President of India From 1950 to 2022: 1950 से 2022 तक के भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची

भारत के राष्ट्रपति – महत्वपूर्ण बिन्दु –

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद हैं वे भारत के 14वें राष्ट्रपति हैं|

 

भारत में राष्ट्रपति का पद सबसे प्रतिष्ठित पद माना जाता है. भारत में राष्ट्रपति पद की गरिमा का इसी बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत का राष्ट्रपति भारतीय राज्य का प्रमुख होता है और भारत का प्रथम नागरिक होता है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52 में उल्लेख है कि भारत में एक राष्ट्रपति होगा. कोई भी देशीय नागरिक राष्ट्रपति बन सकता है. भारत का राष्ट्रपति भारत की संसद का एक अभिन्न अंग है, भारतीय संघ की सभी कार्यकारी शक्तियाँ राष्ट्रपति के पास होतीं हैं. भारत के राष्ट्रपति के पास न्यायिक शक्तियों, कार्यकारी शक्तियों और विधायी शक्तियों की एक विस्तृत श्रृंखला होती है. संविधान का अनुच्छेद 123 स्पष्ट रूप से राष्ट्रपति को अध्यादेश बनाने की शक्तियां प्रदान करता है. भारत संघ के प्रथम अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद थे|

 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को राष्ट्रपति और राष्ट्रपति से संबंधित सभी संवैधानिक प्रावधानों का गहन ज्ञान होना चाहिए. आज के इस आर्टिकल में हम साल 1950 से साल 2022 तक के भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची पर चर्चा करेंगे|

 

साल 1950 से साल 2022 तक भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची –

आज़ादी के बाद से भारतीय राज्य के विधिवत प्रमुख के रूप में आज तक, हमारे पास 14 राष्ट्रपति हुए हैं. हमें इस बात को अच्छी तरह से ध्यान में रखना चाहिए कि यूनाइटेड किंगडम के विपरीत, भारत में राष्ट्रपति पद वंशानुगत नहीं है. 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाने के बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद को भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था. राम नाथ कोविंद 25 जुलाई2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति बने और वर्तमान में भी वे भारत के राष्ट्रपति हैं.
भारत के राष्ट्रपतियों की सूची – आवश्यक शर्तें –
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 58 बताता है कि राष्ट्रपति के पद के चुनाव के लिए कोई उम्मीदवार तभी पात्र हो सकता है जब वह निम्नलिखित शर्तों को पूरा करता हो. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए पात्र होने की, कुछ प्रमुख शर्तें निम्नलिखित हैं –

  • राष्ट्रपति को भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • राष्ट्रपति की आयु 35 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • राष्ट्रपति को लोकसभा के सदस्य के रूप में चुनाव के लिए योग्य होना चाहिए.
  • भारत के राष्ट्रपति के पास राज्य सरकार, संघ और अन्य स्थानीय प्राधिकरणों के अधीन लाभ का कोई पद नहीं होना चाहिए.
     

राष्ट्रपति का चुनाव और निर्वाचक मंडल –

राष्ट्रपति सरकार की संसदीय प्रणाली का संवैधानिक प्रमुख होता है. वह नाममात्र का मुखिया होता है जबकि वास्तविक शक्ति मंत्रिपरिषद के पास होती है जिसके शीर्ष पर प्रधान मंत्री होते हैं.
राष्ट्रपति का चुनाव निम्नलिखित निर्वाचक मंडल के द्वारा किया जाता है –

  • संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
  • राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
  • दिल्ली और पुडुचेरी की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य (70वें संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा जोड़ा गया)
 
भारत में राष्ट्रपति के कुछ प्रमुख विषय वस्तु –

भारत में एक राष्ट्रपति पांच साल के लिए चुना जाता है, लेकिन वह कितनी भी बार सेवा कर सकता है और फिर से चुनाव के लिए पात्र हो सकता है. राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में मृत्यु, इस्तीफे, महाभियोग या अन्य स्थितियों के कारण उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकता है. परन्तु यदि उपराष्ट्रपति का पद भी रिक्त होता है तो भारत के मुख्य न्यायाधीश भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकते हैं.
 
संविधान के उल्लंघन की स्थिति में राष्ट्रपति को पद से हटाया जा सकता है. यह महाभियोग संसद के किसी भी सदन में पेश किया जा सकता है. इसे सदन के 1/10 भाग की स्वीकृति या सहमति की आवश्यकता होती है और इसे तभी स्थानांतरित किया जा सकता है जब सदन का अध्यक्ष इससे सहमत हो|
 

1950 से 2022 तक के भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची –

क्रम संख्या
नाम
बनने की तिथि
पद मुक्त होने की तिथि
1.
डॉ राजेन्द्र प्रसाद
26 जनवरी 1950 
13 मई 1962 
2.
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
13 मई 1962 
13 मई 1967
3.
डॉ ज़ाकिर हुसैन
13 मई 1967  
3 मई 1969  
4.
वराहगिरि वेंकट गिरि 
3 मई 1969  
20 जुलाई 1969
5.
मोहम्मद हिदायतुल्लाह
20 जुलाई 1969
24 अगस्त 1969
6.
वराहगिरि वेंकट गिरि
24 अगस्त 1969
24 अगस्त 1974
7.
फखरुद्दीन अली अहमद
24 अगस्त 1974
11 फरवरी 1977
8.
दासप्पा दानप्पा जट्टी
11 फरवरी 1977
25 जुलाई 1977
9.
नीलम संजीव रेड्डी
25 जुलाई 1977
25 जुलाई 1982
10.
ज्ञानी जैल सिंह
25 जुलाई 1982
25 जुलाई 1987
11.
रामास्वामी वेंकटरमण
25 जुलाई 1987
25 जुलाई 1992
12.
शंकर दयाल शर्मा
25 जुलाई 1992
25 जुलाई 1997
13.
कोचेरिल रामन नारायणन
25 जुलाई 1997
25 जुलाई 2002
14.
डॉ एपीजे अब्दुल कलम
25 जुलाई 2002
25 जुलाई 2007
15.
प्रतिभा पाटिल
25 जुलाई 2007
25 जुलाई 2012
16.
प्रणव मुखर्जी
25 जुलाई 2012
25 जुलाई 2017
17.
श्री राम नाथ कोविंद
25 जुलाई 2017 से
अब तक
Please Share Via ....

Related Posts