विज्ञान से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

यांत्रिकी Part-1 । भौतिक विज्ञान

• डेसिबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है? -वातावरण में ध्वनि
• ऐम्पियर क्या नापने की इकाई है? -करेन्ट

यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है। -न्यूटन/मी2
• मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई -1971 ई

• खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं? -कैलोरी
• विद्युत मात्रा की इकाई है -ऐम्पियर

SI पद्धति में लैंस की शक्ति की इकाई क्या है? -डायोप्टर
• कैण्डेला मात्रक है । -ज्योति तीव्रता

• जूल इकाई है -ऊर्जा
• ल्यूमेन किसका मात्रक है? -ज्योति फ्लक्स का.

• ‘क्यूरी’ (Curie) किसकी इकाई का नाम है? -रेडियोएक्टिव धर्मिता
• दाब का मात्रक है -पास्कल

• प्रकाश वर्ष इकाई है।-दूरी की
• जड़त्व का माप क्या है -द्रव्यमान

• एंगस्ट्राम क्या मापता है? -तरंगदैर्ध्य
• किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं? -ब्रह्मगुप्त

• यदि एक पेंडुलम से दोलन करने वाली घड़ी को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाएँ, तो घड़ी होगी -सुस्त
• प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्तरण करने से किसका उत्पादन होता है? -प्रकाशीय ऊर्जा

• जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते हैं या गददे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पायी जाती है। -स्थितिज ऊर्जा
• उत्प्लावकता से सम्बन्धित वैज्ञानिक है -आर्किमिडीज

• द्रव में आंशिक या पूर्णत: डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्त उछाल की मात्रा निर्भर करती है। -ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर
• जल पृष्ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण है । -लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता है।

• वेग, संवेग और कोणीय वेग कैसी राशि है? -सदिश राशि
• अदिश राशि है -ऊर्जा

• बल गुणनफल है -द्रव्यमान और त्वरण का
• जब कोई व्यक्ति चन्द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित -भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है

• किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता-जड़त्व
• न्यूटन के पहले नियम को कहते हैं -जड़त्व का नियम

• पारसेक (Parsec) इकाई है । -दूरी की
• वायुमण्डल में बादलों के तैरने का कारण है -घनत्व

• समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है? -1/10
• जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है -थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है

• पानी का घनत्व अधिकतम होता है – 4°C
• वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा –घनत्व

• तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्यों लगता है? -समुद्री पानी का घनत्व साधारण पानी से ज्यादा होता है
• यदि पृथ्वी का द्रव्यमान वही रहे और त्रिज्या 1% कम हो जाए, तब पृथ्वी के तल पर ‘g’ का मान-2% बढ़ जाएगा

• बोली प्रमेय आधारित है -ऊर्जा संरक्षण पर
• लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है। इस परिघटना का कारण है – पृष्ठ तनाव

• ब्लाटिंग पेपर द्वारा स्याही के सोखने में शामिल है – केशिकीय अभिक्रिया परिघटना
• यदि हम भूमध्य रेखा से धुत्रों की आरे जाते हैं, तो g का मान – बढ़ता है

• शरीर का वजन -ध्रुवों पर अधिकतम होता है
• एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊँची छलांग लगा सकता है, क्योंकि चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है

• जब एक पत्थर को चाँद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है, तो -इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नहीं
• किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता -जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो

• एक व्यक्ति पूर्णत: चिकने बर्फ के क्षैतिज समतल के मध्य में विराम स्थिति में है। न्यूटन के किस/किन नियम/नियमों का उपयोग करके वह अपने – आपको तट तक ला सकता है? -तीसरा गति नियम
• 20 kg के वजन को जमीन के ऊपर 1 मी की ऊँचाई पर पकड़े रखने के लिए किया गया कार्य है – शून्य जूल एक व्यक्ति एक दीवार को धक्का देता है, पर उसे विस्थापित करने में असफल रहता है, तो वह करता है -कोई भी कार्य नहीं

• पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है, क्योंकि -शक्ति संरक्षण हेतु
• पीसा की ऐतिहासिक मीनार तिरछी होते हुए भी नहीं गिरती है, क्योंकि -इसके गुरुत्वकेन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर रेखा आधार से होकर जाती है।

• एक ऊँची इमारत से एक गेंद 9.8 मी/सेकण्ड2 के एकसमान त्वरण के साथ गिरायी जाती है। 3 सेकण्ड के बाद उसका वेग क्या होगा? -29.4 मी/से

 
Please Share Via ....

Related Posts

6 thoughts on “विज्ञान से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

  1. I’ve been searching for hours on this topic and finally found your post. totosite, I have read your post and I am very impressed. We prefer your opinion and will visit this site frequently to refer to your opinion. When would you like to visit my site?

  2. I’ve been looking for photos and articles on this topic over the past few days due to a school assignment, bitcoincasino and I’m really happy to find a post with the material I was looking for! I bookmark and will come often! Thanks 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published.