Blood pressure) कहते हैं? -धमनी

• सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है? -घटता है * मानव रुधिर का pH है -7.4

• मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती -80-82%

• रक्त में पायी जाने वाली धातु है -लोहा

• रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है? -किडनी

• अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं? -छोटी आँत

• लार में कौन-सा एन्जाइम पाया जाता है? -टायलिन

• पेट में भोजन को पचाने के लिए किसकी खास आवश्यकता होती है? -एन्जाइम

• लार किसके पाचन में सहायक होती है?-स्टार्च

• मानव के आमाशय में अम्ल X उत्पन्न होता है, जो भोजन के पाचन में सहायता करता है। x है।- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

• क्रैब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है? -पाइरूविक अम्ल

• मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं -डायलिसिस

• पेप्सिन बदल देता है -प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में • पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते हैं? -एमीनो अम्ल

• वह अंग कौन-सा है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है?-यकृत

• पित्त किसके द्वारा पैदा किया जाता है? -यकृत

• पित्त (Bile) जमा होता है -पित्ताशय में

• स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप (सिस्टॉलिक व डाइस्टॉलिक) होता है-120 mm व 80 mm • दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्त चाप -बढ़ जाता है

• सामान्य जीवन काल में मनुष्य का हृदय लगभग कितनी बार धड़कता है?-2 अरब

• पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है? -यकृत

• मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है? -अस्थि मज्जा

• लाल रुधिर कणिकाओं का उत्पादन किसके द्वारा होता है? -अस्थि मज्जा • उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में RBC-की संख्या बढ़ेगी –

• सफेद रक्त कण (WBC) का मुख्य कार्य है ।-रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना

• मनुष्य में मेरुदण्ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती हैं? -31

• प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है? -कशेरुक रज्जु में

• स्तनधारी किसमें यूरिया बनाते हैं? – यकृत (लीवर) • मानव शरीर में सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि कौन-सी है? -अवटु ग्रंथि

• मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है? -यूरोक्रोम

• गुर्दे का कार्यात्मक यूनिट है-नेफ्रॉन

• किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा (Myxoedema)होता है? -अवटु ग्रन्थि

• मानव शरीर के भीतर खून किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता है? -हिपेरिन रुधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एन्टीबॉडी निर्मित होती है? -लिम्फोसाइट

• एन्टीजन (प्रतिजन) एक ऐसा पदार्थ है जो-प्रतिरक्षी के निर्माण को बढ़ावा देता है

• आयोडीन युक्त हार्मोन है-थायरॉक्सिन

• मानव के श्वेत रक्त कणों (WBC) का व्यास होता है, लगभ-0.007 mm

• अपोहन (Dialysis) का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है?-वृक्क ||

Please Share Via ....

Related Posts