यांत्रिकी Part-2 । भौतिक विज्ञान
• पावर (शक्ति) का SI मात्रक ‘वाट’ (watt) किसके समतुल्य है? -किग्रा मी-2 से-3
• भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकार -वही रहेगा
• एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है, इसका कारण है – तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है
• गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया? -न्यूटन
•ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि -ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
• पास्कल इकाई है । -तापमान की
• 1 किग्रा/सेमी2 दाब समतुल्य है -0.1 बार के
• क्यूसेक से क्या मापा जाता है? -जल का बहाव
• किसी पिण्ड का भार -धुवों पर सर्वाधिक होता है
• एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, ___ जब लिफ्ट जा रही हो -त्वरण के साथ नीचे
• कौन-सी ऊँचाई भूस्थिर उपग्रहों की है? -36,000 km
• महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्बन्धित थे? -ग्रीस
• पानी की बूंदों का तैलीय पृष्ठों पर न चिपकने का कारण है – आसंजक बल का अभाव
• तुल्यकारी उपग्रह घूमता है, पृथ्वी के गिर्द -पश्चिम से पूर्व
• पहिये में बॉल-बियरिंग का कार्य है -स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
• यदि लोलक की लम्बाई चार गुनी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय -दोगुना होता है
• पेंडुलम को चन्द्रमा पर ले जाने पर उसकी समयावधि -बढ़ेगी
• एक कण का द्रव्यमान m तथा संवेग p है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी –P2/2m
• एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरन्तर गति करता है? यह अपकेन्द्र बल के प्रभाव से होता है, जो प्राप्त होता है -पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से
• घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा -स्थितिज ऊर्जा
• कक्षा में अंतरिक्षयान में भारहीनता की अनुभूति का कारण है -कक्षा में त्वरण बाहरी गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण के बराबर होता है
• न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल -हमेशा भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर ही लगे होने चाहिए
• “प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।” यह __ है। -न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
• जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है -तृतीय नियम
• दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि -क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
• बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि -दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
• पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है? -1/6
• किसी पिण्ड के द्रव्यमान तथा भार में अन्तर होता है, क्योंकि – द्रव्यमान स्थिर रहता है, जबकि भार परिवर्तनीय होता है
• “किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।’ यह है -न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
• कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश? -ऊर्जा संरक्षण का नियम
• ऑटोमोबाइलों में प्रयुक्त द्रवचालित ब्रेक एक प्रत्यक्ष अनुप्रयोग है -पास्कल के सिद्धान्त
• पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है? -द्रव्यमान
• कोई साइकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह है . -अंदर की ओर झुकता है
• क्रीम सेपरेटर में दूध में से वसा को किस कारण से अलग किया जा सकता है? -अपकेन्द्रीय बल
• सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है -नाभिकीय संलयन द्वारा
• सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है -नाभिकीय संलयन द्वारा
• पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा? -उतना ही रहेगा.
• पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्योंकि -जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
• लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है ।-कैपिलरी क्रिया के कारण
• जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता है, तो पृष्ठ तनाव -घट जाता है
• आर्किमिडीज का नियम किससे सम्बन्धित है? -प्लवन का नियम
• तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्योंकि -तेल का पृष्ठ तनाव जल से कम है
• द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है -पृष्ठ तनाव