15 अगस्त का दिन हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मन में देश प्रेम की भावना जागृत होती है, हम इस दिन देश को आजाद कराने वाले शहीदों को सम्मान के साथ स्मरण करते हैं। इन देशभक्तों की वजह से हमारा देश स्वतंत्र हुआ। 1857 की क्रांति के महानायक अमर बलिदानी देश की क्रांति के पुरोधा मंगल पांडे का नाम सर्वप्रथम लिया जाता है। भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, फांसी के फंदे पर सबसे पहले लटका दिए गए। बात तब की है जब अंग्रेज हमारे देश के शासक थे|
हुगली नदी के किनारे बैरकपुर नगर में अंग्रेजी सेना की छावनी थी। मंगल पांडे वही सिपाही के रूप में भर्ती हुए थे। वह बहुत शांत और गंभीर स्वभाव वाले मृदुभाषी सिपाही थे। 1857 की ऐतिहासिक क्रांति के नायक शहीद मंगल पांडे का नाम भले ही कोई माने या न माने, लेकिन उनका नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उन्होंने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध संग्राम में अपनी प्रथम गोली दाग कर और अपना पहला बलिदान देकर महान क्रांति का श्रीगणेश, किया था।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के ग्राम नगवा में पंडित दिवाकर पांडे के पुत्र मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 को हुआ। 22 वर्ष की उम्र में 10 मई 1949 को ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में सिपाही के रूप में भर्ती हुए तो उनकी तैनाती 34 इन्फेंट्री रेजीमेंट बैरकपुर में की गई। वे काफी स्वस्थ और गठीले शरीर के थे। अपनी बहादुरी, साहस एवं गंभीरता के लिए वे प्रसिद्ध थे। इनकी लंबाई 8 फुट ढाई इंच थी। महान लेखक श्री अमृतलाल नागर की किताब गदर के फूल में उनके शरीर की बनावट, लंबाई, ताकत और शक्ति के बारे में वर्णित है।
वे सेना में एक अच्छे सैनिक के रूप में जाने जाते थे। अंग्रेजी लेखक डब्लू एच फ्री सेट ने अपनी पुस्तक द टेल ऑफ द ग्रेट म्यूनिट 1901 में लिखा है कि मंगल पांडे में एक अच्छे सैनिक के गुण मौजूद थे। उनकी माता पूज्य अभय रानी ने अपने अभय पुत्र का नाम देवसेना नायक मंगल के नाम पर मंगल दिया।
29 मार्च 1857 रविवार का दिन था। इन्फेंट्री रेजीमेंट बैरकपुर सेना के क्षेत्र में यह खबर फैल गई की भारत में यूरोपियन सेना आ गई है। कंटोनमेंट पूरी तरह से गोरी सेना से भर जाएगा और भारतीय सैनिकों को दंडित कर सेना से बाहर कर दिया जाएगा। बंगाल नेटिव इन्फेंट्री पांचवी कंपनी के सिपाही नंबर 1446 मंगल पांडे को जैसे ही समाचार मिला कि अंग्रेज आ गए हैं सिपाहियों की जात समाप्त होने वाली है, वे अपनी बंदूक लेकर बैरक से बाहर निकले और क्वार्टर गार्ड के सामने अपनी स्थिति संभाली।
उन्होंने अपने साथियों से भी साथ आने को कहा मंगल पांडे ने अंग्रेजी सत्ता को ललकारते हुए कहा कि हम कोल्हू के बैल नहीं है जो चाहे हमें जिस तरह जोत ले और ना ही हम काबुल के कबूतर हैं जो हमें जैसा चाहे सब्जी बना कर निकल जाए। हम स्वाभिमानी भारतीय वीर हैं। अंग्रेज हमारी भारतीय स्वाधीनता को छीन कर हमारा धर्म नष्ट करने पर तुले हैं। हम इसे कदापि सहन नहीं कर सकते हैं। भारत के वीर साथियों धूर्त अंग्रेज आप पर हावी हैं, हमें चर्बी के कारतूस देकर अपवित्र करना चाहते हैं, ताकि हमें आसानी से ईसाई बनाया जा सके।
