HTET FREE MOCKTEST – 001|| Full Test With 90 questions Common 90 Marks All Subjects ||

HTET free mocktest

HTET FREE mocktest   #Free_mocktest HTET /CTET

HTET 2022 में सफल होना कोई बड़ी बात नहीं है | परन्तु इसमें  असफलता का कारण है अनियमितता एवं बिना रणनीति के तैयारी करना | सबसे बड़ी कमजोरी आपक्जी ये रहती है कि हम अपने ज्ञान को परखते नहीं है अर्थात हम अपना मूल्याङ्कन नहीं करते है | आप भली भांति जानते हैं कि मूल्याङ्कन का शिक्षा में एवं शिक्षा  शिक्षा में कितना महत्व है | इसलिए हमारा आपसे अनुरोध  है कि आप MOCKTEST जरुर लगाते रहें ताकि आपको पता चलता रहे कि कमी कहाँ रह गयी है | इसलिए समर्पण एजुकेशन आपके लिए लेकर आया है फ्री MOCKTEST सीरिज जिसमें आप HTET के फ्री MOCKTEST वो भी पूरे पूरे अंकों के टेस्ट लग सकते  हैं |

हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HTET / CTET   का टेस्ट | 

  1. इस free HTET FREE  mocktest  में कुल 90 प्रश्न शामिल किये गए हैं | 
  2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |
  3. किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | 
  4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 90  मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | 
  5. HTET FREE  mocktest   ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |

  6. नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest  टेस्ट शुरू कर सकते हैं | 

HTET Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें ||

/90
0 votes, 0 avg

Congratulations ! Click Start Exam  Button to Start Your Exam ..

Thank You ! Your Time ends Now.


HTET FREE MOCKTEST - 001|| FULL COMMON TEST WITH 90 QUESTIONS ||

1 / 90

1. कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?

2 / 90

2. "वशानुक्रम से अभिप्राय माता और पिता के शारीरिक और मानसिक गुणों का सन्तानों में हस्तान्तरण है।" किसका कथन है

3 / 90

3.  Read the sentence to find out whether there is any error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence, mark the option of that part with error as your answer. If there is no error, mark (D). (Ignore errors of punctuation, if any.)
It was time that you started working.

4 / 90

4. आत्म-सम्प्रत्यय के संबंध में कौनसा कथन सही नहीं हैं ?

5 / 90

5. इनमें निजवाचक सर्वनाम है-

6 / 90

6. किशोरावस्था बङे संघर्ष तनाव व तूफान की अवस्था है। यह किसने कहा ?

7 / 90

7. जब व्यक्ति समय, परिस्थिति तथा आवश्यकता अनुसार कार्य नहीं कर पाता है तो वह शिकार होता हैं-

8 / 90

8. वाग्वीर में समास -

9 / 90

9. Students will go on an _____.

10 / 90

10. आजानुबाहु में समास -

11 / 90

11. असंगत विकल्प है-

12 / 90

12. An office or post with no work but high pay

13 / 90

13. किसी धनात्मक संख्या में से 16 घटाने पर उस संख्या के व्युत्क्रम के – 60 गुणा के बराबर प्राप्त होता है। मूल संख्या क्या है?

14 / 90

14. जब पूछोगे तब बता दूंगा – रेखांकित है

15 / 90

15. Fill in the blank in the following sentence with the correct form of the word given in the bracket.
The notice read ____ (accommodate) on first come first serve basis.

16 / 90

16. 1000 का 25% का 1% का 1% होगा ?

17 / 90

17. 2x – Y = 1 ; 3x + 2y = 12 समीकरण का हल कीजिए-

18 / 90

18. बालकों के विकास की किस अवस्था को सबसे कठिन काल के रूप में माना जाता है –

19 / 90

19. सामाजिक अध्ययन विषय के शिक्षक में निम्न गुण आवश्यक है-

20 / 90

20. घर का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?

21 / 90

21. दर्पण में देखी गई घड़ी सवा तीन बजे का समय दिखाती है, घड़ी में सही समय क्या है

22 / 90

22. रेडियो पार्ट ( Radio part) अध्यापक शिक्षण का स्थान नहीं ले सकते हैं , क्योंकि वे-

23 / 90

23.

