HTET FREE MOCKTEST -023 || PSYCHOLOGY ||

HTET FREE mocktest   #Free_mocktest HTET /CTET

हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HTET / CTET   का टेस्ट | 

  1. इस free HTET FREE  mocktest  में कुल 25 प्रश्न शामिल किये गए हैं | 
  2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |
  3. किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | 
  4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 25  मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | 
  5. HTET FREE  mocktest   ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |

  6. नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest  टेस्ट शुरू कर सकते हैं | 

HTET Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें ||

/25
0 votes, 0 avg

Congratulations ! Click Start Exam  Button to Start Your Exam ..

Thank You ! Your Time ends Now.


HTET FREE MOCKTEST -023 || PSYCHOLOGY ||

1 / 25

1. विशिष्ट बालकों के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौनसा बालक आता हैं ?

2 / 25

2. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिये निम्न में से कौनसी व्यूह रचना अधिक उपयुक्त है –

3 / 25

3. निःशक्त बच्चों के लिये समेकित शिक्षा की केन्द्रीय प्रायोजित योजना का उद्देश्य……. में निःशुक्ल को शैक्षिक अवसर उपलब्ध कराना है –

4 / 25

4. विद्यार्थियों की अभिवृत्तियों में परिवर्तन के लिये किस विधि का प्रयोग अध्यापक को नहीं करना चाहिये-

5 / 25

5. प्रतिभाशाली बच्चों के लिये आवश्यक है।

6 / 25

6. निम्नलिखित में से कौन सा कारक मंदबुद्धि बालक के लिये आवश्यक नहीं हैं ?

7 / 25

7. व्यक्तिगत विभिन्नताओं से संबंधित कौनसा कथन सही हैं-

8 / 25

8. पृथक कक्षाओं एवं संवर्धन कार्यक्रमों का प्रयोग शिक्षा के लिये किया जाता है –

9 / 25

9. निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिये प्रावधान किया जा सकता है –

10 / 25

10. प्रत्येक विद्यार्थी स्वयं में विशिष्ट है इसका अर्थ है, कि –

11 / 25

11. निम्नलिखित में से कौनसा कथन रूचि के बारे में सत्य नहीं हैं ?

12 / 25

12. मानसिक रूप से पिछङे बालकों के लिये निम्न में से कौनसी व्यूह रचना कार्य करेगी –

13 / 25

13. ’आत्म प्रत्यय से तात्पर्य व्यक्ति के अपने व्यवहार योग्यताओं एवं विशेषताओं का मूल्यांकन व अभिवृत्तियों की समग्रता से है’ यह परिभाषा है –

14 / 25

14. विशेष रूप से जरूरत मंद बच्चों की शिक्षा का प्रबन्ध होना चाहिये।

15 / 25

15. मनोवृत्ति के विकास के संबंध में निम्न में से कौनसा विकल्प सही नहीं हैं ?

16 / 25

16. एक बच्चा जिसकी उपलब्धि छठी कक्षा तक अच्छी थी, सातवीं कक्षा में उसकी उपलब्धि बहुत कम रहने लग गई वह बच्चा हैं ?

17 / 25

17. शिक्षा मनोविज्ञान में जिन बालकों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है वे है

18 / 25

18. मानसिक रोगों का मनोवैज्ञानिक कारक है –

19 / 25

19. अभिरूचित का अर्थ होता हैं ?

20 / 25

20. निष्पति परीक्षणों का सबसे अधिक उपयोग है –

21 / 25

21. सीमा हर पाठ को बहुत जल्दी सीख लेती है जबकि लीना उसे सीखने में ज्यादा समय लेती है किस सिद्धान्त को दर्शाती है –

22 / 25

22. बच्चे की जिज्ञासा शांत करनी चाहिये।

23 / 25

23. एक छात्र जो हमेशा नई-नई जानकारियों के लिये स्त्रोतों की खोज करता रहता है वह शिक्षक व सहपाठियों से तर्क-वितर्क करता रहता है, होता हैं –

24 / 25

24. व्यक्तिक विभिन्नता के आधार पर पार्क हस्र्ट ने बालकों के लिये शिक्षा पद्धति दी है –

25 / 25

25. ’उच्च स्व प्रत्यय’ की सांकेतिक विशेषता हैं ?

Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant.

Your score is

0%

Please Share Via ....

Related Posts