भूगोल प्रश्नोतरी || भाग -1

Q1. निम्न नगरों में से कौन सा कर्क रेखा के निकटतम है?
(a) कोलकाता
(b) दिल्ली
(d) नागपुर


Q2. भारत के निम्नलिखित नगरों में से कौन कर्क रेखा के सबसे नजदीक हैं?
(a) इम्फाल
(b) अगरतला
(c) रायपुर
(d) आइजोल

Q3. भारत विस्तृत है
(a) 37° 1753″ उत्तर तथा 8° 4′ 28″ दक्षिण के बीच

(b) 37° 1735″ उत्तर तथा 8°6’28 दक्षिण के बीच

(c) 37° 17′ 53″ उत्तर तथा 8° 28° उत्तर के बीच

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. भारत अवस्थित (Located) है
(a) अक्षांश 84′ उ. से 37°6′ द. तथा देशांतर 68 7′ पू. से 97°25′ प. के मध्य
(b) अक्षांश 84 द. से 37 6 उ. तथा देशांतर 68 7 प. से 97°25′ पू. के मध्य

(c) अक्षांश 894′ उ. से 37°6′ उ. तथा देशांतर 68 7′ पू. से 97°25′ पू. के मध्य
(d) अक्षांश 8 4 द. से 37°6′ द. तथा देशांतर 687 प. से 97°25 प. के मध्य


Q5. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही नहीं
(a) भारत का अक्षांशीय विस्तार 84 उ. से 37°6’उ

(b) भारत का कुल क्षेत्रफल 3.28 मिलियन वर्ग किलोमीटर

(c) भारत का रेखांशीय विस्तार 687 पू.-97°25 पू.

(d) भारत में राज्यों की संख्या 26

Q6. कर्क रेखा गुजरती है
(a) त्रिपुरा से
(b) मध्य प्रदेश से
(c) मिजोरम से
(d) इन सभी से

Q7. कौन सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को बराबर भागों में विभाजित करता है?
(a) 33° 30′ उत्तर
(b) 23°30′ दक्षिण
(c ) 0 °
(d) 23° 30′ उत्तर

Q8. कितने भारतीय प्रदेशों से होकर (Tropic of Cancer) गुजरती है ?
(a) 8
(b) 6

(c) 7
(d) 9

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय रेखा के उत्तर में स्थित है?
(a) मणिपुर
(b) झारखण्ड
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा

Q10. निम्नांकित नगरों में कर्क रेखा से पर स्थित है ?

(a) गाँधीनगर
(b) अगरतला
(c) जबलपुर

(d)उज्जैन

Q11. निम्नलिखित देशांतरों में कौन सा “प्रामाणिक मध्यान्ह रेखा’ कहलाता है?
(a) 85°30′ पूर्वी
(b) 87°30 पूर्वी
(c) 84 °30′ पूर्वी
(d) 82°30 पूर्वी

Q12. निम्नलिखित में से किस द्वीप युग्म को टेन डिग्री  चैनल अलग करता है ?
(a) दक्षिणी अंडमान तथा लिटिल अंडमान
(b) लक्षद्वीप एवं मिनिकोय
(c) अंडमान तथा निकोबार
(d) पंबन तथा मन्नार

14. निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन सा एक ‘दस अंश जलमार्ग’ (Ten Degree Channel) द्वारा आपस में पृथक् किया जाता है ?
(a) निकोबार एवं सुमात्रा

(b) अंडमान एवं निकोबार

(c) मालदीव एवं लक्षद्वीप
(d) सुमात्रा एवं जावा

Q15. 80° पूर्वी देशान्तर और कर्क रेखा का मिलन बिन्दु
(a) महाराष्ट्र में
(b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) मध्य प्रदेश में


Please Share Via ....

Related Posts