HSSC CET – विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | क्विक रिविजन |

  • प्रश्‍न – ‘क्रॉप लॉगिंग'(Crop Logging) किसके परीक्षण की एक विधि है? उत्‍तर – फसल उत्‍पादन हेतु पौधों की पोषक आवश्‍यकताओं को जानने के लिए पादप विश्‍लेषण की
  • प्रश्‍न – ‘NAARM’ (National Academy of Agricultural Research& Management) स्थित है? उत्‍तर – हैदराबाद (आन्‍ध्रप्रदेश)
  • प्रश्‍न – एन्‍टोमोलोजी (Entomology) में किसका अध्‍ययन किया जाता है? उत्‍तर – कीट-पतंगों (Insects) का
  • प्रश्‍न – सजीव एवं निर्जीव वातावरण से जीवों (जन्‍तुओं एवं पादपों) के विविध सम्‍बन्‍धों के अध्‍ययन को कहते हैं? उत्‍तर – पारिस्थितिकी (Ecology)
  • प्रश्‍न – रक्‍त समूहों की खोज की थी? उत्‍तर – कार्ल लैन्‍डस्‍टीनर (Karl Landsteiner) ने
  • प्रश्‍न – रक्‍त समूह O को सामान्‍य दानकर्ता (Universal Donor) कहा जाता है, तो किस रक्‍त-समूह को सामान्‍य प्राप्‍तकर्ता (Universal Recipient) कहा जाता है? उत्‍तर – रक्‍त समूह AB को
  • प्रश्‍न – ओरटीरियो-रक्‍लेरोसिस (Arteriosclerosis) ह्रास रोग का कारण है? उत्‍तर – धमनियों का कठोर हो जाना।
  • प्रश्‍न – स्‍टार्च को माल्‍टोज में परिवर्तित करने वाला एन्‍जाइम है? उत्‍तर – एमाइलेज
  • प्रश्‍न – बीसीजी (BCG) का टीका किस रोग के उपचार के लिए लगाया जाता है? उत्‍तर – क्षय रोग (Tuberculosis) के उपचार के लिए
  • प्रश्‍न – टोक्‍सीकोलॉजी (Toxicology) में किसका अध्‍ययन किया जाताहै? उत्‍तर – विषों का
  • प्रश्‍न – ‘नल-दमयंती’ नामक श्रेष्‍ठ कृति किसके द्वारा रंगाचित्रित है? उत्‍तर – राजा रवि वर्मा द्वारा
  • प्रश्‍न – ‘एथलीट फुट’ बीमारी किससे होती है? उत्‍तर – कबक से
  • प्रश्‍न – नेत्रदान में दाता की आँख के किस हिस्‍से को प्रतिरोपित किया जाता है? उत्‍तर – कॉर्निया को
  • प्रश्‍न – किस विटामिन की कमी से जीरोप्‍थैलमिया (Xerophthalmia) हो जाता है? उत्‍तर – विटामिन A की कमी के कारण
  • प्रश्‍न – किन तत्‍वों की अनुपस्थिति के कारण आजकल दूध का पूर्ण आहार का दर्जा नहीं दिया जाता है? उत्‍तर – लौह एवं विटामिन C की अनुपस्थिति के कारण
  • प्रश्‍न – किस ग्रह का अध्‍ययन करने के लिए नासा (NASA) ने (New Horizons Space Probe) लाँच किया था? उत्‍तर – प्‍लूटो का अध्‍ययन करने के लिए
  • प्रश्‍न – किस तत्‍व की कमी के कारण ‘आस्‍टोमेलिसिया'(Osteomalacia) रोग हो जाता है? उत्‍तर – कैल्सियम की कमी के कारण
  • प्रश्‍न – गाय-भैसों से अधिक दूध प्राप्‍त करने के लिए किस हार्मोन का इन्‍जेक्‍शन लगाया जाता है? उत्‍तर – ऑक्‍सीटोसिन (Oxytocin) का
  • प्रश्‍न – व्‍यक्तियों की सुनने की योग्‍यता (Hearing Ability) नापने के लिए कौन सा यंत्र प्रयोग में लाते हैं? उत्‍तर – ऑडियोमीटर (Audiometer)
