हड़प्पा सभ्यता || प्रश्नोतरी भाग 2

  1. सिन्धु सभ्यता का स्रवाधिक उपयुक्त नाम है?
    (a)हड़प्पा सभ्यता
    (b) सिंधु सभ्यता

(c) सिन्धु घाटी सभ्यता
(d) इनमें से कोई नहीं

17. निम्नलिखित में से सभ्यता के रोगों का सही चित्रण

1. उनके और मंदिर होते थे।

2. देवियों और देवताओं दोनों की पूजा करते थे।

  1. द्वारा जानेवारी का प्रयोग करते थे।

    नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही कथन / कथनों को चुनिए —
    (a) केवल 2

(c) केवल 1और 2

(b) 1,2  और 3

(d) इनमें से कोई नहीं

18. हड़पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी

(a) 1935

(b) 1942

(c) 1901

(d) 1921

19. सभ्यता के बारे में कौन-सी उक्ति  सही है?
(a) उन्हें अश्वमेघ की  जानकारी थी  

(b) गाय उनके लिए पवित्र थी

(c)उन्होंने पशुपति  का सम्मान करना आरंभ किया

((d) उनकी संस्कृति सामान्यतः स्थिर नहीं थी



20. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति ………. थी |

(a) उचित समतावादी
(b) दास-श्रमिक आधारित
(c) वर्ण आधारित
(d) जाति आधारित

21.सिंध का नखलिस्तान/बाग हड़प्पा  सभ्यता के किस पुरास्थल को कहा गया है।

(a) हड़प्पा

 (b) मोहनजोदड़ी

(c) कालीबंगा
(d) लोथल

22. सभ्यता के सम्पूर्ण क्षेत्र का आकार किस प्रकार का था ?
(a) वर्गाकार

(b) आयताकार

(c) त्रिभुजाकार

(d) गोलाकार


  1. हड़प्पा सभ्यता के अंतर्गत हल से जोते गये खेत का साक्ष्य कहाँ से मिला है ?

(a) रोपड़

(b) लोथल

(c) कालीबंगा

  1. d) बणावली

    सैंधव सभ्यता की ईंटों का अलंकरण किस स्थान से मिला है ?

 (a) कालीबंगा
(b) चन्हूदड़ो

(c) मोहनजोदड़ो

(d) बणावली




26. मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है ?
(a) पंजाब
(b) सिंघ

(c) गुजरात

(d) उत्तर प्रदेश

27. सिंधु सभ्यता में वृहत् स्नानागार पाया गया है—
(a) मोहनजोदड़ो में

(b) हड़प्पा में

(c) लोथल में

(d) कालीबंगा में

28. सिधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता

(a) आद्य  जिय

(b) आद्यब्रह्मा

(c) आद्य विष्णु

(d) आद्य इन्द्र

29. निम्नलिखित में से कौन सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में था ?

(a) कालीबंगा

(b) रोपड़

(c) बणावली

(d) लोयल

30. मोहनजोदड़ो का स्थानीय नाम है?
(a) जीवितों का टीना (Mound of Living)
(b) कंकालों का टीला (Mound of Skeletons)
(c) दासों का टीना (Mound of Slaves)

(d) मृतकों का टीला (Mound of Dead)



Please Share Via ....

Related Posts