मंगल पांडे का रौद्र रूप देखकर 34वीं रेजीमेंट के अफसरों के पसीने छूट गए। उन्होंने एक सिपाही एड्वेंट टेंट के आवास पर भेज कर लेफ्टिनेंट बाग को इस बात की जानकारी दी। लेफ्टिनेंट बाग तत्काल अपनी तलवार और पिस्तौल लेकर घोड़े पर सवार होकर क्वार्टर गार्ड के सामने आ पहुंचा।
29 मार्च 1857 को जिन अंग्रेजों ने मुगलों पेशवा राजपूतों सिखों को प्लासी के युद्ध में परास्त किया, 1757 से 1857 तक इस देश को लूटा, अंग्रेजों पर 100 बरस के बाद इस महान वीर सपूत ने गोली मारकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी, लेफ्टिनेंट बाग, अंग्रेज सर जेंट मेजर, पीयूशअन को गोली से मार कर सत्ता संग्राम की घोषणा कर दी।
मंगल पांडेय ने कहा कि स्वदेश व स्वयं की रक्षा हेतु प्राणों की आहुति देना मैं अपना नैतिक कर्तव्य मानता हूं। जियो भी शान से, मरो भी शान से, अरे देश के निर्लज्ज जो तुम्हें शर्म आनी चाहिए, मुट्ठी भर अंग्रेज गोरे तुम पर हुकूमत कर रहे हैं, मेरा साथ दो बंदूक उठा लो, इन्हें मार दो कोई भी जिंदा बचकर ना भागने पाए, मूर्खों, हम औरतें, बच्चे हंसाएंगे। गुलामी में जीने की अपेक्षा हंसते-हंसते देश के लिए बलिदान होना श्रेयस्कर है। तुम अपना खून दो, खून की होली खेलो, राष्ट्रहित सर्वोपरि है, यह फिरंगी जाएंगे, देश आजाद होगा।
हमें आजादी मिलेगी, मुझे पूरा विश्वास है, भले ही देश की आजादी के लिए 100 बरस लगे, मैं बड़ा भाग्यशाली हूं कि भारत माता की सेवा में मुझे अपने प्राणों की आहुति देने का अवसर सर्वप्रथम कुछ ही समय पश्चात होने जा रहा है। मैं भारत माता से प्रार्थना करता हूं कि मेरा जन्म भारत में ही हो, मैं सौ जन्म तक राष्ट्र के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर बलिदान हूं, यही मेरी अंतिम इच्छा है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि यह मक्कार फिरंगी, झूठे, दगाबाज एक मंगल को फांसी पर चढ़ा कर स्वतंत्रा संग्राम रोकना चाहते हैं, अब यह रुकने वाला नहीं है। आज के बाद पूरे भारत में लाखों मंगल पांडेय तैयार हो जाएंगे और देश की आजादी के लिए बलिदान हो जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है देश की रक्षा आजादी के लिए हिंसा करना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है।
मंगल पांडे स्टोरी आप इन इंडियन रिवॉल्यूशनरी 5 अप्रैल 1857 को कोर्ट मार्शल में चल रही बहस के दौरान तत्कालीन अंग्रेजी न्यायाधीश के समक्ष यह विचार व्यक्त किए जहां यह घटना घटी वहां 20 व्यक्तियों का तोपखाना दल भी कार्य पर था। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य सिपाही भी सादी वर्दी में लाइन में आ गए, लेकिन शेख पलटू को छोड़कर घायल बाग की सहायता करने के लिए कोई भी आगे नहीं बढ़ा, बल्कि वहां उपस्थित सिपाहियों ने घायल अंग्रेज अफसर को अपनी बंदूक की बट से मारा और जमीन पर गिरा दिया, जब शेख पलटू ने मंगल पांडे को गिरफ्तार करने को कहा तो अन्य सिपाहियों ने उसे गालियां दीं।