  • प्रश्‍न – ‘नेशनल हॉर्टीकल्‍चर बोर्ड'(NHB-National Horticulture Board) गुड़गांव (हरियाणा) की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी? उत्‍तर – 1984
  • प्रश्‍न – किस फसल में ‘नील हरित शैवाल'(BGA-Blue Green Algae) को जैव उर्वरक (Bio-Fertilizer) के रूप में प्रयोग किया जाता है? उत्‍तर – धान
  • प्रश्‍न – धान में ‘खैरा’ बीमारी (Khaira Disease) किस तत्‍व की कमी से होती है? उत्‍तर – जिंक (Zinc)
  • प्रश्‍न – मूँगफली (Groundnut) में ‘पोली फली’ रोग (Hollow Heart Disease) उत्‍पन्‍न होता है? उत्‍तर – कैल्सियम (Calcium) की कमी से
  • प्रश्‍न – प्रकाश संश्‍लेषण(Photosynthesis) के दौरान ऑक्‍सीजन कहाँ से प्राप्‍त होती है? उत्‍तर – जल (H2O)
  • प्रश्‍न – ‘सौर प्रणाली'(Solar System) का हिलियो सेन्ट्रिक सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया? उत्‍तर – कॉपरनिकस ने
  • प्रश्‍न – यदि दोलन स्प्रिंग पर आधारित घड़ी को गहरी खान में ले जाया जाए तो उस पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा? उत्‍तर – वह मंद पड़ जाएगी।
  • प्रश्‍न – पृष्‍ठ तनाव का विमीय सूत्र हैउत्‍तर[MT-2]
  • प्रश्‍न – ऑप्‍टीकल तन्‍तु (Optical Fibre) किस सिद्धान्‍त पर कार्य करता है? उत्‍तर – प्रकाशके पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन के सिद्धान्‍त पर
  • प्रश्‍न – पीतल बनता है? उत्‍तर – जस्‍ता और ताँबा से
  • प्रश्‍न – बेकिंग सोडा का सूत्र हैउत्‍तरNaHCO3
  • प्रश्‍न – औषधीय पौधों में सफेद मूसली का महत्‍व/प्रयोग नाड़ी विकार, दुर्बलता दूर करने वाले सर्वोत्‍तम टॉनिक के रूप में किया जाता है, इसका वानिस्‍पतिक नाम क्‍या हैउत्‍तर – क्‍लोरोफाइटम बोरिविलिएनम (Chlorophytom Borivilianum)
  • प्रश्‍न – ‘कालमेघ'(Andrographis Paniculata) जिसका मूल उत्‍पत्ति स्‍थान भारत है, का उपयोग ज्‍वर उपचार, पेट की जलन तथा पेट में गैस निर्माण से रोकने में प्रमुखता से होता है, यह किस परिवार (Family) का पौधा हैउत्‍तर – एकेन्‍थसी (Acanthecesa)
  • प्रश्‍न – वायुमण्‍डल में ओजोन पर्त के क्षय के लिए कौनसा रसायन प्रमुख रूप से उत्‍तरदायी हैउत्‍तर – क्‍लोरो फ्लोरो कार्बन
  • प्रश्‍न – धूप की कौनसी किरणें सौर कुकर को गरम में सहायता करती हैउत्‍तर – सभी किरणें
  • प्रश्‍न – ‘सामान्‍य नमक’ का रासायनिक सूत्र क्‍या हैउत्‍तर – NaCl
  • प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटर का वह भाग जो उसके ‘दिमाग’ की तरह काम करता है, कहलाता हैउत्‍तर – सीपीयू
  • प्रश्‍न – यदि कोई व्‍यक्ति दूर की वस्‍तुओं को नहीं देख पाता हो, तो वह व्‍यक्ति किस नेत्र-रोग से पीडि़त हैउत्‍तर – मायोपिया
