इस पोस्ट में 14June 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह   उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 14 June 2022

 

प्रश्न 1. हाल ही में टोनी अवॉर्ड्स 2022 की घोषणा किस शहर में की गई?

a) कैलिफ़ोर्निया

b) न्यूयॉर्क

c) लॉस एंजलिस 

d) दुबई

 

प्रश्न 2. राजेश एक्सपोर्ट्स भारत में पहला डिस्प्ले प्लांट किस राज्य में स्थापित करेगा?

a) तेलंगाना

b) आंध्र प्रदेश

c) उत्तर प्रदेश

d) तमिलनाडु

 

प्रश्न 3. नेशनल e-governance सर्विस डिलीवरी असेसमेंट 2021 किसके द्वारा जारी किया गया?

a) नरेंद्र मोदी

b) अमित शाह

c) डॉ जितेंद्र सिंह

d) अश्वनी दुबे

 

प्रश्न 4. राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सेवा वितरण मूल्यांकन में कौन सा केंद्र शासित प्रदेश सर्वोच्च स्थान पर रहा?

a) जम्मू कश्मीर

b) लद्दाख

c) चंडीगढ़ 

d) दिल्ली

 

प्रश्न 5. भारत किस वर्ष तक दक्षिण अफ्रीका से चीता को फिर से लाएगा? 

a) जनवरी 2023

b) अगस्त 2022 

c) सितंबर 2022

d) जुलाई 2022

 

प्रश्न 6. निम्न में से किसे IMF के एशिया और प्रशांत विभाग के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया?

a) कृष्णा श्रीनिवासन

b) अश्वनी रेड्डी

c) चांगयोंग टी

d) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 7. निम्न में से किसने पैराशूटिंग विश्व कप 2022 में दूसरा स्वर्ण पदक जीता?

a) अदिति

b) अवनी लेखरा

c) श्रुति शर्मा

d) वंदना जादव

 

प्रश्न 8. भारत ने फीफा नेशंस कप 2022 में क्वालीफाई किया इसका आयोजन कहां किया जाएगा?

a) कनाडा

b) ब्रिटेन

c) अर्जेंटीना

d) डेनमार्क

 

प्रश्न 9. नार्वे शतरंज ओपन का खिताब किसने जीता?

a) GM आर. प्रज्ञानानंद 

b) जंग मिन सेओ

c) मार्सेल एफ्रोइम्स्की

d) उपरोक्त सभी

 

प्रश्न 10. किसके द्वारा अज़रबैजान FI ग्रैंड प्रिक्स जीता गया?

a) लुईस हैमिल्टन 

b) जॉर्ज रसेल

c) मैक्स वेस्टप्पिन

d) सर्जियो पेरेज़

 

Please Share Via ....

Related Posts