भूगोल प्रश्नोतरी || भाग -2 » समर्पण एजुकेशन

Q16. भारतीय मानक समय (IST) निम्नलिखित स्थानों में से किसके समीप से लिया जाता है
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद (नैनी)
(c) मेरठ
(d) मुजफ्फरनगर

Q17. भारतीय मानक समय की देशान्तर रेखा (82°30) किस नगर से होकर गुजरती है?
(a) दिल्ली
(b) नागपुर
(c) पटना
(d) इलाहाबाद

Q18. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थान भारतीय मानक समय याम्योत्तर के सबसे नजदीक स्थित है ?
(a) फैजाबाद
(b) बिलासपुर
(c) मिर्जापुर
(d) कोराटपुर

Q19. भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है।
(a) छत्तीसगढ़ से
(b) आन्ध्र प्रदेश से
(c) महाराष्ट्र से
(d) उत्तर प्रदेश से

Q20. यदि भारत मानक समय याम्योत्तर पर मध्यान्ह है तो 120° पूर्वी देशान्तर पर स्थानीय समय क्या होगा ?
(a) 14.30
(b) 09.30
(c) 17.30

(d) 20.00

Q21. यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) पर होता है, तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा ?
(a) लगभग 6.00 प्रातः
(b) लगभग 5.30 प्रातः
(c) लगभग 7.00 प्रातः
(d) लगभग 7.30 प्रातः

Q22. नाइन डिग्री चैनल अविस्थत है
(a) अमीनदीवी तथा करवत्ती के बीच

(b) कवरती तथा मिनीकोय के बीच
(c) कारनिकोबार तथा ग्रेट निकोबार के बीच

(d) अंडमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच


Q23. निम्नलिखित में से कौन मालदीव के साथ भारत की समुद्री सीमा बनाता है।
(a) कोको चैनेल
(b) ग्रेट चैनेल
(c) आठ डिग्री चैनेल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q24. पटना का स्थानीय समय

(a) वही है जो भारतीय मानक समय है।

(b) भारतीय मानक समय से आगे है

(c) भारतीय मानक समय से पीछे है
(d) भारतीय मानक समय से सम्बन्धित नहीं हैं.

Q25. भारतीय प्रामाणिक समय (I.S.T.) एवं ग्रीनविच माध्य समय (G.M.T.) में अन्तर पाया जाता है
(a) 5:30  घंटे
(b) 4:30 घंटे
(c) 5 घंटे
(d) 4 घंटे
Q26. भारत का सदरस्थ दक्षिणी बिन्दु है
(a) रामेश्वरम

(b) कन्याकुमारी

(c) इंदिरा पॉइंट

 (d) पॉइंट कालिमोर


Q33. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश निम्नलिखित में से किस एक से भी होकर गुजरता है?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर

Q34. भारत का दक्षिणी अन्तिम बिन्दु कौनसा है ?
(a) गोआ
(b) कन्याकुमारी
(c) इन्दिरा पॉइण्ट
(d) रामेश्वरम्

Q35. भारत का सुदूर दक्षिण में ‘इंदिरा प्वाइंट’ निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?
(a) छोटा निकोबार
(b) तमिलनाडु
(c) बड़ा निकोबार
(d) कार निकोबार द्वीप

Q36. रैडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है –
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा के बीच
(b) उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच

(c) भारत एवं पाकिस्तान के बीच
(d) भारत एवं चीन के बीच


Please Share Via ....
Tejpal Admin

By Admin

Comments are closed.