  • प्रश्‍न – समुद्री घासें (समुद्री पौधे) किस कुल में आती हैउत्‍तर – फेओफाइसी
  • प्रश्‍न – मानव गुर्दे में बनने वाली ‘पथरी’ प्राय: बनी होती हैउत्‍तर – कैल्सियम ऑक्‍जलेट की
  • प्रश्‍न – स्‍टार्च को माल्‍टोस में परिवर्तित करने वाला एन्‍जाइम हैउत्‍तर – एमाइलेज
  • प्रश्‍न – मनुष्‍य में गुणसूत्र की द्विगुणित संख्‍या हैउत्‍तर – 46
  • प्रश्‍न – उपार्जित प्रतिरक्षाहीनता संलक्षण (AIDS) किसके द्वारा संक्रमित होता हैउत्‍तर – विषाणु (Virus) द्वारा
  • प्रश्‍न – स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति का सामान्‍य रक्‍तचाप क्‍या होता हैउत्‍तर – 120/80
  • प्रश्‍न – किस अंग की गड़बड़ी से मधुमेह की बीमारी होने की सम्‍भावना हैउत्‍तर–अग्‍नाशय (Pancreas) की गड़बड़ी से
  • प्रश्‍न – पूसा मोहित, पूसा अभिषेक, पूसा उर्मिल, पूसा मनहर एवं पूसा रंजना किस पुष्‍पीय पौधे की किस्‍में हैउत्‍तर – गुलाब
  • प्रश्‍न – ज्‍योत्‍सना, उर्मिल, गुलाल, शबनम एवं उवैशी किस पुष्‍पीय लघु पौधे की नई किस्‍में हैंउत्‍तर – ग्‍लेडियोलस
  • प्रश्‍न – एन्‍टीसेप्टिक द्वारा चिकित्‍सा की खोज किसने कीउत्‍तर – जोसेफ लिस्‍टर ने
  • प्रश्‍न – कीट-पतंगों के अध्‍ययन के विज्ञान को कहते हैंउत्‍तर – एण्‍टीमोलॉजी (Entimology)
  • प्रश्‍न – शहद के निर्माण में परिवर्तन होता हैउत्‍तर – सुक्रोस का डेक्‍ट्रोस में
  • प्रश्‍न – क्रायोजेनिक्‍स विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें अध्‍ययन किया जाता हैउत्‍तर – निम्‍न ताप और उसके अनुप्रयोग का
  • प्रश्‍न – ‘एथलीट फुट’ नामक रोग किसके द्वारा होता हैउत्‍तर – कवक (Fungus) के द्वारा
  • प्रश्‍न – केल्विन स्‍केल पर मानव शरीर का सामान्‍य ताप होता हैउत्‍तर–310 K
  • प्रश्‍न – विटामिन B6(पाइरीडॉक्‍सीन-Pyridoxine) की कमी से कौनसा रोग हो जाता हैउत्‍तर – रक्‍तक्षीणता (Anaemia)
  • प्रश्‍न – इलेक्‍ट्रॉन न्‍यूनता वाला परमाणु कहलाता हैउत्‍तर – धन आयन
  • प्रश्‍न – न्‍यूक्लियर रिएक्‍टर में मॉडरेटर का प्रमुख कार्य होता हैउत्‍तर – न्‍यूट्रॉनों की गति को कम करना।
  • प्रश्‍न – सूत्र E=mc2क्‍या कहलाता हैउत्‍तर – आइन्‍स्‍टीन का द्रव्‍यमान-ऊर्जा सम्‍बन्‍ध (Mass-energy Relation)
  • प्रश्‍न – विद्युत परिपथों पर लगाया जाने वाला ‘फ्यूज’ का तार किसका बना होता हैउत्‍तर – सीसा (Lead) तथा टिन (Tin) का
  • प्रश्‍न – गहरे समुद्रों में गोताखोरों द्वारा वायु के स्‍थान पर किन गैसों के मिश्रण का प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर – हीलियम और ऑक्‍सीजन के मिश्रण का
