इस पोस्ट में 06 June 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह   उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 06 June 2022

 

प्रश्न 1. कांगड़ा घाटी उत्सव का उद्घाटन किसने किया?

a) अमित शाह

b) नरेंद्र मोदी 

c) अनुराग ठाकुर

d) जयराम ठाकुर

 

प्रश्न 2. हाल ही में रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विजन स्टेटमेंट को भारत ने किस देश के साथ अपनाया?

a) नेपाल

b) पाकिस्तान

c) इजराइल 

d) अफगानिस्तान

 

प्रश्न 3. निम्न में से कौन कालोनियों और सड़कों का नाम बदलकर बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर रखेगी?

a) उत्तर प्रदेश सरकार

b) दिल्ली सरकार

c) हरियाणा सरकार

d) छत्तीसगढ़ सरकार

 

प्रश्न 4. हाल ही में किसके द्वारा हर घर दस्तक अभियान 2.0 की शुरुआत की गई?

a) स्वास्थ्य मंत्रालय

b) नीति आयोग

c) उत्तर प्रदेश सरकार

d) रक्षा मंत्रालय

 

प्रश्न 5. किस देश के वैज्ञानिकों द्वारा मूषको में नए कोरोनावायरस की पहचान की गई?

a) स्पेन

b) ब्रिटेन

c) अमेरिका 

d) स्वीडिश

 

प्रश्न 6. निम्न में से किस देश में यूरोपीय संघ की रक्षा नीति में शामिल होने के लिए मतदान किया गया?

a) डेनमार्क

b) स्विट्जरलैंड

c) आइसलैंड 

d) न्यूजीलैंड

 

प्रश्न 7. किसके द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम टाइडर साइकिल रैली का शुभारंभ किसने किया?

a) अरविंद केजरीवाल

b) मनीष सिसोदिया

c) अनुराग ठाकुर |

d) किरण रिजिजू

 

प्रश्न 8. किस राज्य द्वारा जाति आधारित गणना कराने का निर्णय लिया?

a) उत्तर प्रदेश

b) मध्य प्रदेश

c) छत्तीसगढ़

d) बिहार

 

प्रश्न 9. भारत का कौन सा राज्य 2021-22 चीनी उत्पादक में शीर्ष स्थान पर रहा?

a) उत्तर प्रदेश

b) मध्य प्रदेश

c) महाराष्ट्र

d) बिहार

 

प्रश्न 10. यूनिसेफ द्वारा कोविड- 19 महामारी के दौरान काम करने के लिए किसे सम्मानित किया?

a) आरजे नितिन

b) आरजे उमर निसार

c) आरजे संयम

d) आरजे प्रवीण



06 June  2022 current Affairs
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे
Please Share Via ....

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.