प्रदेश में ग्रुप-डी के 22 हजार पदों पर भर्तियों के लिए शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) विभागों के अनुसार 15 दिन में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। इसके बाद ग्रुप-डी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) फरवरी में कराया जाएगा। यह परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ही कराएगी, जिसमें 10.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह बात एचएसएससी चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने भास्कर को बताई है। उनका कहना है कि परीक्षा दो दिन में सुबह-शाम की शिफ्ट में कराई जाएगी। एक दिन रिजर्व डे के रूप में भी रखा जाएगा, ताकि कहीं गड़बड़ या अन्य दिक्कतें आने पर उस दिन परीक्षा ली जा सके। आयोग के पास 1200 से अधिक परीक्षा केंद्रों का डेटा है, उसी के अनुसार केंद्र बनाए जाएंगे। जो परीक्षा केंद्र पिछली परीक्षा में पैमानों पर खरे नहीं उतरे थे, उन्हें बदला जा सकता है।

95 अंक की ही होगी परीक्षा, 25 फीसदी सवाल हरियाणा से संबंधित होंगे||

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि ग्रुप-डी की परीक्षा भी ग्रुप-सी की तरह ही 95 अंक की होगी। इसमें 25 फीसदी सवाल हरियाणा से संबंधित होंगे। फिलहाल ग्रुप-डी के करीब 22 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन पदों को भरने के लिए ही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लिया जा रहा है। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया साल 2023 में शुरू हो जाएगी। संभावना है कि साल 2023 के आखिरी तक भर्ती की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

Please Share Via ....

Related Posts