  • प्रश्‍न – किस वैज्ञानिक ने अपने पुत्र के साथ भौतिकी का नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त कियाउत्‍तर – सर विलियम हेनरी ब्रैग ने पुत्र विलियम लारेंस ब्रैग के साथ 1915 में
  • प्रश्‍न – मानव हॉर्मोन ‘इन्‍सुलिन’ उत्‍पन्‍न होता हैउत्‍तर – अग्‍नाशय (Pancreas) में
  • प्रश्‍न – जीनर डायोड का प्रयोग सदैव किया जाता हैउत्‍तर – उत्‍क्रम अभिनति में
  • प्रश्‍न – अण्‍डे के सफेद भाग में मुख्‍यत: क्‍या होता हैउत्‍तर – प्रोटीन
  • प्रश्‍न – लार ग्रंथियों द्वारा कौन सा एन्‍जाइम स्रवित किया जाता हैउत्‍तर – टायलिन
  • प्रश्‍न – मानव शरीर में कौन उन प्रतिपिण्‍डों का निर्माण करती है जो प्रतिरक्षा के लिए जिम्‍मेदार हैउत्‍तर – श्‍वेत रक्‍त कोशिकाएं (White blood cells)
  • प्रश्‍न – फोटो-इलेक्ट्रिक सेल बदलता हैउत्‍तर – प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
  • प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटर की क्‍लॉक स्‍पीड मापी जाती हैउत्‍तर – मेगा हर्ट्ज तथा गीगा हर्ट्ज में
  • प्रश्‍न – औषधीय पौधा ‘रजनीगंधा’ का वानस्‍पतिक नाम (Botanical Name) हैउत्‍तर – पौलिएन्‍थस ट्यूबरोसम (Polyenthus tubersoum)
  • प्रश्‍न – ‘ICAR’ के अन्‍तर्गत कुल कितने कृषि विज्ञान केन्‍द्र (KVKs) कार्यरत हैउत्‍तर – 558 KVKs
  • प्रश्‍न – पीत ज्‍वार (Yellow fever) किसके द्वारा संचारित किया जाता हैउत्‍तर – एइडीज (Aedes)द्वारा
  • प्रश्‍न – पैश्‍चुरीकरण (Pasteurisation) की क्रिया में दूध को गर्म किया जाता हैउत्‍तर–630ताप पर 30 मिनट के लिए
  • प्रश्‍न – सीसा पेंसिलों (Lead Pencils) में सीसे का प्रतिशत कितना होता हैउत्‍तर–0%
  • प्रश्‍न – संवेग की विमाएं हैउत्‍तर–[MLT-1]
  • प्रश्‍न – मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका हैउत्‍तर – तंत्रिका कोशिका (Nerve Cells)
  • प्रश्‍न – केंचुआ में हृदय की संख्‍याएं होती हैउत्‍तर – चार
  • प्रश्‍न – रेबीज का इलाज किसने ढूंढा थाउत्‍तर – लुई पाश्‍चर ने
  • प्रश्‍न – जेनर ने सर्वप्रथम किस रोग का टीका बनाया थाउत्‍तर – चेचक का
  • प्रश्‍न – बेरी-बेरी की बीमारी किस विटामिन की कमी के कारण हो जाती हैउत्‍तर – विटामिन B1 (थायमीन) की कमी के कारण
  • प्रश्‍न – पानी का अधिकतम घनत्‍व किस ताप पर होता हैउत्‍तर–40पर
  • प्रश्‍न – ‘न्‍यूटन-सेकेण्‍ड’ किस भौतिक राशि का मात्रक हैउत्‍तर – संवेग (Momentum) का
  • प्रश्‍न – प्राकृतिक में नाइट्रोजन चक्र का होना किस तथ्‍य की ओर संकेत करता हैउत्‍तर – वायुमण्‍डल मेंनाइट्रोजन के कभी न समाप्‍त होने का
  • प्रश्‍न – डेमोग्राफी में किसका अध्‍ययन किया जाता हैउत्‍तर – जनसंख्‍या का
  • प्रश्‍न – लाल चीटिंयों से कौनसा अम्‍ल प्राप्‍त किया जाता हैउत्‍तर – फॉर्मिक अम्‍ल
