हड़प्पा सभ्यता | प्रश्नोतरी भाग 3

  1. हड़प्पा सभ्यता का प्रचलित नाम है
    (a) सिंधु सभ्यता

(b) लोथल सभ्यता
(c) सिन्धु घाटी की सभ्यता
(d) मोहनजोदड़ो की सभ्यता

32 स्थलों के उत्खनन से प्राप्त मुहरों पर निम्नलिखित में से किस पशु का सर्वाधिक उत्कीर्णन हुआ है?
(a) शेर
(b) घोडा

(c) बैल

(d) हाथी

33. सिंधु घाटी सभ्यता जानी जाती है.

(a) अपने नगर नियोजन के लिए
(b) मोहनजोदड़ो एवं हड़प्पा के लिए
(c) अपने कृषि संबंधी कार्यों के लिए

(d) अपने उद्योगों के लिए

34. सिंधु सभ्यता का कौन सा स्थान भारत में स्थित है ?
(a)हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो
(c)लोथल

(d) इनमें से कोई नहीं

35. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर  था
(a) हड़प्पा
(b) पंजाब

(c) मोहनजोदड़ो
(d) सिंध

36. भारत में चाँदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साम्य मिलते हैं
(a) हड़प्पा संस्कृति में
(b) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति

(c) वैदिक संहिताओं में
(d) चाँदी के आहत मुद्राओं में

37. सिंधु सभ्यता के बारे में कौन सा कथन असत्य है?
(a) नगरों में नालियों की सुदृढ व्यवस्था थी

(b) व्यापार और वाणिज्य उन्नत दशा में था
(c) मातृदेवी की उपासना की जाती थी
(d), लोग लोहे से परिचित थे

38.

 


  1. मांडा किस नदी के किनारे स्थित था ?

    (a) चेनाव

(b) सतलज

(c) रावी

(d) सिन्धु

40. हड़प्पाकालीन स्थल रोपड़ / पंजाब किस नदी के किनारे स्थित था ?

(a) चेनाब
(b) सतलज

(c) सिन्धु
(d) रावी



  1. हड़प्पा में एक उन्नत जल प्रबंधन प्रणाली का पता चलता है

    (a) धौलावीरा में
    (b) लोथल में
    (c) कालीबंगन में
    (d) आलमगीरपुर में
    (d) रावी


    42 हड़प्पा के मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?

(a) लाल

(b) नीता हरा
(c) पांडू
(d) नीला

43. सिन्धु सभ्यता निम्नलिखित में से किस युग में पड़ता है?

(a) ऐतिहासिक काल (Historical Period)
(b) प्रागैतिहासिक काल (Pre-Historical Period)

(c) उत्तर प्रागतिहासिक काल (Post-Historical Period)
(d) आद्य ऐतिहासिक काल (Proto-Historical Period)

44. सिधु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल घरों में कुओं के अवशेष मिले हैं?
(a) हड़प्पा
(b) कालीबंगा
(c).लोयल से
(d) मोहनजोदड़ो


“45. सिंधु घाटी सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीय का नाम जुड़ा है,

(a) दयाराम साहनी एवं राखालदास बनर्जी

(b) जान मार्शल एवं ईश्वरी प्रसाद
(c) आशीर्वादीलाल श्रीवास्तव एवं रंगनाथ राव

(d) माधोस्वरूप यस एवं वी० बी० राव

Please Share Via ....

Related Posts