Series और Coding-Decoding की Super Shortcut Tricks (Verbal Reasoning)|| देखे यहाँ पर |

प्रतियोगी  परीक्षाओं में और खास कर SSC, IBPS BANK PO/CLERK में अक्सर ही “Series” और “Coding and Decoding” के सवाल पूछे जाते हैं जो अंग्रेजी Alphabets पर आधारित होते हैं, इन सवालों को हल करने के लिये हम या तो पेपर पर ABCD लिख लेते हैं या फिर कई अन्य विधियों जैसे “EJOTY” का प्रयोग करते हैं पर ये दोनों ही प्रकिया लम्बी हैं और समय लेती हैं इस पोस्ट में आज हम आपको ऐसी विधि बतायेंगे जिससे आप 1 मिनट में ही सारे Alphabets को याद कर लेंगे, और इस पोस्ट के अंत में हम आपसे कुछ सवाल पूछेंगे जैसे – P कौन से नम्बर पर आता है या T कौन से नम्बर पर आता है और आप बिना 1 सेकेंड सोचे इसका जवाब दे पायेंगे वो भी पूरे आत्मविश्वास से , तो चलिये शुरु करते हैं, Reasoning Tricks in Hindi
 
 

सबसे पहले देखिये एक उदाहरण-BADC : XWZY :: QPSR: ?

इसे हल कीजियेगा पर पूरी पोस्ट पढने के बाद

* ये लेख पढते हुए सब कुछ Imagine करते जायें इससे आपको कुछ भी याद रखना नहीं पडेगा

 
A कौन से नम्बर पर आता है–  वैसे ये बताने की जरूरत नहीं है पर फिर भी याद रखने के लिये आप याद कीजिये A-One की cycle या कोई भी चीज जो बहुत अच्छी होती है उसे अक्सर ही A-One कह दिया जाता है
 
 

B कौन से नम्बर पर आता है-  ज़रा गौर कीजिये कि Bi का अर्थ भी 2 होता है, जैसे Bicycle, और Bike दोनों में दो पहिये होते हैं इसीलिये इनका नाम Bi से शुरु होता है

 
C कौन से नम्बर पर आता है– C की ध्वनि पर ध्यान दीजिये , और एक बार मन में बोलिये , “C is Three” आपको हमेशा याद रहेगा कि C कौन से स्थान पर आता है
 

D कौन से नम्बर पर आता है- माचिस की तीलियों से जरा D लिखने का प्रयास कीजिये, देखिये कितनी माचिस की तीलियॉ प्रयुक्त हुईं, 4 ना ? अब आपको याद रहेगा, और Door में भी 4 ही Alphabets हैं ये भी गौर कीजिये

 

 

E कौन से नम्बर पर आता है– इसी प्रकार जब आप E लिखने का प्रयास करेंगे तो आपको 5 माचिस की तीलियों की आवश्यकता होगी, और आप इसे EJOTY से भी याद रख सकते हैं
E J O T Y
5 10 15 20 25
 
 

F कौन से नम्बर पर आता है– नीचे दी गयी दोनो Images को ध्यान से देखिये यहॉं F को Flip करके 6 बनाया गया है, उम्मीद है आप कभी नहीं भूलेंगे F का स्थान कौन सा है

 
 

G कौन से नम्बर पर आता है– यदि आप हिंदी के 7 की आकृति को देखें तो आप पायेंगे कि वो कुछ कुछ G से मिलती जुलती है, अगर आप G की आकृति में थोडा फेर बदल कर दें तो हिंदी का सात बन जायेगा

 

H कौन से नम्बर पर आता है– अब H की बारी आती है, हमें उम्मीद है आप ये चित्र देखने के बाद अच्छे से समझ जायेंगे, कि हम क्या कहना चाहते हैं

I कौन से नम्बर पर आता है– जरा इस 9 को देखिये ऐसा नहीं लगता जैसे I को मोडकर बनाया हो, और कई बार तो हम भी ऐसे ही I लिखा करते हैं

 
 

J कौन से नम्बर पर आता है– J की आकृति बिल्कुल हॉकी स्टिक जैसी होती है यदि हॉकी स्टिक को 1 समझें और यदि इसके पास में एक बाल भी रख दी जाये जो शून्य को प्रदर्शित करे तो ये पूरा 10 हो जायेगा है न?

K कौन से नम्बर पर आता है– इस K को देखिये ये 11 है जिसमें से एक को थोड़ा टेढ़ा तथा एक को थोड़ा तोड़ कर लिखा गया है आपको समझ आ गया होगा कैसे याद रखना है K  को

 

L कौन से नम्बर पर आता है– पहले तो L की ध्वनि पर ध्यान दीजिये अब ये बोलिए “”L is Twelve” और अब इस आकृति को देखिये, इस आकृति में आप नीचे का हिस्सा देखें तो आपको L दिखाई देगा और यदि पूरा देखेंगे तो २ दिखाई देगा , और आप आसानी से याद रख पाएंगे कि L , 12 वें स्थान पर आता है

 
 
 
 
