इस पोस्ट में 12 June 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह   उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 12 June 2022

 

प्रश्न 1. हाल ही में किसे मनरेगा का लोकपाल नियुक्त किया गया?

a) एन. के. गोस्वामी

b) एन.जे. ओझा

c) विक्रम रावत

d) अशोक बनर्जी

 

प्रश्न 2. प्रतिवर्ष विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है?

a) 8 जून

b) 12 सितंबर

c) 12 जून

d) 12 अगस्त

 

प्रश्न 3. हाल ही में किसे यूएन की सहायक महासचिव नियुक्त किया गया?

a) टरीवा फातिमा

b) रबाब फातिमा

c) मिशेल जॉन

d) नूरी अली

 

प्रश्न 4. हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का दूत नियुक्त किया गया?

a) अमनदीप सिंह गिल 

b) प्रदीप कुमार अग्निहोत्री

c) अशोक रावत

d) विशाल बनर्जी

 

प्रश्न 5. 12वां विश्व व्यापार संगठन मंत्री स्तरीय सम्मेलन जून 2022 में कहां शुरू हुआ?

a) वॉशिंगटन

b) कैलिफ़ोर्निया

c) अबू धाबी

(d) जिनेवा

 

प्रश्न 6. जून 2022 में रूस ने किस देश के साथ पहले सड़क पुल का अनावरण किया?

a) यूक्रेन

b) चीन

c) पोलैंड

d) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 7. भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र के मुख्यालय का उद्घाटन कहां किया गया?

a) अहमदाबाद

(b) गांधीनगर

c) चेन्नई

d) जैसलमेर

 

प्रश्न 8. हाल ही में किस राज्य ने 12 नए संरक्षण रिजर्व और 3 वन्य जीव अभ्यारण को मंजूरी दी है?

a) उत्तर प्रदेश

b) मध्य प्रदेश

c) महाराष्ट्र

d) त्रिपुरा

 

प्रश्न 9. हाल ही में किसे भारत-ब्रिटेन संस्कृति मंच के एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया?

a) ए आर रहमान | 

b) जुबिन नौटियाल

c) अरिजीत सिंह

d) बी प्राक

 

प्रश्न 10. हाल ही में किस देश में अनिवार्य मृत्युदंड समाप्त करने पर सहमत हुआ?

a) चीन

b) तुर्कमेनिस्तान

c) मलेशिया 

d) नाइजीरिया

Please Share Via ....

Related Posts

3 thoughts on “12 June 2022 Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *