इस पोस्ट में 11 June 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह   उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 11 June 2022

 

प्रश्न 1. जून 2022 में किस राज्य द्वारा FIDE शतरंज ओलंपियाड के शुभंकर और थंबी नाम से लोगों का अनावरण किया?

a) तमिलनाडु 

b) आंध्र प्रदेश

c) कर्नाटक

d) त्रिपुरा

 

प्रश्न 2. निम्न में से कौन सा प्रदेश ड्रोन के लिए नीति को मंजूरी देने वाला भारत का पहला राज्य बना?

a) उत्तर प्रदेश

b) उत्तराखंड

c) दिल्ली

d) हिमाचल प्रदेश

 

प्रश्न 3. जून 2022 में निम्न में से किस देश ने जानवरों के लिए अपना पहला कोविड- 19 वैक्सीन लांच किया?

a) चीन

b) भारत

c) जापान

d) इज़राइल

 

प्रश्न 4. जून 2022 में प्रसार भारती का सीईओ किसे नियुक्त किया गया?

a) मयंक कुमार अग्रवाल

b) विशाल बनर्जी

c) शशि शेखर

d) आलोक टाव

 

प्रश्न 5. हाल ही में जारी FDI रैंकिंग में भारत का स्थान क्या रहा?

a) 01

b) 02

c) 07

d) 05

 

प्रश्न 6. बिजनेस ऑफ स्पोर्ट्स: द बिगिनिंग फार्मूला फॉर सक्सेस नामक पुस्तक किसके द्वारा लांच की

गई?

a) IISM

b) भगत सिंह कोश्यारी

c) अनुराग ठाकुर

d) A और B दोनों

 

 

प्रश्न 7. जून 2022 में आयोजित होने वाला आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

a) भारत

b) साउथ अफ्रीका

c) अर्जेंटीना

d) नेपाल

 

 

प्रश्न 8. निम्न में से किस केंद्र शासित प्रदेश में सूफी महोत्सव का उद्घाटन किया गया?

a) चंडीगढ़

b) जम्मू कश्मीर

c) लद्दाख

d) दिल्ली

 

प्रश्न 9. निम्न में से किस संस्थान द्वारा मैला ढोने की प्रथा को खत्म करने के लिए रोबोट विकसित किया?

a) IIT दिल्ली

b) IIT कानपुर

c) IIT रुड़की

d) IIT मद्रास

 

प्रश्न 10. जून 2022 में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक किसने जीता?

a) मनीष नरवाल

b) सिंहराज अधाना

c) उपरोक्त दोनों

d) इनमें से कोई नहीं

 

Please Share Via ....

Related Posts