इस पोस्ट में 15 June 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह   उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 15 June 2022

 

प्रश्न 1. हाल ही में किसे ICC द्वारा प्लेयर्स ऑफ द मंथ चुना गया?

a) एंजेलो मैथ्यूज

b) तुबा हसन

c) उस्मान खान

d) A और B दोनों

 

प्रश्न 2. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा फ्रूट्स सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया?

a) कर्नाटक

b) केरल

c) आंध्र प्रदेश

d) तेलंगाना

 

 

प्रश्न 3. जून 2022 में टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से अधिक पूरे करने वाले बल्लेबाज कौन बन गए?

a) रोहित शर्मा

b) के एल राहुल

c) विराट कोहली

d) जो रूट 

 

प्रश्न 4. जून 2022 में एयरटेल ने मेटावर्स के साथ मिलकर अपना पहला मल्टीप्लेक्स किस देश में लांच किया?

a) चीन

b) भारत 

c) श्रीलंका

d) नेपाल

 

प्रश्न 5. जून 2022 में सशक्त बलों में युवाओं की भर्ती के लिए अग्नीपथ योजना को किसके द्वारा लॉन्च किया गया?

a) नरेंद्र मोदी

b) अमित शाह

c) राजनाथ सिंह

d) अनुराग ठाकुर

 

प्रश्न 6. भारत और इंडोनेशिया समन्वित गश्ती का कौन सा संस्करण अरब सागर में शुरू किया?

a) 05वां

b) 67वां

c) 30वां

d) 38वां 

 

प्रश्न 7. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का हरियाणा में समापन हुआ इस तालिका में शीर्ष स्थान पर कौन रहा?

a) महाराष्ट्र

b) हरियाणा 

c) उत्तर प्रदेश

d) पंजाब

 

प्रश्न 8. जून 2022 में रेलवे के लिए स्टार्टअप किसके द्वारा लांच किया गया?

a) नरेंद्र मोदी

b) अमित शाह

c) राजनाथ सिंह

d) अश्वनी वैष्णव

 

प्रश्न 9. निम्न में से कौन सा देश प्रत्येक सिगरेट पर लिखित चेतावनी पेश करने वाला पहला देश बन गया?

a) भारत

b) कनाडा

c) अमेरिका

d) चीन

 

प्रश्न 10. प्रतिवर्ष विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया जाता है?

a) 14 सितंबर

b) 14 मई

c) 14 जून

d) 14 अगस्त

Please Share Via ....

Related Posts