हड़प्पा सभ्यता || प्रश्नोत्तरी – भाग 1

हड़प्पा सभ्यता || प्रश्नोत्तरी भाग -1

  1. हड़प्पा सभ्यता का सर्वाधिक मान्यता प्राप्त काल है
    (a) 2500 ई.पू. 2000 ई.पू.
    (c) 3500-1800 ई.पू
    (b) 2500-1750 ई.पू
    (d) निश्चित नहीं हो सका

    2. सिंधु घाटी की सभ्यता निम्नलिखित में से किस सभ्यता के समकालीन नहीं थी ?
    (a) मिस्र की सभ्यता
    (b) मेसोपोटामिया की सभ्यता
    (c) चीन की सभ्यता
    (d) ग्रीक की सभ्यता

    3. सिंधु घाटी की सभ्यता कहाँ तक विस्तृत थी ?

(a) पंजाब, दिल्ली और जम्मू कश्मीर
(b) राजस्थान, बिहार, बंगाल और उड़ीसा

(c) पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा और बगाल
(d) पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, सिंध और बलुचिस्तान

4. सिंधु घाटी की सभ्यता में घोड़े के अवशेष कहाँ मिले हैं?
(a) सुरकोटदा

(b) वणावली
(c) माण्डा
(d) कालीबंगा

5. सिंधु घाटी स्थल कालीबंगन किस प्रदेश में है?

(a) राजस्थान में

(b) गुजरात में

(c) मध्य प्रदेश में

(d) उत्तर प्रदेश में

6. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग हड़प्पा काल की मुहरों (मुद्राओं) के
निर्माण में मुख्य रूप से किया गया था ?
(a) सेलखड़ी (steatite)

(b) कासा
(c) ताँबा

(d) लोहा
7. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ?
(a) कास्य युग

(b) नवपाषाण युग

(c) पुरापाषाण युग
(d) लौह युग
8. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?

(a) व्यापार

(b) पशुपालन
(c) शिकार

(d) कृषि

9. हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे
(a) ग्रामीण
(b) शहरी
(c) यायावर खानाबदोश

  1. d) जनजातीय

    सिंधु सभ्यता के घर किससे बनाए जाते थे ?
    (a) ईट से
    (b) बॉस से

(c) पत्थर से

 (d) लकड़ी से


  1. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे ?
    (a) मुद्राएँ

(b) कांसे के औजार
(c) कपास
(d) जौ

12. निम्नलिखित विद्वानों में से हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था ?
(a) सर जॉन मार्शल

(b) आर.डी. बनर्जी
(c) ए. कनिंघम
(d) दयाराम सहनी

13. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन-सा था ?
(a) कालीबंगन
(b) लोथल
(c) रोपड़
(d) मोहनजोदड़ो

14. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे। यह खोज कहाँ पर हुई ?

(a) कालीबंगन

 (b) हड़प्पा

(c) चन्हुदड़ो
(d) लोयल

15. हड़प्पाकालीन समाज किन वर्गों में विभक्त था ?
(a) शिकारी, पुजारी, किसान और क्षत्रिय

(b) विद्वान योद्धा, व्यापारी और श्रमिक
(c)ब्राह्मण , क्षत्रिय, वैश्य , शुद्र
(d) राजा , पुरोहित ,सैनिक और क्षुद्र


Please Share Via ....

Related Posts