इस पोस्ट में 07 June 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह   उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 07 June 2022

 

प्रश्न 1. किस राज्य में राज्यपाल को विश्वविद्यालय के विजिटर पद से हटाने का विधेयक को मंजूरी दी?

a) उत्तर प्रदेश

b) राजस्थान

c) गुजरात

d) पश्चिम बंगाल

 

प्रश्न 2. भारत ने पहली FIH हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में किस टीम को हराया?

a) स्विट्जरलैंड

b) पोलैंड

c) पाकिस्तान

d) बांग्लादेश

 

प्रश्न 3. जून 2022 में कौन तीन दिवसीय वियतनाम दौरे पर रवाना हुए?

a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

b) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

c) राजनाथ सिंह

d) अमित शाह

 

प्रश्न 4. नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

a) नरेंद्र मोदी

b) अमित शाह

c) राजनाथ सिंह

d) निर्मला सीतारमण

 

प्रश्न 5. फ्रेंच ओपन 2022 पुरुष सिंगल्स का खिताब किसने जीता?

a) राफेल नडाल 

b) कैस्पर रुड

c) नोवाक जोकोविच

d) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 6. विश्व पर्यावरण दिवस 2022 का विषय ओनली वन अर्थ रखा गया यह हर वर्ष कब मनाया जाता है?

a) 5 जून 

b) 5 अगस्त

c) 5 मई

d) 5 सितंबर

 

प्रश्न 7. किसके द्वारा लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंटल मूवमेंट की शुरूआत की? 

a) अनुराग ठाकुर

b) सचिन तेंदुलकर

c) अक्षय कुमार

d) नरेंद्र मोदी

 

प्रश्न 8. हाल ही में किन दो देशों के मध्य EX SAMPRITI – X का आयोजन किया गया?

a) भारत

b) अफगानिस्तान

c) बांग्लादेश

d) a और c दोनों 

 

प्रश्न 9. जून 2022 में मनसुख मांडवीया द्वारा FSSAI कि खाद्य प्रयोगशाला का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?

a) बिहार 

b) उत्तर प्रदेश 

c) पश्चिम बंगाल

d) गुजरात

 

प्रश्न 10. निम्न में से कौन जुलाई 2022 सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाएगा?

a) हिमाचल प्रदेश

b) उत्तराखंड

c) पंजाब 

d) लद्दाख

 

07 June  2022 current Affairs
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे
Please Share Via ....

Related Posts