M कौन से नम्बर पर आता है- आप नीचे दिये गये चित्रों को ध्यान से देखिये, यहॉं M को Flip करके 13 बनाया गया है, ध्यान रखियेगा फिर आप नहीं भूलेंगे
 
Nकौन से नम्बर पर आता है– ध्यान दीजिये यहॉं N से 14 बनाया गया है, अब आपको याद रहेगा कि N, 14 नम्बर पर आता है,
 
O कौन से नम्बर पर आता है– EJOTY याद है ना ? O, 15 नम्बर पर आता है, आप N के बाद आने वाला है ऐसे भी याद रख सकते हैं, और N तो 14 है तो O 15 हो जायेगा
 
P कौन से नम्बर पर आता है– इन दोनों Images को देखिये पहली Image में तो जाहिर है P है और दूसरी Image  में P को पलटकर उसे 16 बनाया गया है, ऐसे आप याद रख सकते हैं कि P कौन से स्थान पर आता हैं
 
Q कौन से नम्बर पर आता है– Q की नीचे दी गयी IMAGE को देखिये आपको 7 की आकृति दिखाई देगी, और आपको याद हो जायेगा कि Q ,17 पर आता है
 
R कौन से नम्बर पर आता है–  डिजिटल R को देखिये, यदि थोडा सा बदलाव कर दें तो ये इसी से 8 बन जाता है और ऐसे हम याद रख सकते हैं कि R,  18 नम्बर पर आता है

S कौन से नम्बर पर आता है–   यहॉं देखिये S से 19 बनाया गया है, याद कर लीजिये S , 19 पर आता है

 
 
 
T कौन से नम्बर पर आता है आपको क्रिकेट का T-20 तो याद ही होगा, आप ऐसे आसानी से याद रख सकते हैं कि T कौन से नम्बर पर आता है
 
U कौन से नम्बर पर आता है– वैसे आपको पता है कि U , T के बाद आता है तो उसका स्थान 21 हुआ, और भी अच्छी तरह याद करने के लिये नीचे दी गयी Images को ध्यान से देखिये, जहॉं U को Flip करके 2 बनाया गया है और उसके आगे एक रखकर 21, याद रखियेगा U से 21 कैसे बनाया गया है, आपको हमेशा याद रहेगा

 
 
 

V कौन से नम्बर पर आता है– V की आकृति को यदि आप अपनी उंगलियों से बनायें तो आपको 2 उंगलियों का उपयोग करना पडेगा, यही इशारा है कि V कौन से नम्बर पर आता है, आप याद रख सकते हैं कि V ,22 पर आता है

 
    
W कौन से नम्बर पर आता है–  W को यदि Rotate करें तो 3 जैसी आकृति बनती है, और ऐसे आप याद रख सकते हैं कि W कौन से नम्बर पर आता है
Xकौन से नम्बर पर आता है– X बनाने के लिये 2 Sticks का प्रयोग होता है जो 4 दिशाओं में जाती हैं, जिससे बनता है 24 और आप बडी आसानी से याद रख सकते हैं
 
 
Y कौन से नम्बर पर आता है– आपने हिंदी गिनती का पांच(5) तो देखा ही होगा जो लगभग Y की तरह ही लिखा जाता है, नीचे आकृति में देखिये Y भी है और ५ भी, और आपको याद भी हो जायेगा कि Y , 25 पर आता है
Z कौन से नम्बर पर आता है– Z अंग्रेजी वर्णमाला का अंतिम Alphabet है और आपको तो पता ही है कि अंग्रेजी वर्णमाला में 26 अक्षर होते हैं, तो Z ,26 पर आता हैअब हम आपको बताते हैं कि यदि ये जानना हो कि फलां अक्षर पीछे से कौन से नम्बर पर आता है तो कैसे पता करें
यदि आपको किसी भी Alphabet का ये पता करना हो कि उसका पीछे से कौन सा नम्बर है तो उसके स्थान को 27 में से घटा दीजिये आपको उसका स्थान पता चल जायेगा
जैसे आपको जानना हो कि J पीछे से किस स्थान पर आता है तो क्योंकि J का स्थान 10 है 27 में से 10 घटा दीजिये और आपको 17 प्राप्त होगा जो J का स्थान है Z की ओर से गिनने पर* अब जरा सोचिये J कौन से स्थान पर आता है, या T कौन से स्थान पर आता है, उम्मीद है आपको याद होगा, अगर थोडी दिक्कत हो तो एक बार और पढ लें

यदि यह पोस्ट अच्छी लगे to आगे शेयर करे अपने दोस्तों और अपने whatsapp ग्रुप्स me शेयर करे || धन्यवाद 
Please Share Via ....

Related Posts

5 thoughts on “Series और Coding-Decoding की Super Shortcut Tricks (Verbal Reasoning)|| देखे यहाँ पर |

  1. The FDA recently cleared the AmpliChip CYP450 Test Roche, which analyzes blood derived DNA to detect genetic variations in the activity of cytochrome P450 CYP enzymes CYP2D6 and CYP2C19 and determines the metabolizer status of the patient priligy review

Leave a Reply

Your email address will not be published.