1. A, B, C, D और E पाँच नदियाँ हैं, A, B से छोटी है मगर E से लम्बी है । C सबसे लम्बी है । D, B से बहुत छोटी है और A से कुछ लम्बी है, तो सबसे छोटी नदी कौन-सी है ?
  • (A) A
  • (B) B
  • (C) D
  • (D) E
  1. यदि किसी अधिवर्ष में शुक्रवार के तीन दिन के बाद 1 मार्च आता है, तो 22 नवम्बर को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
  • (A) शनिवार
  • (B) बृहस्पतिवार
  • (C) मंगलवार
  • (D) रविवार
  1. यदि किसी वर्ष 5 फरवरी को शुक्रवार है, तो उसी वर्ष 10 अगस्त को कौन-सा दिन होगा ?
  • (A) शुक्रवार
  • (B) बुधवार या मंगलवार
  • (C) सोमवार
  • (D) शनिवार या रविवार
  1. यदि 5 जुलाई, 1996 को बुधवार है, तो इसी तिथि को वर्ष 1980 में कौन-सा दिन था ?
  • (A) बृहस्पतिवार
  • (B) मंगलवार
  • (C) रविवार
  • (D) शुक्रवार
  1. यदि 15 जनवरी, 1993 को सोमवार था, तो बताइए कि 17 अगस्त 2004 को कौन-सा दिन होगा ?
  • (A) शनिवार
  • (B) मंगलवार
  • (C) शुक्रवार
  • (D) बृहस्पतिवार
  1. गत कल से अगले दिन से पहले पहला दिन शनिवार से तीन दिन बाद है, आज कौन-सा दिन है ?
  • (A) रविवार
  • (B) मंगलवार
  • (C) शुक्रवार
  • (D) बुधवार
  1. एक बच्चा 8 अगस्त 1978 को पैदा हुआ उस दिन मंगलवार था वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा ?
  • (A) शनिवार
  • (B) रविवार
  • (C) मंगलवार
  • (D) बृहस्पतिवार
  1. वर्ष के 5 मार्च पर जो दिन होगा वही दिन उसी वर्ष की निम्न में से किस तिथि पर पड़ेगा ?
  • (A) 5 अगस्त
  • (B) 5 दिसम्बर
  • (C) 5 नवम्बर
  • (D) 5 अक्टूबर
  1. यदि किसी वर्ष में, जोकि लीप वर्ष नहीं है, 28 फरवरी को सोमवार है, तो आगामी 2 जनवरी को कौन-सा दिन होगा ?
  • (A) शुक्रवार
  • (B) सोमवार
  • (C) मंगलवार
  • (D) बुधवार
  1. यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ नारंगी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?
  • (A) नारंगी
  • (B) हरा
  • (C) पीला
  • (D) लाल
  1. यदि पुस्तक को घड़ी कहें, घड़ी को बैग, बैग को शब्दकोश और शब्दकोश को खिड़की कहें तो पुस्तकें ले जाने के लिए किसे प्रयुक्त करेंगे ?
  • (A) बैग
  • (B) पुस्तक
  • (C) घड़ी
  • (D) शब्दकोश
  1. यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन, तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा ?
  • (A) पुलिस
  • (B) डॉक्टर
  • (C) शिक्षक
  • (D) वकील
  1. यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवे, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा ?
  • (A) T
  • (B) E
  • (C) M
  • (D) A
  1. एक जन्मदिन पार्टी में, 5 मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। M बाई और है O के और दाई और है P के S बैठा है दाई और T के किन्तु बाई और P के बीच में कौन बैठा है ?
  • (A) M
  • (B) P
  • (C) O
  • (D) S
  1. गीता, सीता से अधिक सुन्दर है लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं है, तो ?
  • (A) सीता, रीता से ज्यादा सुंदर है
  • (B) सीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है
  • (C) गीता, रीता से ज्यादा सुंदर है
  • (D) रीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है
Please Share Via ....
Tejpal Admin

By Admin

Comments are closed.