अभिकथन (A) : हरियाणा के अम्बाला में निम्नतम वर्षा होती है।
कारण (R): यह शिवालिक पहाड़ियों से घिरा हुआ है।

24 / 90

24. मानसिक विकास का सम्बन्ध नहीं हैं –

25 / 90

25. बच्चे की जिज्ञासा (Curiosity) शांत करनी चाहिये ?

26 / 90

26. मेरे पिता की बहन के पिता के पुत्र की पुत्री का मुझसे क्या रिश्ता होगा 

27 / 90

27. रूपक का एक भेद है.?

28 / 90

28. SAGACIOUS decisions taken at right time in career has long effects.

29 / 90

29. During rainy season, this stream was

30 / 90

30. एरिक्सन ने मनोसामाजिक विकास की कितनी अवस्थाएँ बताई है –

31 / 90

31. रस कितने प्रकार के होते है 

32 / 90

32. Choose the word which is most opposite to the given word:
Antique

33 / 90

33.  Because of the heavy rain, the match was

34 / 90

34. अभिवृत्ति मापन की सिमेन्टिक डिफरेंशियल स्केल के प्रतिपादक हैं –

35 / 90

35. एक बस अपनी यात्रा 60 किमी/घण्टा की गति से चलकर 6 घण्टे में पूरी कर लेती है। तद्नुसार, उस बस को वह यात्रा 9 घण्टे में पूरी करने के लिए कितने किमी/घण्टा की गति से चलना होगा?

36 / 90

36. किलपैट्रिक द्वारा प्रयोजना विधि का आविष्कार हुआ

37 / 90

37. समावेशी शिक्षा के सन्दर्भ में भाषा शिक्षण के लिए अनिवार्य है

38 / 90

38. हरियाणा में 1857 की क्रांति का प्रारंभ कहाँ से हुआ?

39 / 90

39.

देवी रक्षक योजना की शुरुआत हरियाणा में कब की गई?
(A) 26 अक्टूबर, 2004
(B) 2 अक्टूबर, 2003
(C) 14 अगस्त, 2004
(D) 12 मई, 2014

40 / 90

40. बुद्धि और सृजनात्मकता में कैसा सम्बन्ध पाया जाता है ?

41 / 90

41.  निम्नलिखित में कौन-सा वह अक्षर है जो बाएं से 12 वें अक्षर के बाद आता है और दाएं से 13 वें अक्षर से पहले आता है ?

42 / 90

42.  I hope you will not turn _____ my request.

43 / 90

43. Choose the correct synonym of the given word:
Intention

44 / 90

44. नल A, B तथा C मिलकर किसी खाली पानी की टंकी को 10 मिनट में भर सकते हैं। अकेला नल A इसे 30 मिनट तथा B, 40 मिनट में भर सकता है। अकेला नल C इसे भरने में कितना समय लेगा?

45 / 90

45. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिये निम्न में से कौनसी व्यूह रचना अधिक उपयुक्त है –

46 / 90

46. P,T का पिता है T,M की पुत्री है M,K की पुत्री है P का K से क्या संबंध है

47 / 90

47. तीन बसों द्वारा 2 : 3 : 4 के अनुपात में दूरी तय की गई। यदि समय का अनुपात 3 : 4 : 2 है, तो उनकी चाल का अनुपात है

48 / 90

48. हरियाणा का शहरी लिंगानुपात क्या है?

49 / 90

49. ‘बनड़ा’ किस प्रकार का गीत है?

50 / 90

50.

सिरसा जिले में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?
(A) पीली मिट्टी
(B) भूरी मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

51 / 90

51. Choose the one which best expresses the meaning of the idiom given in bold in the following sentence.

She rode roughshod over her tenant when she decided to sell the house without informing her tenant about her plans.

52 / 90

52. यदि किसी कूट भाषा में MANGO को JDKJL लिखा जाता है और DRINK को AUFQH लिखा जाता है तो LIMCA को क्या लिखा जायेगा

53 / 90

53. अभिरूचित का अर्थ होता हैं ?

54 / 90

54. रिवासा की पहाड़ी कहां पर है

55 / 90

55. वर्ष 1996 में गण्तंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था, वर्ष 2000 में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया ?

56 / 90

56. मानसिक आरोग्यता के विज्ञान को आरम्भ करने का श्रेय दिया जाता है-

57 / 90

57.

Choose the appropriate articles and complete the sentence:
I have ______ black and ______ white dog.