इसी बीच कर्नल एमजी व्हीलर को इस घटना की जानकारी मिली तो वह मंगल पांडे का सामना करने क्वार्टर गार्ड जा पहुंचा, किंतु जब उसे पता चला कि मंगल पांडे को पकड़ने के प्रयास में दो अंग्रेज गोली से मारे जा चुके हैं, मंगल पांडे की तो वह मंगल पांडे का रौद्र रूप देखकर सहम गया। उसकी आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं हुई और वह मंगल पांडे से भयभीत होकर वहां से भाग गया। गोली से घायल मेजर ने यह समाचार सेना के जनरल हेयर से को दिया तो सेना में ही सेवारत अपने दो पुत्रों को साथ लेकर मैदान की ओर चल पड़ा। इसी बीच डिवीजन स्टाफ मेजर रास भी अपने एक लड़के के साथ परेड मैदान में जा पहुंचा। तब तक वहां सिपाहियों की काफी भीड़ इकट्ठी हो चुकी थी, किंतु किसी भी सिपाही ने मंगल पाडे का साथ नहीं दिया।
इसके बावजूद भी वह वीर अपनी आन मान मर्यादा के लिए लड़ता रहा। जब मंगल पांडे ने देखा वह घिर चुका है तो उसने अपनी बंदूक की नाल सीने पर रखकर पैर से घोड़ा दबा दिया और गोली से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। उनके शरीर से खून की धारा बहने लगी। घाव हल्का होने के कारण बच गए और गिरफ्तार कर लिए गए। 5 अप्रैल 1857 को बैरकपुर में ही 34 रेजीमेंट के मेश हाउस में उन पर विशेष अदालत मे दिन के 11:00 बजे मुकदमा चलाया गया जो 3 दिन तक चला। तीसरे दिन 7 अप्रैल को प्रेसिडेंसी डिवीजन के कमांडिंग अफसर मेजर जनरल पीहर के हस्ताक्षर से सिपाही नंबर 1446 मंगल पांडे को दोषी मानते हुए फांसी की सजा का हुकुम दिया।
इस आदेश में उन्हें सेना के सारे सिपाहियों की उपस्थिति में परेड मैदान पर खुले आम फांसी पर लटकाए जाने का आदेश दिया गया, ताकि अन्य कोई सिपाही फिर विद्रोह का सामना न कर सके। यह उल्लेख करना अनिवार्य है कि मंगल पांडे को फांसी देने का निर्णय अदालत में सुनवाई से पूर्व भी कर लिया जा चुका था। जांच कार्यवाही मात्र दिखावा थी, ताकि जनता का विश्वास बना रहे। महत्वपूर्ण तथ्य है कि उन्हें फांसी देने के लिए कोई जल्लाद तैयार नहीं हुआ। कोलकाता से जल्लाद बुलाए गए।
8 अप्रैल 1857 को अशुभ दिन प्रातः 5:30 विशेष रक्षकों के साथ मंगल पांडे को मात्र 26 वर्ष 2 माह 9 दिन की अल्प आयु में ही अंग्रेजी सत्ता ने अपनी क्रूरता का शिकार बना कर जवानों के सामने परेड मैदान बैरकपुर में फांसी पर लटका दिया। इस प्रकार मंगल पांडे ने अपने प्राणों की आहुति दी।
इससे उस समय अंग्रेजों की ताकत को चुनौती दी, उनके साहस ने क्रांति की चिंगारी जलाई, जो हमें आजादी के रूप में मशाल बनकर रास्ता दिखाती रही। उस समय आजादी आंदोलन के सक्रिय भागीदारी करने वाले सिपाहियों को पांडे कहकर संबोधित किया जाने लगा स्वधर्म स्वराज्य एवं स्वाभिमान के लिए जिस सता के बीज का रोपण किया था, वह आज सशक्त बट वृक्ष बन कर आजाद भारत के रूप में दुनिया के सामने खड़ा है फांसी के फंदे को गले में डालते समय उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। उदासी का कोई चिन्ह नहीं था, वह झूमता हुआ फांसी के फंदे पर चढ़ा चेहरे पर देशभक्ति की भावना चमक रही थी उनकी निगाहें कह रही थी अंग्रेज तुम बहुत दिन तक हमारे देश में राज्य नहीं कर सकते।
1 दिन अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा। भारत के महान क्रांतिकारियों ने मंगल पांडे को अपना आदर्श माना। क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह ने 8 अप्रैल 1929 को मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर असेंबली में बम फेंककर देश के क्रांतिकारियों की ताकत का परिचय कराया, मां लक्ष्मीबाई ने, बहादुर शाह जफर ने, मंगल पांडे को आजादी की पहली गोली माना। क्रांतिकारी की स्मृति में राजधानी दिल्ली में मंगल पांडे के नाम पर मार्गों का नाम रखा गया। लक्ष्मी नगर से मदर डेयरी तक मंगल पांडे मार्ग उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रत्येक गांव में युवक मंगल दल, महिला मंगल दल गठित किए गए। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के युवक मंगल दल 30,000 तथा महिला मंगल दल 15,000 है।
