03 June 2022 Daily Current Affairs

इस पोस्ट में 03 June 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह   उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 03 June 2022

 

प्रश्न 1. जून 2022 में 11वीं भारत और इटली सैन्य सहयोग समूह की बैठक कहां आयोजित की गई?

a) नई दिल्ली

b) रोम

c) शिमला

d) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 2. SBI रिसर्च रिपोर्ट ने वित्तीय वर्ष 2023 भारत की अर्थव्यवस्था वृद्धि का कितने प्रतिशत कुणाल लगाया?

a) 6.5%

b) 7.8%

c) 7.5%

d) 8.5%

 

प्रश्न 3. जून 2022 में पेंशन सुधारों पर एक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?

(a) नरेंद्र मोदी

b) रामनाथ कोविंद 

c) एम वेंकैया नायडू

d) जितेंद्र सिंह

 

प्रश्न 4. जून 2022 में निम्न में से कौन स्लोवाकिया और चेक गणराज्य के पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए?

a) रामनाथ कोविंद 

(b) नरेंद्र मोदी

c) एस जयशंकर

d) राजनाथ सिंह

 

प्रश्न 5. हाल ही में जारी गजट रिव्यू द्वारा दुनिया के 10शेफ वैश्विक में भारत से किसने अपना स्थान बनाया?

a) संजीव कपूर

b) विकास खन्ना

c) विवेक सिंह

d) रणवीर

 

प्रश्न 6. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा फिजिकल स्टांप पेपर खत्म कर दिए गए इनके स्थान पर ई स्टांप की सेवा शुरू की गई ?

 a) उत्तर प्रदेश

b) हरियाणा

c) छत्तीसगढ़

d) पंजाब 

 

प्रश्न 7. एशिया कप हॉकी 2022 में भारत ने किस देश को हराकर कांस्य पदक जीता?

a) जापान 

b) बांग्लादेश

c) पाकिस्तान

d) ऑस्ट्रेलिया

 

प्रश्न 8. भारत ने IBSA जूडो ग्रांड प्रिक्स में पहला पदक जीता इसका आयोजन कहां किया गया?

a) चीन

b) जापान

c) कजाकिस्तान

d) तुर्कमेनिस्तान

 

प्रश्न 9. हाल ही में किसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र का महानिदेशक नियुक्त किया गया?

a) राजेश गेटा

b) राजेश कुमार

c) राजेश शर्मा

d) आलोक राव

 

प्रश्न 10. प्रतिवर्ष ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स कब मनाया जाता है?

a) 2 जून

b) 3 जून

c) 1 जून 

d) 31 मई 

 

03 June  2022 current Affairs
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे
Please Share Via ....

Related Posts