Reasoning || तर्क शक्ति – भाग – 5

  1. A, B, C, D और E पाँच नदियाँ हैं, A, B से छोटी है मगर E से लम्बी है । C सबसे लम्बी है । D, B से बहुत छोटी है और A से कुछ लम्बी है, तो सबसे छोटी नदी कौन-सी है ?
  • (A) A
  • (B) B
  • (C) D
  • (D) E
  1. यदि किसी अधिवर्ष में शुक्रवार के तीन दिन के बाद 1 मार्च आता है, तो 22 नवम्बर को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
  • (A) शनिवार
  • (B) बृहस्पतिवार
  • (C) मंगलवार
  • (D) रविवार
  1. यदि किसी वर्ष 5 फरवरी को शुक्रवार है, तो उसी वर्ष 10 अगस्त को कौन-सा दिन होगा ?
  • (A) शुक्रवार
  • (B) बुधवार या मंगलवार
  • (C) सोमवार
  • (D) शनिवार या रविवार
  1. यदि 5 जुलाई, 1996 को बुधवार है, तो इसी तिथि को वर्ष 1980 में कौन-सा दिन था ?
  • (A) बृहस्पतिवार
  • (B) मंगलवार
  • (C) रविवार
  • (D) शुक्रवार
  1. यदि 15 जनवरी, 1993 को सोमवार था, तो बताइए कि 17 अगस्त 2004 को कौन-सा दिन होगा ?
  • (A) शनिवार
  • (B) मंगलवार
  • (C) शुक्रवार
  • (D) बृहस्पतिवार
  1. गत कल से अगले दिन से पहले पहला दिन शनिवार से तीन दिन बाद है, आज कौन-सा दिन है ?
  • (A) रविवार
  • (B) मंगलवार
  • (C) शुक्रवार
  • (D) बुधवार
  1. एक बच्चा 8 अगस्त 1978 को पैदा हुआ उस दिन मंगलवार था वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा ?
  • (A) शनिवार
  • (B) रविवार
  • (C) मंगलवार
  • (D) बृहस्पतिवार
  1. वर्ष के 5 मार्च पर जो दिन होगा वही दिन उसी वर्ष की निम्न में से किस तिथि पर पड़ेगा ?
  • (A) 5 अगस्त
  • (B) 5 दिसम्बर
  • (C) 5 नवम्बर
  • (D) 5 अक्टूबर
  1. यदि किसी वर्ष में, जोकि लीप वर्ष नहीं है, 28 फरवरी को सोमवार है, तो आगामी 2 जनवरी को कौन-सा दिन होगा ?
  • (A) शुक्रवार
  • (B) सोमवार
  • (C) मंगलवार
  • (D) बुधवार
  1. यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ नारंगी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?
  • (A) नारंगी
  • (B) हरा
  • (C) पीला
  • (D) लाल
  1. यदि पुस्तक को घड़ी कहें, घड़ी को बैग, बैग को शब्दकोश और शब्दकोश को खिड़की कहें तो पुस्तकें ले जाने के लिए किसे प्रयुक्त करेंगे ?
  • (A) बैग
  • (B) पुस्तक
  • (C) घड़ी
  • (D) शब्दकोश
  1. यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन, तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा ?
  • (A) पुलिस
  • (B) डॉक्टर
  • (C) शिक्षक
  • (D) वकील
  1. यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवे, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा ?
  • (A) T
  • (B) E
  • (C) M
  • (D) A
  1. एक जन्मदिन पार्टी में, 5 मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। M बाई और है O के और दाई और है P के S बैठा है दाई और T के किन्तु बाई और P के बीच में कौन बैठा है ?
  • (A) M
  • (B) P
  • (C) O
  • (D) S
  1. गीता, सीता से अधिक सुन्दर है लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं है, तो ?
  • (A) सीता, रीता से ज्यादा सुंदर है
  • (B) सीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है
  • (C) गीता, रीता से ज्यादा सुंदर है
  • (D) रीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है
Please Share Via ....

Related Posts

5 thoughts on “Reasoning || तर्क शक्ति – भाग – 5

  1. Patients susceptible to venous thrombosis can be identified and risk stratified ivermectin brand name Echocardiography ultrasound scanning is a beam of ultra high frequency sound directed at the heart, and is used to evaluate heart size, function, and valve appearance

  2. For each subject who had undergone mammography before her index date, we identified her most recent procedure and calculated the time elapsed between that procedure and the index date stages of accutane PubMed Google Scholar van de Sandt JJ, Schroeder AC, Eppig JJ

Leave a Reply

Your email address will not be published.