Daliy Current Affairs ||09 August 2022 Current Affairs

इस पोस्ट में 09 August 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों कासंग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी, HSSC CET ,SSC आदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 09 August 2022

प्रश्न 1. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला सिंगल्स बैडमिंटन फाइनल में किस ने स्वर्ण पदक जीता?

a) पीवी सिंधु

b) मिसेल ली 

c) साइना नेहवाल

d) कविता कुमारी

 

प्रश्न 2. अगस्त 2022 में भारत के 75वें ग्रैंडमास्टर कौन बने?

a) श्री वेंकटेश

b) प्रणव

c) आलोक मिश्रा

d) नटराजन

 

प्रश्न 3. अगस्त 2022 में गुस्तावो पेट्रो ने किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?

a) कंबोडिया 

b) कोलंबिया

c) नाइजीरिया

d) सीरिया

 

प्रश्न 4. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पैरा टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक भारत के लिए किसने जीता?

(a) भाविना पटेल 

(b) श्रुति शर्मा

(c) दीक्षा रेडी

d) कविता कुमारी

 

प्रश्न 5. एक रिपोर्ट के अनुसार बिजली सब्सिडी देने में शीर्ष राज्यों की श्रेणी में निम्न में से कौन से राज्य हैं?

(a) मध्य प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) कर्नाटक

d) उपरोक्त सभी

 

प्रश्न 6. निम्न में से किसे अगस्त 2022 में वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी अनुसंधान परिषद की पहली महिला महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया?

a) मालिका रेडी

(b) नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी

(c) स्वती पांडे

d) श्वेता मिश्रा

 

प्रश्न 7. अगस्त 2022 में निम्न में से किसे अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया?

(a) विश्वनाथन आनंद

(b) आलोक सहा 

c) अश्वनी कुमार

d) श्री वेंकटेश

 

प्रश्न 8. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते?

a) 25

b) 22

(c) 23

d) 27

 

प्रश्न 9. एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय भाला दिवस किस दिन मनाया गया?

(a) 7 अगस्त

b) 8 अगस्त

c) 9 अगस्त

d) 10 अगस्त

 

प्रश्न 10. निम्न में से कौन सा राज्य अगले शैक्षणिक वर्ष से उच्च शिक्षा में 100% NEP लागू कर देगा?

a) पंजाब

b) गोवा

(c) पश्चिम बंगाल

d) हरियाणा

Please Share Via ....

Related Posts