भारत के राष्ट्रपति के बारे में प्रश्न उत्तर :-part:-1

Q. भारत में संसदीय ढांचे में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए |

(A) राज्य सभा और विधान सभा
(B) लोक सभा और विधान परिषद
(C) राज्य सभा और विधान परिषद
(D) लोक सभा और विधान सभा

Q. राज्य सभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु है |

(A) 25 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 29 वर्ष

Q. भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) राज्य सभा का सभापति
(B) संसद का वरिष्ठतम सदस्य
(C) लोक सभा का अध्यक्ष
(D) भारत का राष्ट्रपति

Q. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की संवीक्षा करने वाली संसदीय समिति है –

(A) आकलन समिति
(B) प्रवर समिति
(C) लोक लेखा समिति
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्न में से कौन सी समिति संसद की स्थायी समिति नहीं है ?

(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) लोक उपक्रम समिति
(d) वित्त मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति

Q. संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है –

(A) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
(B) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(D) राज्य सभा के अध्यक्ष द्वारा

Q. भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है –

(A) विपक्षी दल का नेता
(B) लोक सभा का अध्यक्ष
(C) लोक सभा का उपाध्यक्ष
(D) राज्य सभा का अध्यक्ष

Q. राज्य सभा के सदस्यों का सेवा-काल कितना होता है ?

(A) तीन वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) पांच वर्ष
(D) छ्ह वर्ष

Q. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है ?

(A) 2 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 5 वर्ष

Q. नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्तें निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन सा है ?

(A) चुनाव आयोग
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) संसद और विधान सभाएं

Q. भारतीय संघ में नए राज्य की स्वीकृति कौन देता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद

Q. अखिल भारतीय सेवाओं के सर्जन की शक्ति किसे प्राप्त है ?

(A) उच्चतम न्यायालय
(B) संसद
(C) मंत्रिपरिषद
(d) प्रधानमंत्री

Q. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोक सभा
(D) राज्य सभा

Q. मंत्रिमंडल सामूहिक रूप से उत्तरदायी है –

(A) राष्ट्रपति के प्रति
(B) प्रधानमंत्री के प्रति
(C) लोक सभा के प्रति
(D) राज्य सभा के प्रति

Q. सरकार की मंत्रिमंडल प्रणाली की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है –

(A) व्यक्तिगत उत्तरदायित्व
(B) सामूहिक उत्तरदायित्व
(C) किसी का भी उत्तरदायित्व नहीं
(D) गैर उत्तरदायित्व

Q. संसद के दोनों सदनों की ‘संयुक्त बैठक’ को भेजे गए विधेयक का पारित होना होता है-

(A) उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से
(B) कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से
(C) उपस्थित सदस्यों के 2/3 बहुमत से
(D) उपस्थित सदस्यों के 3/4 बहुमत से

Q. संसद में शामिल हैं –

(A) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा
(B) लोक सभा और राज्य सभा
(C) लोक सभा और विधान सभा
(D) विधान सभा, विधान परिषद और लोक सभा

Q. निम्नलिखित में से कौन भारत में कानूनों को बनाता है ?

(A) राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद
(B) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय
(C) राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदन
(D) लोक सभा और राज्य सभा

Q. विधानमंडल का प्रमुख कर्त्तव्य क्या है ?

(A) केंद्रीय प्रशासन
(B) नियमों को अधिनियमित करना
(C) न्यायिक मामलों को कार्यान्वित करना
(D) कानूनों को कार्यान्वित करना

Q. संसदीय शब्दावली में ‘समापन’ से क्या आशय है ?

(A) संसद के सत्र का अंत
(B) किसी प्रस्ताव की चर्चा पर रोक
(C) दैनंदिन कार्यवाही का अंत
(D) उक्त में कोई नहीं

Q. लोक सभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में प्रमाणित कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) वित्त मंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) अध्यक्ष

Q. यह कौन तय करता है कि संसद में रखा जाने वाला कोई विधेयक, विशेष धन विधेयक है या नहीं ?

(A) राष्ट्रपति
(B) अध्यक्ष, राज्य सभा
(C) अध्यक्ष, लोक सभा
(D) मंत्रिमंडल

 
Please Share Via ....

Related Posts