देश के एकमात्र ऐसे क्रांतिकारी है जिन के नाम पर भारत के प्रत्येक गांव में युवक मंगल दल थे, महिला मंगल दल थे, लेकिन राजनीतिक देश के कारण केवल उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल में युवक मंगल दल कार्यरत है और इस विभाग के मंत्री सचिव, अधिकारी है। करोड़ों का बजट है कागज पर ही सही युवक मंगल दल गांव में कार्यरत है। महिला मंगल दल भी कार्यरत है। तत्कालीन संयुक्त प्रांत के प्रधानमंत्री गोविंद बल्लभ पंत जी ने सरकारी आदेश देकर प्रत्येक गांव में युवक मंगल दल गठित करने के आदेश दिए थे।
युवक मंगल दल के माध्यम से ही तीन दशक पहले सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार होता था, खेल वृक्षारोपण जल संरक्षण नशा उन्मूलन जैसे कार्यक्रम गांव में श्रमदान के माध्यम से चलाए जाते थे। उत्तर प्रदेश में 75 जिला युवा कल्याण अधिकारी, तथा 794 क्षेत्रीय ब्लॉक युवक कल्याण अधिकारी का है।
चित्रकूट धाम मंडल के जिलों में करीब 1000 युवक मंगल दल कार्यरत है, आजमगढ़ में 949 युवक मंगल दल तथा 497 महिला मंगल दल का है। मंगल पांडे के नाम पर बने इस विभाग में करीब सामाजिक गतिविधियों के लिए युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत पीआरडी प्रांतीय रक्षा दल के 30000 से अधिक जवान विभिन्न जगह पर अपनी सेवाएं देते हैं। पुलिस के साथ लेकिन शायद किसी को नहीं मालूम कि देश के क्रांतिकारी मंगल पांडे की याद में इस विभाग की स्थापना हुई थी।
युवक मंगल दल में जो भी सदस्य होते हैं। उनकी उम्र 13 से 40 वर्ष होती है। रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 20 रुपये लगता है। युवक मंगल दल में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक मंत्री सहित कुल 20 सदस्य होते हैं। महान क्रांतिकारी मंगल पांडे के नाम पर भारत सरकार ने डाक टिकट भी जारी किया है।
मंगल पांडे के नाम पर देश में कई महाविद्यालय खोले गए। 10 मई 1984 को याद में डाक टिकट जारी हुआ तथा पुनः 1988 में 6 क्रांतिकारियों का एक साथ टिकट जारी हुआ। मेरे पास लिखने के लिए बहुत कुछ है। मैं उत्तर प्रदेश के उन मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में भारत सरकार के नेहरू युवा दल के सामने युवक मंगल दल को बचाए रखा है। देश के अन्य कोई राज्य नहीं बना सके ना बचा सके युवक मंगल दल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने फिर से युवक मंगल दल को खड़ा करने की योजना बनाई है यह बड़ा कदम है हम उसका स्वागत करते हैं, सरकार को धन्यवाद देते हैं।
गलत लगे तो माफ कर दे। अमर शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे का 8 अप्रैल को बलिदान दिवस है, इसी दिन 1857 को प्रातः 5:00 फांसी हुई थी। मैं उनको अपनी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि देता हूं, नमन करता हूं, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, कि वे हम सब को आशीर्वाद प्रदान करें देश की रक्षा करें वंदे मातरम।