HSSC CET QUICK REVISION – HARYANA GK QUESTION | 2 MINIUTS READING 20 QUESTIONS CLEAR THYORI BASED.

21) यमुनानगर के समीप किस स्थान पर महाभारतकालीन पातालेश्वर महादेव मन्दिर स्थित है?

  • (A) बूड़िया
  • (B) सढौरा
  • (C) रादौर
  • (D) जगाधरी

उत्तर: बूड़िया

22) हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10+2+3 शिक्षा प्रणाली लागू की?

  • (A) 1988-89 में
  • (B) 1980-81 में
  • (C) 1976-77 में
  • (D) 1985-86 में

उत्तर: 1985-86 में 

23) डब्ल्यूएचओ ने अल्जीरिया के साथ किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया ?

  • (A) घाना
  • (B) इराक
  • (C) तुर्की
  • (D) अर्जेंटीना

उत्तर: अर्जेंटीना 

24) हरियाणा के बहादुरगढ नामक कस्बे में निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?

  • (A) जल तरंग
  • (B) डैरंगों पर्यटक स्थल
  • (C) गोरैया पर्यटक स्थल
  • (D) तिलियर पर्यट्क स्थल

उत्तर: गोरैया पर्यटक स्थल 

25) जिला पानीपत में उत्पादित बासमती चावल किस देश में निर्यात किया जाता है?

  • (A) अरेबियन देशों में
  • (B) कनाडा
  • (C) आस्ट्रेलिया
  • (D) उपरोक्त सभी देशों में

उत्तर: उपरोक्त सभी देशों में

26) फव्वारा सिंचाई तकनीक को अपनाने में हरियाणा का भारत में कौन सा स्थान है?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

उत्तर: प्रथम 

28) हरियाणा में विद्युत उपभोक्ताओं की कुल संख्या लगभग कितनी है?

  • (A) 50 लाख
  • (B) 57.52 लाख
  • (C) 60 लाख
  • (D) 70 लाख

उत्तर: 57.52 लाख 

29) हरियाणा सरकार द्वारा शराबबन्दी कानून कब समाप्त किया गया?

  • (A) 1मई, 1997 में
  • (B) 1अप्रैल,1998 में
  • (C) 1फरवरी, 1996 में
  • (D) 1मार्च, 1996 में

उत्तर: 1अप्रैल,1998 में 

30) जगाधरी के किस शासक की सोने की मुद्रा प्राप्त हुई है?

  • (A) कुमारगुप्त
  • (B) पुष्पमित्रशुंग
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) कनिष्क

(C) समुद्रगुप्त

31) आमीन जिला कुरुक्षेत्र से प्राप्त दो स्तम्भ किस काल की कला को दर्शाता है?

  • (A) वर्धनकाल
  • (B) शुंगकाल
  • (C) गुप्तकाल
  • (D) मौर्यकाल

उत्तर: शुंगकाल 

32) हरियाणा राज्य की स्थापना कब हुई?

  • (A) 26 जनवरी, 1966
  • (B) 5 जून, 1966
  • (C) 1 नवम्बर, 1966
  • (D) 10 नवम्बर, 1966

उत्तर: 1 नवम्बर, 1966 

33) 24मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम बताइये ?

  • (A) राव वीरेन्द्र सिंह
  • (B) देवीलाल
  • (C) बंसीलाल
  • (D) चौधरी भजनलाल

उत्तर: राव वीरेन्द्र सिंह 

34) हरियाणा में वर्तमान समय में कुल कितनी तहसीलें हैं?

  • (A) 58
  • (B) 85
  • (C) 75
  • (D) 93

उत्तर: 93 

35) सम्पूर्ण हरियाणा में आबाद गाँव कितने हैं?

  • (A) 4,390
  • (B) 6,754
  • (C) 5,845
  • (D) 4,950

उत्तर: 6,754 

36) राज्य में औषधि वृक्षों को रोपण हेतु ‘वनस्पति वन योजना’ कब लागू की गई?

  • (A) 1 नवम्बर, 2003
  • (B) 1 जून, 2005
  • (C) 1 सितम्बर, 2005
  • (D) 1 नवम्बर, 2002

उत्तर: 1 नवम्बर, 2003

37) हरियाणा के रेतीले भाग में सिंचाई का साधन क्या है?

  • (A) नलकूप की सहायता से फौव्वारों द्वारा
  • (B) वर्षा द्वारा
  • (C) कुओं द्वारा
  • (D) नहरों द्वारा

उत्तर: नलकूप की सहायता से फौव्वारों द्वारा

38) प्रदेश का थानेश्वर नामक नगर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी था ?

  • (A) हर्षवर्धन
  • (B) कनिष्क
  • (C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
  • (D) अशोक

उत्तर: हर्षवर्धन 

39) सन् 1809-10 में समस्त हरियाणा किसके अधिकार में था ?

  • (A) मराठों के
  • (B) अंग्रेजों के
  • (C) मुगलों के
  • (D) सतनामियों के

उत्तर: अंग्रेजों के 

40) गुरग्राम-फरुखनगर मार्ग पर हरियाणा का कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है ?

  • (A) ऑसिस
  • (B) डबबिच
  • (C) सुल्तानपुर पक्षी विहार
  • (D) राइड रोबिन

उत्तर: सुल्तानपुर पक्षी विहार

Please Share Via ....

Related Posts