58 / 90

58. Choose the correctly spelt word from the following

59 / 90

59. उसे क्या पता, जिसे कभी कोई कष्ट न हुआ हो, कौन-सा सर्वनाम है?

60 / 90

60. क्रिया-प्रसूत मुख्यतः बल देता है-

61 / 90

61. किस वर्ष से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर सम्मान कर दिया गया?

62 / 90

62. प्रेरक मनोविज्ञान (मनोविज्ञान में प्रेरणा का महत्व) के प्रबल समर्थक हैं -

63 / 90

63. सुपर ईगो का विकास किस मनोलैंगिक अवस्था में सबसे अधिक होता है?

64 / 90

64. क्रिया विशेषण संज्ञा शब्द से बना विशेषण है

65 / 90

65. यदि मैं दक्षिण की ओर अपना दायां हाथ फैलाकर खड़ा हूं तो यह बताइए कि मेरी पीठ किस दिशा मै है ?

66 / 90

66. वह शैक्षिक योजना जिसके अंतर्गत संपूर्ण वर्ष में चलने वाली प्रक्रिया का उल्लेख होता है-

67 / 90

67. किस क्रम में संप्रदान कारक का सही प्रयोग हुआ है?

68 / 90

68. 'पेड़ से फल गिरा' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है ?

69 / 90

69. 30 विद्यार्थियों की औसत आयु 20 वर्ष है तथा 20 विद्यार्थियों की औसत आयु 40 वर्ष है, तो कुल विद्यार्थियों की औसत आयु क्या होगा?

70 / 90

70. कोई बच्चा नवीन व्यवहार को खोजता है

71 / 90

71. घड़ी की दोनों सुइयाँ एक दिन में अधिकतम कितनी बार अतिव्यापन करेंगी ?

72 / 90

72. इनमें से किस वाक्य में मुहावरे का सही प्रयोग हुआ है?

73 / 90

73. He was in a hurry and just glanced ______ the letter.

74 / 90

74. 6 के प्रथम 18 गुणक का औसत क्या होगा?

75 / 90

75. मैस्लो ने प्रेरक बताये  –

76 / 90

76. बालक बिना सहारे से खड़ा हो ना सीख जाता है-

77 / 90

77. यदि 25 वस्तुओं का क्रय मूल्य 20 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है तो लाभ प्रतिशत है-

78 / 90

78. आप एक शिक्षिका / शिक्षक के रूप में रैगिंग और धमकाने के सख्त विरोधी है तथा इस संदर्भ में विद्यालय में पोस्ट लगवाते है तथा समिति बनवाते है आपसे जुडने वाले किशोर जो इस विचार के दृढ विश्वासी है निम्नलिखित में से किस स्तर पर होगें ?

79 / 90

79. यदि D = 4 हो और DOG = 26 हो तो LION का मान ज्ञात कीजिए

80 / 90

80. महात्मा गांधी तापीय विद्युत परियोजना कुल क्षमता कितनी है

81 / 90

81. ‘प्ले वे’ पुस्तक के रचयिता है-

82 / 90

82.

यदि ‘+’ का अर्थ ‘×’ हो, ‘–’ का अर्थ ‘+’ हो, ‘×’ का अर्थ ‘»’ हो और ‘»‘ का अर्थ ‘–’ हो, तो निम्न का मान ज्ञात कीजिए।
3 × 2 + 4 – 2 » 9 = ?

83 / 90

83. दूरदर्शन शिक्षण का सोपान है-

84 / 90

84. हरियाणा में कितने कृषि जोन हैं

85 / 90

85. फ्रायड के अनुसार व्यक्ति की अतृप्त इच्छा कौनसी हैं ?

86 / 90

86. निम्नलिखित में कौन सी रक्षात्मक प्रक्रिया नहीं हैं?

87 / 90

87. तल्लीन शब्द का सन्धि विच्छेद होगा।

88 / 90

88. टी.ए.टी. (T.A.T) व्यक्तित्व परीक्षण की कौन सी विधि का प्रकार है?

89 / 90

89. उस सबसे लम्बी छड़ की लम्बाई ज्ञात कीजिए जो 20 मीटर लम्बाई, 5 मीटर चौड़ाई तथा 6 मीटर ऊँचाई वाले एक हॉल में रखी जा सकती है।

90 / 90

90. I hope you won’t object to me watching while you work.

Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant.

Your score is

0%

Please Share Via ....

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *