HSSC CET mocktest HINDI #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free HSSC CET mocktest में कुल 80 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 80 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | HSSC CET mocktest HINDI ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || /80 0 votes, 0 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CET MOCKTEST -040 || 1 / 80 1. किसी वेबसाइट का होम पेज क्या होता है? A) बड़ा पेज B) आखिरी पेज C) प्रथम पेज D) कोई नहीं 2 / 80 2. X, Y की माता है। Z, Y की बहन है और D, X का पिता है की माता है। E, D तो Z का D से क्या सम्बन्ध है A) दादी B) नानी C) पुत्री D) पोती 3 / 80 3. 180 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 54 किमी/घण्टे की गति से प्लेटफॉर्म पर खड़े एक व्यक्ति को कितने समय में पार करेगी ? A) 10 सेकण्ड B) 12 सेकण्ड C) 15 सेकण्ड D) इनमें से कोई नहीं 4 / 80 4. हिंदुस्तान मशीन टूल्स कहाँ पर था ? A) रोहतक B) पिंजौर C) बहादुरगढ़ D) महेंद्रगढ़ 5 / 80 5. 1540 ई. में किस युद्ध के पश्चात् हुमायूँ को हिन्दुस्तान से बाहर कर दिया गया था। A) चौसा B) सूरजगढ़ C) दौरा D) कन्नौज 6 / 80 6. यदि D = 4 हो और DOG = 26 हो तो LION का मान ज्ञात कीजिए A) 47 B) 48 C) 49 D) 50 7 / 80 7. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है A) मदरबोर्ड B) मेमोरी C) CPU D) RAM 8 / 80 8. सिरसा, हरियाणा के रूपिंद्रर हांडा निम्न में से किस व्यवसाय के साथ हुड़े हुए हैं? A) संगीत B) हरियाणवी फिल्म निर्देशन C) निर्माता D) गायकी 9 / 80 9. यदि किसी कूट भाषा में MANGO को JDKJL लिखा जाता है और DRINK को AUFQH लिखा जाता है तो LIMCA को क्या लिखा जायेगा A) ILJFX B) OFPAD C) ILJAX D) OLJAD 10 / 80 10. भारत का वह कौन सा राज्य है जिसने सबसे पहले खाद्य सुरक्षा कानून पारित किया । A) छत्तीसगढ़ B) पंजाब C) गुजरात D) केरल 11 / 80 11. बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम" योजना संबंधित है? A) निबंध प्रतियोगिता से B) खेल प्रतियोगिता से C) ध्वजारोहरण से D) कोई नहीं 12 / 80 12. भारत में सबसे पुराना गिरिजाघर ( सेंट थॉमस वर्ष ) किस राज्य में स्थित है । A) असम B) गोवा C) पंश्मिम बंगाल D) केरल 13 / 80 13. 5² + 6² + 7² + ……..+ 10² का मान क्या है ? A) 385 B) 2925 C) 3025 D) 355 14 / 80 14. एक फिल्म के दो कलाकर है जिनमें एक - दूसरे के बेटे का बाप है तो बताओ उन दोनों का आपस में क्या सम्बन्ध है A) पति- पत्नी B) पुत्र- माता C) पिता - पुत्र D) पुत्र - दादा 15 / 80 15. खेलों के क्षेत्र में विकास यादव का नाम किस खेल से संबंधित है? A) गोला फेंक B) कुश्ती C) मुक्केबाजी D) पोल वोल्ट 16 / 80 16. ब्रह्रा सरोवर तीर्थ किस स्थान पर है ? A) पेहोवा B) कैथल C) कुरुक्षेत्र D) जींद 17 / 80 17. वात्सल्य मेला प्रतिवर्ष कहाँ आयोजित किया जाता है। A) चंडीगढ़ में B) नई दिल्ली में C) भोपाल में D) बंगलौर में 18 / 80 18. हरियाणा का शहरी लिंगानुपात क्या है? (2011) A) 851 B) 861 C) 871 D) 873 19 / 80 19. मोरनी पहाड़ी का उच्चतम बिंदु कहलाता है? A) करोह चोटी B) गरोह चोटी C) तोसा चोटी D) ग्रेशर चोटी 20 / 80 20. हरियाणा के किस जिले में सरस्वती शुगर मिल स्थित है? A) रोहतक B) यमुनानगर C) फरीदाबाद D) पानीपत 21 / 80 21. यदि एक सड़क की दो क्रमिक किलोमीटर शिलाओं से एक गुब्बारे के उन्नयन कोण क्रमशः 30° तथा 60° हों, तो पृथ्वी-तल से उस गुब्बारे की ऊँचाई कितनी होगी? A) 2/√3 किमी B) 3√3 किमी C) 1/2 किमी D) √3/2 किमी 22 / 80 22. एक बस अपनी यात्रा 60 किमी/घण्टा की गति से चलकर 6 घण्टे में पूरी कर लेती है। तद्नुसार, उस बस को वह यात्रा 9 घण्टे में पूरी करने के लिए कितने किमी/घण्टा की गति से चलना होगा? A) 40 B) 35 C) 30 D) 60 23 / 80 23. विद्युत का सर्वोत्तम चालक है- A) सिल्वर B) लेड C) कॉपर D) एलुमिनियम 24 / 80 24. मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ? A) औद्योगिक श्रमिक B) शिक्षा C) सामाजिक क्षेत्र D) खेल में 25 / 80 25. एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, " वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है ।" वह महिला साइमन से किस प्रकार सम्बन्धित है A) माता B) फुफेरी बहन C) बहन D) बुआ 26 / 80 26. एक कार 40 किमी./घण्टे की चाल से 40 पश्चिम की ओर चला बाए मुड़ा और 20 किमी. चला। फिर वह दाए मुड़ा और 30 मिनट चलता है और फिर दाएं मुड़ा और 20 किमी. चला। वह व्यक्ति प्रारंभ स्थान से कितनी दूरी पर है ? A) 90 किमी B) 80किमी C) 40किमी D) 60किमी 27 / 80 27. राम और श्याम एक ही फैक्ट्री में कार्य करते हैं। राम 1 घंटे में 45 वस्तुओं का उत्पादन करता है। श्याम 1 घंटे में 40 वस्तुओं का उत्पादन करता है। एक सप्ताह के दौरान श्याम राम से 5 घंटे अधिक काम करता है और राम के बराबर ही वस्तुओं का उत्पादन करता है। राम ने इस सप्ताह कितने घंटे काम किया? A) 45 B) 50 C) 43 D) 40 28 / 80 28. वाक्यों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया है A) 2 B) 8 C) 4 D) 3 29 / 80 29. कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित- A) कैल्शियम B) जिंक C) आयरन D) आयोडीन 30 / 80 30. पौ + अन किस स्वर सन्धि का उदाहरण A) गुण B) वृद्धि C) अयादि D) यण 31 / 80 31. रेड बिशप पर्यटन स्थल की शुरूआत कब व कहाँ हुई A) 1993 (पंचकूला) B) 1978 (रोहतक) C) 1980 (सोनीपत) D) 1981 (झज्जर) 32 / 80 32. टैब बटन का प्रयोग किया जाता है (1) कर्सर को एक निश्चित दूरी तक कुदाने के लिए (2) टेबल या एक्सेल में एक खाने से दूसरे खाने में जाने के लिए (3) डायलॉग बाक्स में विकल्पों के चयन में। इनमें से सही उत्तर चुने। A) केवल 1 B) 1 और 2 C) 2 और 3 D) 1, 2 और 3 33 / 80 33. ‘हरियाणा तिलक‘ साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक कौन थे ? A) श्रीराम शर्मा B) बलदेव सिंह C) नेकीराम शर्मा D) सर छोटूराम 34 / 80 34. राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाए A) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य B) 14 राज्य एवं 8 संघ राज्य C) 17 राज्य एवं 6 संघ राज्य D) 17 राज्य एवं 8 संघ राज्य 35 / 80 35. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ? A) higher text transfer protocol B) higher transfer tex protocol C) hybrid text transfer protocol D) hyper text transfer protocol 36 / 80 36. राज्य में सॉफ्टवेयर निर्यात कुल निर्यात का कितने प्रतिशत है A) 20 B) 25 C) 36 D) 45 37 / 80 37. निम्नलिखित में से कौन मानव के पैर की हड्डी नहीं है A) टीबिया B) ह्यूमरस C) फीमर D) फिबुला 38 / 80 38. हर्मिटेज पर्यटन स्थल की शुरूआत कब व कहाँ हुई A) 1978 (रोहतक) B) 1988 (सूरजकुण्ड) C) 1980 (सोनीपत) D) 1981 (झज्जर) 39 / 80 39. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ? A) जल B) मिट्टी C) प्लास्टिक D) काँच 40 / 80 40. एथलीट को निम्न में से किससे जल्दी और ज्यादा ऊर्जा मिलती है? A) वसा B) विटामिन C) प्रोटीन D) कार्बोहाइड्रेट 41 / 80 41. जो भाव मन में केवल अल्पकाल तक संचरण करके चले जाते है, उन्हें कहा जाता है A) संचारी भाव B) स्थायीभाव C) अनुभाव D) विभाव 42 / 80 42. स्पीकर के पद के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है । A) वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत पद धारण करता है B) यह आवश्यक नहीं कि अपने निर्वाचन के समय वह सदन का सदस्य हो, परंतु उसे अपनने निर्वाचन के बाद छः माह के भीतर सदन का सदस्य हो जाना पड़ेगा C) यदि सामान्य अवधि से पूर्व सदन को भंग कर दिया जाए तो उसे अपना पद छोड़ना होगा D) यदि वह त्यागपत्र देना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र उपाध्यक्ष को संबोधित करना होगा 43 / 80 43. 'रामायण' शब्द का सही संधि विच्छेद होगा A) राम + अयन B) राम + आयन C) राम + आयण D) राम + अयण 44 / 80 44. पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं है A) यकृत B) पित्ताशय C) कॉर्निया D) आंत 45 / 80 45. द स्टेट ऑफ द नेशन पुस्तक का लेखक कौन है । A) फाली एस. नरीमन B) विनोद मेहता C) मार्क टुली D) कुलदीप नैयर 46 / 80 46. वयस्क व्यक्ति का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है- A) 50 बार B) 72 बार C) 100 बार D) 120 बार 47 / 80 47. हरियाणा की सबसे प्राचीन व प्रमुख नहर कौन-सी A) गुड़गाँव नहर B) भिवानी नहर C) भाखड़ा नहर D) पश्चिमी यमुना नहर 48 / 80 48. औसत ज्ञात करें : प्रथम पच्चास विषम संख्याओं का A) 8.5 B) 50 C) 12.4 D) 12 49 / 80 49. हिसार की राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना किसके द्वारा निर्मित है A) उत्तरी हरियाणा बिजली प्रसारण निगम लिमिटेड B) दक्षिणी हरियाणा बिजली प्रसारण निगम लिमिटेड C) हरियाणा विद्युत वितरण निगम लिमिटेड D) रिलायंस ऊर्जा लिमिटेड 50 / 80 50. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय खिलाड़ी हरियाणा से सम्बन्धित हँ ? A) सुनील गावस्कर B) कपिल देव C) सचिन तेंदूलकर D) अजहरूद्दीन 51 / 80 51. आईबीएम (IBM) का पूरा नाम है? A) इंडियन बिजनेस मशीन B) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन C) इटैलियन बिजनेस मशीन D) इन्टीग्रल बिजनेस मशीन 52 / 80 52. हरियाणा किसके उत्पादन में प्रथम स्थान पर है? A) स्कूटर B) ट्रैक्टर C) साइकिल D) कार 53 / 80 53. की-बोर्ड किस प्रकार का डिवाइस है? A) आउटपुट B) इनपुट C) दोनों D) इनमें से कोई नहीं 54 / 80 54. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में हरियाणा का स्थान है ? A) 19 वाँ B) 20 वाँ C) 21 वाँ D) 23 वाँ 55 / 80 55. किस क्रम में तद्भव शब्द नहीं है? A) केला B) छीन C) घटिका D) घिन 56 / 80 56. यदि एक अर्द्धवृत्त की परिधि 72 सेमी है, तो उस अर्द्धवृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा? A) 300 वर्ग सेमी B) 308 वर्ग सेमी C) 106 वर्ग सेमी D) 110 वर्ग सेमी 57 / 80 57. अक्षरों ACER में से हरेक अक्षर का एक-एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं A) 1 B) 2 C) 3 D) 3 से अधिक 58 / 80 58. गुड़गाँव का नाम गुरुग्राम कब किया गया? A) 10 अप्रैल, 2016 B) 11 अप्रैल, 2016 C) 12 अप्रैल, 2016 D) 13 अप्रैल, 2016 59 / 80 59. पोत निर्माण यार्ड -मझगाँव डॉक कहाँ स्थित है। A) मुंबई B) विशाखापटनम C) कोच्चि D) कोलकाता 60 / 80 60. 500 मीटर लम्बी ट्रैन प्लेटफार्म पर खड़ी एक बच्ची को 10 सेकण्ड में पार कर देती है तो ट्रैन की गति क्या है ? A) 165 किमी / घण्टा B) 180 मीटर / सेकण्ड C) 200 किमी / घण्टा D) 180 किमी / घण्टा 61 / 80 61. 'पुरोहित' शब्द में उपसर्ग है? A) पुरा B) पुर C) पुरः D) पुरस् 62 / 80 62. एक व्यापार में बिल्लू ने Rs. 25000, कार्तिक ने Rs. 30000, आयुष ने Rs. 12500 और बिलाल ने Rs. 20000 की पूँजी लगाकर एक व्यापार शुरू किया। वर्ष के अंत में लाभ का अनुपात क्रमशः क्या होगा ? A) 12:10:5:8 B) 10:12:5:8 C) 15:8:7:10 D) 10:12:8:10 63 / 80 63. एक काम को 21 दिन में कर सकता है। B, A से 40% अधिक कुशल है। B द्वारा उसी काम को अकेले समाप्त करने के लिए अपेक्षित दिन हैं- A) 12 B) 18 C) 10 D) 15 64 / 80 64. नीचे दिये गये विकल्पों में से विषम शब्द को चयन करो। A) ABYZ B) DEVW C) FGTU D) ABSK 65 / 80 65. रेखांकित का कारक बताइए- 'मेढ़क को पत्थर से मत मारो'। A) अधिकरण कारक B) संबंध कारक C) करण कारक D) कर्म कारक 66 / 80 66. ख्वाजा अल्ताफ हुसैन अली थे A) किसान नेता B) कवि C) स्वतंत्रता सेनानी D) खिलाड़ी 67 / 80 67. 'मछली' जैसे जल से सम्बन्धित है, वैसे ही 'चिड़िया' किससे सम्बन्धित है ? A) आकाश B) वायु C) जल D) भोजन 68 / 80 68. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ स्थित है। A) जैसलमेर B) जयपुर C) जोधपुर D) उदयपुर 69 / 80 69. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के स्थान पर बने निकाय का नाम बताइए । A) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् B) मानवाधिकार परिषद C) सचिवालय D) न्यासिता परिषद 70 / 80 70. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन सा है, जिसने सूचना प्रदर्शन का नया रूप सृजित किया जिसे World Wide Web कहा जाता है? A) बोब कह B) टिम बरनर्स-ली C) रॉबर्ट मोरिस जूनियर D) माइकल डेरटूजस 71 / 80 71. सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है A) नौकर बीमार रहा B) मैं तुम्हें उपाय बतलाता हूँ C) लड़का सोता है D) साधू चोर निकला 72 / 80 72. 12 वीं शताब्दी में निम्न में से किसने हांसी किले का पुर्ननिर्माण करवाया? A) अकबर B) मोहम्मद गौरी C) पृथ्वीराज चौहान D) इनमें से कोई नहीं। अध्यक्ष कौन थी ? 73 / 80 73. इस संघीय प्रदेश में औसत वर्षा कितनी है? A) 50 सेंमी. से 75 सेंमी. B) 50 सेंमी. से 85 सेंमी C) 45 सेंमी. से 55 सेंमी. D) 30 सेंमी से 50 सेंमी. 74 / 80 74. भोजन का एक प्रमुख अंग है A) स्टार्च B) ग्लूकोज C) कार्बोहाइड्रेट D) सेलुलोज 75 / 80 75. राजधानी सिटी चंडीगढ़ का नाम व्युत्पन्न हुआ है A) चंडी नदी से B) चंडीदास के किले से C) चंडी मंदिर से D) इनमें से कोई नहीं 76 / 80 76. चौथा यक्ष कौन-सा है? A) कपिल यक्ष B) बहर यक्ष C) तरन्तुक यक्ष D) व्यूह अरन्तुक 77 / 80 77. हरियाणवी फिल्मों के सफल नायक कौन माने जाते हैं ? A) देवीशंकर प्रभाकर B) जगत जाखड़ C) अनूप सिंह D) सुनील दत्त 78 / 80 78. दर्पण में देखी गई घड़ी सवा तीन बजे का समय दिखाती है, घड़ी में सही समय क्या है A) 8.45 B) 3.45 C) 6.45 D) 9.8 79 / 80 79. किस विकल्प में मुहावरे का भावार्थ गलत है? A) कन्नी काटना = पेंच लड़ाकर पतंग काटना B) कान खड़े होना = सतर्क हो जाना C) पत्थर की लकीर = अमिट या पक्की बात D) सिर धुनना= पश्चाताप करना 80 / 80 80. कंप्यूटर वाइरस होता है A) एक रासायनिक द्रव्य जो सिलिकॉन पर आक्रमण करता है B) एक सूक्ष्म जीव जो एकीकृत परिपथों को नष्ट कर देता है C) वह डाटा जिसे कंप्यूटर संभाल नहीं पाता D) एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is LinkedIn Facebook 0% Restart quiz Send feedback OTHER HSSC CET MOCKTEST Post Views: 837 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET MOCKTEST – HINDI SPECIAL || HSSC CET MOCKTEST -041 || HARYANA GK || #HSSC , #CET , #MOCKTEST |
Comments are closed.