इस पोस्ट में 05 June 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह   उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 05 June 2022

 

प्रश्न 1. जून 2022 में बंदा सिंह बहादुर शहीद स्मारक पोस्टर का विमोचन किसने किया?

a) अर्जुन राम मेघवाल

b) हरी प्रसाद बनर्जी 

c) धर्मेंद्र प्रधान

d) अशोक गहलोत

 

प्रश्न 2. हाल ही में आरबीआई द्वारा निम्न में से किस बैंक पर मौद्रिक जुर्माना लगाया ? 

a) एक्सिस बैंक

b) बैंक ऑफ बड़ौदा

c) केनरा बैंक

d) पंजाब एंड सिंध बैंक

 

प्रश्न 3. निम्न में से किसे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया?

a) कबीर राणा

b) जुल्फिकार हसन

c) अहमद मुजीब

d) अब्दुल्ला

 

प्रश्न 4. निम्न में से भारत ने किस देश के साथ जलवायु कार्यवाही पर मजबूत सहयोग के लिए तक्षक किए?

a) बांग्लादेश

b) भूटान

c) अमेरिका

d) कनाडा 

 

प्रश्न 5. निम्न में से किस देश के शोधकर्ताओं द्वारा पानी के अंदर उगने वाला दुनिया का सबसे बड़े पौधे की खोज की गई?

a) जापान

b) ऑस्ट्रेलिया

c) चीन

d) रूस

 

प्रश्न 6. निम्न में से किसने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी 2022 खिताब जीता?

a) हरिनी लोगन

b) कविता यादव

c) सोडूनी यांग

d) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 7. निम्न में से किसके द्वारा भारत का पहला बैंकिंग मेटावर्स कियावर्स लॉन्च किया गया?

(a) रिलायंस डिजिटल

b) kiya.ai 

c) नीति आयोग 

d) आरबीआई

 

प्रश्न 8. Ixme का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया?

a) जैस्मिन बी गुप्ता

b) आलोक शर्मा

c) श्रुति शर्मा 

d) ऐश्वर्या वर्मा

 

प्रश्न 9. ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2022 में किस ने रजत पदक जीता?

a) अमिता बिहारी

b) सोनिया राय

c) अभिषेक उपाध्याय

d) अंजुम मौदगिल

 

प्रश्न 10 मई 2022 में भारत का व्यापारिक निर्यात कितना प्रतिशत बढ़ा?

a) 15.46% 

b) 14.7%

c) 13.5%

d) 17.6%

 

05 June  2022 current Affairs
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे
Please Share Via ....

Related Posts