  • प्रश्‍न – रोल्‍ड गोल्‍ड में होता हैउत्‍तर–90% ताँबा तथा 10% एल्‍यूमिनियम
  • प्रश्‍न – ‘डाउन विधि’ द्वारा सोडियम क्‍लोराइड (NaCl) से कौनसी गैस बनती हैउत्‍तर – क्‍लोरीन
  • प्रश्‍न – चिलीसाल्‍ट पीटर किसका अयस्‍क हैउत्‍तर – सोडियम का
  • प्रश्‍न – ‘फिलास्‍फर वूल’ किस यौगिक को कहते हैंउत्‍तर – जिंक ऑक्‍साइड (ZnO) को
  • प्रश्‍न – अमीटर का प्रतिरोध शण्‍ट के प्रतिरोध सेउत्‍तर – कम होता है।
  • प्रश्‍न – अश्रुगैस का रासायनिक नाम हैउत्‍तर – क्‍लोरो एसीटोफेनोन
  • प्रश्‍न – परमाणु भार का अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मात्रक हैउत्‍तर – कार्बन-12
  • प्रश्‍न – LPG गैस सिलेण्‍डरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमें किस गंध युक्‍त पदार्थ को मिलाया जाता हैउत्‍तर– इथाइल मर्केप्‍टेन (Ethyl mercaption)
  • प्रश्‍न – कठिन परिश्रम के पश्‍चात पेशियों में थकावट (Muscular fatigue) क्‍यों होती हैउत्‍तर – पेशियों में लेक्टिक अम्‍ल (Lactic acid) इकट्ठा होने के कारण
  • प्रश्‍न – मनुष्‍यों में टेटेनस (Tetanus) का कारण हैउत्‍तर – जीवाणु (Bacteria)
  • प्रश्‍न – कौनसा ग्रह (Planet) अपने अक्ष पर एक चक्‍कर पूरा करने में लगभग उतना ही समय लेता है, जितना कि पृथ्‍वीउत्‍तर – मंगल (Mars)
  • प्रश्‍न – ‘गार्डन पी’ (Garden pea) के हाइब्रिडाइजेशन (Hybridisation) से कौन वैज्ञानिक सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – ग्रेगर मेण्‍डेल (Greger Mendel)
  • प्रश्‍न – कार्बन-डायऑक्‍साइड गैस का लोकप्रिय व्‍यावसायिक नाम क्‍या हैउत्‍तर – शुष्‍क बर्फ (Dry ice) Science ke Question Answer
  • प्रश्‍न – किस विटामिन को हॉर्मोन माना जाता हैउत्‍तर – विटामिन को
  • प्रश्‍न – किस प्राणी के प्‍लाज्‍मा में हीमोग्‍लोबिन का विलय होता हैउत्‍तर – केंचुआ के प्‍लाज्‍मा में
  • प्रश्‍न – लोहे में जंग को रोकने के लिए किसका उपयोग किया जाता हैउत्‍तर – जस्‍ता (Zinc) का
  • प्रश्‍न – क्रिक सिल्‍वर कही जाने वाली धातु हैउत्‍तर – पारा
  • प्रश्‍न – आतिशबाजी के जलने में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता हैउत्‍तर – बेरियम के कारण
  • प्रश्‍न – नाभिकीय रिएक्‍टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किसके रूप में क्‍या करने के लिए किया जाता हैउत्‍तर – मंदक (Moderator) के रूप में, न्‍यूट्रॉनों की गति धीमी करने के लिए
  • प्रश्‍न – मानव शरीर में संक्रमण रोकने में सहायता करने वाला विटामिन हैउत्‍तर – विटामिन A
  • प्रश्‍न – बारूद किस-किस का मिश्रण होती हैउत्‍तर – नाइटर, सल्‍फर और चारकोल की
  • प्रश्‍न – मच्‍छरवाहित (Mosquito borne) प्रमुख रोग हैउत्‍तर – डेंगू ज्‍वर, मलेरिया, फाइलेरियासिस
