20 अगस्त की इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं||

इसके अलावा साल के आठवें महीने का यह 20वां दिन एक दुखद घटना के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है। दरअसल 1995 में 20 अगस्त के दिन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के बीच उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद में आमने सामने की भीषण टक्कर ने भारी तबाही मचाई।

भारत के 9वें प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म आज के दिन यानि 20 अगस्त को 1944 में हुआ था। राजीव गांधी को राजनीति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्हें प्रधानमंत्री के पद का जिम्मा सौंपा गया। प्रधानमंत्री के तौर पर इनका कार्यकाल बहुत छोटा रहा। लेकिन अपने कार्यकाल में इन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया। इसके अलावा साल के आठवें महीने का यह 20वां दिन एक दुखद घटना के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है। दरअसल 1995 में 20 अगस्त के दिन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के बीच उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद में आमने सामने की भीषण टक्कर ने भारी तबाही मचाई। दुर्घटना में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा घायल हुए|

  • भारत के 9वें प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म आज के दिन यानि 20 अगस्त को 1944 में हुआ था
  • 1828 : राम मोहन राय द्वारा स्थापित ब्रह्म समाज का पहला अधिवेशन कलकत्ता में आयोजित किया गया।
  • 1897 : रोनाल्ड रॉस ने कलकत्ता के प्रेसिडेंसी जनरल हॉस्पिटल में काम करने के दौरान मलेरिया के कारक एनोफिलीज मच्छर की पहचान की।
  • 1913 : फ्रांस के एडोल्फ पेगोड पैराशूट के जरिए विमान से उतरने वाले पहले पायलट बने।
  • 1921 : केरल के मालाबार में मोपला विद्रोह की शुरुआत।
  • 1944 : भारत के नौवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म।
  • 1955 : मोरक्को और अल्जीरिया में फ्रांस-विरोधी दंगों में सैकडों लोग मारे गए।
  • 1979 : तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के 23 दिन बाद इस्तीफा दिया।
  • 1988 : पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक का हवाई दुर्घटना में निधन एवं सीनेट के सभापति ग़ुलाम इशहाक ख़ान राष्ट्रपति बने।
  • 1988 : भारत और नेपाल में 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप से एक हजार लोगों की मौत हुई।
  • 1995 : पुरूषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के आमने सामने की टक्कर में 250 से ज्यादा लोगों की मौत।
  • 1991 : उत्तरी यूरोपीय देश इस्तोनिया ने तत्कालीन सोवियत संघ से अलग होने की घोषणा की।
  • 2002 : फ़लस्तीनी छापामार नेता अबू निदाल मृत पाया गया।
Please Share Via ....

Related Posts

3 thoughts on “20 अगस्त की इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं||

Leave a Reply

Your email address will not be published.