  • प्रश्‍न – सभी सूक्ष्‍मजीवियों में सबसे अधिक अनुकूलनशील (Adaptable) तथा विविधतापूर्ण (Versatile) हैउत्‍तर – बैक्‍टीरिया
  • प्रश्‍न – किस विटामिन की हीनता से शाम को और रात्रि में मंद दृष्टि हो जाती हैउत्‍तर – विटामिन की हीनता से
  • प्रश्‍न – मानव शरीर में कौनसी ग्रन्थि वृद्धि हॉर्मोन (रोमैटोट्रॉपिन) उत्‍पादित करती हैउत्‍तर – पीयूष (Pituitary)
  • प्रश्‍न – कोबाल्‍ट ऑक्‍साइड काँच का कौनसा रंग प्रदान करता हैउत्‍तर – गहरा नीला
  • प्रश्‍न – ग्‍लूकोज से एथिल अल्‍कोहल बनाने में किस उत्‍प्रेरक का प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर – जाइमेज का Science ke Question Answer
  • प्रश्‍न – केल्‍सीफेरॉल (Calciferol) किस विटामिन का रासायनिक नाम हैउत्‍तर – विटामिन D2 का
  • प्रश्‍न – क्‍लोरोमाइसिटिन का प्रयोग किस रोग के उपचार के लिए किया जाता हैउत्‍तर – टाइफाइड के उपचार के लिए
  • प्रश्‍न – पैलाग्रा (Pellagra) नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता हैउत्‍तर – विटामिन B5 की कमी से
  • प्रश्‍न – पृथ्‍वी के गुरूत्‍व से निकलने के लिए आवश्‍यक न्‍यूनतम प्रक्षेपण वेग कितना होता हैउत्‍तर – 11.2 किमी/सेकेण्‍ड
  • प्रश्‍न – कौनसा अम्‍ल दूध से दही बनने के दौरान बनता हैउत्‍तर – लेक्टिक अम्‍ल
  • प्रश्‍न – फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्‍वच्‍छ करती हैउत्‍तर – उपचयन द्वारा
  • प्रश्‍न – चन्‍द्रयान-I का प्रक्षेपण कहाँ से किया गयाउत्‍तर – सतीश धवन प्रक्षेपण केन्‍द्र, श्रीहरिकोटा (आन्‍ध्रप्रदेश)
  • प्रश्‍न – शरीर में किसकी मात्रा बढ़ जाने पर हृदय रोग होने का खतरा होता हैउत्‍तर – कोलेस्‍ट्राल की
  • प्रश्‍न – चन्‍द्रयान-I को किस राकेट से प्रक्षेपित किया गयाउत्‍तर – PSLV-C11 से
  • प्रश्‍न – आम की संकर प्रजाति H-39 जिसका गूदा लाल रंग का आकर्षक, उच्‍च TSS (240 Brix), अधिक कैरोटिनॉइड्स (7.8 mg 100 g), नियमित फलन स्‍वभाव, एन्‍थ्रेक्‍नाज सहिष्‍णु एवं बौना पौधा स्‍वभाव के गुण रखने वाली, नई संकर विकसित प्रजाति है जो किन दो प्रजातियों का क्रॉस  (Cross) हैउत्‍तर – आम्रपाली (amrapali) X वनराज (Vanaraj)
  • प्रश्‍न – अरहर (Pigeompea) की GTH-1 प्रथम संकर किस्म गुजरात राज्‍य के लिए पहचानित की गई है, जो ……. आधारित हैउत्‍तर – CMS Based Hybrid
  • प्रश्‍न – सरसों (Mustard) की CMS आधारित संकर प्रजाति अच्‍छी उपज वाली (31% क्रांति किस्‍म से अधिक उपज) देर-बुवाई दशाओं हेतु NRCM भरतपुर द्वारा नई विकसित की गई हैउत्‍तर – NRCHB-506 Mustard Science ke Question Answer
  • प्रश्‍न – सूरजमुखी (Sunflower) की एक नई संकर किस्‍म रबी एवं ग्रीष्‍म खेती हेतु देश के विभिन्‍न सरसों उत्‍पादक क्षेत्रों के लिए विकसित की गई हैउत्‍तर – DRSH-1 Sunflower
  • प्रश्‍न – कुसुम (Safflower) की प्रथम CMS आधारित संकर प्रजाति देश के कुसुम उत्‍पादक क्षेत्रों के लिए नई विकसित की गई है, जो उकठा-रोधी (Wilt Resistant), माँहू (Aphids) सहिष्‍णु, 19% उच्‍च बीज उपज एवं 14% अधिक तेल उत्‍पादन में (क्षेत्रीय प्रचलित प्रजाति की तुलना में) अधिक गुणों से भरपूर हैउत्‍तर – MRSA-521 Safflower
  • प्रश्‍न – सोयाबीन (Soyabeen) की नई विकसित प्रजातियाँ हैउत्‍तर – प्रताप सोया-2 (उत्‍तर पूर्व दक्षिणी क्षेत्रों हेतु) तथा TAMS-98-21 (महाराष्‍ट्र के विदर्भ रीजन हेतु)
  • प्रश्‍न – नई विकसित प्रजातियाँ (Newly Developed Varities) वसुन्‍धरा (Dh-101), GS-99, GG-8, GG-16 एवं TG-38B रिलीज की गई, वे किस तिलहन फसल की हैंउत्‍तर – मूँगफली (Groundnut) की
  • प्रश्‍न – प्‍याज (Onion) की निर्यात (Export) हेतु प्रजातियाँ Mercedes, Couger, Linda, Vista (Varieties/Hybrids) जो सितम्‍बर से फरवरी में बुवाई योग्‍य रहती है, किस रंग की हैउत्‍तर – Yellow Onion Varieties
  • प्रश्‍न – ‘त्रिवीर’ (Trivir) -1%WP (DOR B-16 Strain of Trichoderma Viridi) –Insecticide Act, 1968 के तहत विकसित किया गया है, जो अण्‍डी उकठा (Wilt), जड़ सड़न रोकने-अरहन, मिर्च, तिली, दलहनों एवं लोबिया में प्रयोग किया जाता है वह हैउत्‍तर – जैव-कीटनाशी (Bio-pesticide)
  • प्रश्‍न – Indian Farming (English, Monthly), खेती (हिन्‍दी मासिक), फल-फूल (हिन्‍दी द्विमासिक), कृषि चयनिका (हिन्‍दी,Quarterly) तथा इण्डियन हॉर्टीकल्‍चर (अंग्रेजी, द्विमासिक) पत्रिकाएं नियमित प्रकाशित की जाती हैउत्‍तर–ICAR (Indian Council of Agricultural Research) नई दिल्‍ली द्वारा
  • प्रश्‍न – जल के विद्युत अपघटन में कैथोड पर कौनसी गैस प्राप्‍त होती हैउत्‍तर – हाइड्रोजन
  • प्रश्‍न – नाइट्रोस गैस लिटमस के प्रति कैसी होती हैउत्‍तर – उदासीन (Neutral)
  • प्रश्‍न – न्‍यूक्‍लीयर रिएक्‍टर में नियंत्रक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है? उत्‍तर – कैडमियम की छड़ों का Science ke Question Answer
  • प्रश्‍न – एक जीवाणु का आकार 1 माइक्रोन है। 1 मीटर लम्‍बाई में जीवाणुओं की संख्‍या कितनी होगीउत्‍तर – 106
  • प्रश्‍न – कृतकार्य शून्‍य कब होता हैउत्‍तर – जब जल और विस्‍थापन परस्‍पर लम्‍बवत दिशा में होते हैं।
  • प्रश्‍न – एक स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति की नाड़ी की गति सामान्‍यत: कितनी होती हैउत्‍तर – 70-80 प्रति मिनट
  • प्रश्‍न – क्‍वाशियोरकर (Kwashiorkor) बीमारी खुराक में किसकी अत्‍यधिक कमी के कारण हो जाती हैउत्‍तर – प्रोटीन की अत्‍यधिक कमी के कारण
  • प्रश्‍न – पेनीसिलीन की खोज किस वैज्ञानिक ने की थीउत्‍तर – अलेक्‍जेंडर फ्लेमिंग ने
  • प्रश्‍न – हरे पौधों में पोटेशियम किस रूप में होता हैउत्‍तर – पोटेशियम नाइट्रेट (KNO3के रूप में
  • प्रश्‍न – दो या दो से अधिक फसलों के बीजों का आपस में मिलाकर बोना, जिसमें कतार/पंक्ति (Row) अनुपात या लगाव दूरी न हो, कही जाती हैउत्‍तर – मिश्रित शस्‍यन (Mixed Intercropping)
  • प्रश्‍न – दो यो दो से अधिक फसलों को, बगैर बीज मिलाकर, एक साथ (Simultaneously) उगाना, जिसमें फसलों का पंक्ति अनुपात रखा जाए, कहा जाता हैउत्‍तर – सह-फसली पद्धति (Intercropping System)
  • प्रश्‍न – दो या दो से अधिक फसलों को एक साथ उगाना, जिसमें विभिन्‍न पट्टियाँ (Strips) काफी दूरी पर या चौड़ी हों, लेकिन फसलें काफी तंग हो और स्‍वतन्‍त्र खेती की जाए और शस्‍यन दृष्टि से सह-सम्‍बन्‍ध रखे, ऐसी शस्‍यन पद्धति कही जाती हैउत्‍तर – पट्टीदार अंत:वर्तीशस्‍यन (Strip Intercropping)
  • प्रश्‍न – किसी खड़ी फसल में, कटाई से पूर्व एवं फूल आने के बाद, आगामी फसल का रोपण करना,जो रिले रेस (Relay race) का उल्‍टा हो और पहली फसल जमीन को दूसरी फसल हेतु छोड़ रही हो, कहा जाता है? उत्‍तर – रिलेइन्‍टरक्रॉपिंग (Relay Intercropping)
  • प्रश्‍न – अंत:वर्तीशस्‍यन (Intercropping) पद्धति में आदर्श ‘LER’ (Land Equivelent Ratio) या अन्‍तर्राष्‍ट्रीय LER मान होना चाहिए, ताकि वह पद्धति लाभप्रद हो? उत्‍तर – 1.4 अथवा इससे अधिक LER  मान Science ke Question Answer
  • प्रश्‍न – केन्‍द्रीय आलू अनुसन्‍धान संस्‍थान (CPRI-Central Potato Research Institute) का मुख्‍यालय (HQ) स्थित है? उत्‍तर – शिमला (हिमाचल प्रदेश)
  • प्रश्‍न – आलू के पौधे में तना/पत्‍ती नेक्रोसिस रोग (Stem Leaf Necrosis Disease) जिसका प्रसार मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान व उत्‍तर प्रदेश में अधिकांशत: देशा जाता है,जिसका कारक वाइरस (Causal Virus) है? उत्‍तर – वाइरस (Solanum Virus 6)
  • प्रश्‍न – आलू के तने एवं कन्‍दों पर वार्टी वृद्धि से ‘वार्ट रोग’ (Wart Disease) पैदा हो जाता है, जिसका मुख्‍य कारक (Causal Organism) हैउत्‍तर – Synchytrium Endobioticum (Schilb) Prec.
  • प्रश्‍न – सरसों में क्‍लब रूट (Club Root) रोग का मुख्‍य कारक (Causal Organism) है Plasmodiophora Brassicae Woronin
  • प्रश्‍न – ‘वर्मीवाश’ (Vermiwash) केंचुआ की धोवन, जो पर्णीय छिड़काव में एक तरल खाद के रूप में अधिकांशत: खेती में फसलों हेतु प्रयोग की जाती है, में पादप हॉर्मोन पाए जाते हैं (अर्थात N, P, K एवं सूक्ष्‍म तत्‍वों के अलावा)उत्‍तर – Auxims and Cytokinins
ये भी पढ़ें
Please Share Via ....

Related Posts