01 नवंबर का इतिहास:- आज ही के दिन देश में बने थे ये नए राज्‍य,

1765 को ब्रिटेन के उपनिवेशों में स्टैम्प एक्ट लागू किया गया था |

1800 को जॉन एडम्स व्हाइट हाउस में रहने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने थे।

1903 को पनामा की जनता का संघर्ष सफल हुआ और यह देश पूर्ण रुप से स्वतंत्र हो गया था।

1923 को फिनिश ध्वज वाहक फिनेयर वायुसेवा एयरो ओय में शुरू हो गया था।

1946 को पश्चिम जर्मनी के राज्य निदरसचसेन का गठन किया गया था ।

1956 को कर्नाटक राज्य की स्थापना हुई थे।

1956 को भाषा के आधार पर मध्य प्रदेश राज्य का गठन किया गया था।

1956 को राजधानी दिल्ली को केन्द्र शासित राज्य बना था ।

1956 को केरल राज्य की स्थापना की गई थे।

1956 को आंध्र प्रदेश राज्य की स्थापना हुई थी।

1956 को हैदराबाद राज्य प्रशासनिक रूप से समाप्त हो गया था 

1966 को हरियाणा राज्य की स्थापना हुई थी। ।

1966 को चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश की स्थापना  हुई थी।।

1973 को मैसूर का नाम बदलकर कर्नाटक किया गया था ।

1984 को भारत की तत्काली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में सिख विरोध दंगे भड़क गया।

2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था ।

2000 को यूगोस्लाविया को आठ वर्ष बाद संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता हेतु सुरक्षा परिषद द्वारा मंजूरी।

2003 को इराकी छापामारों द्वारा बगदाद के समीप अमेरिकी हेलीकाप्टर पर किये गए हमले में 15 सैनिकों की मृत्यु।

2004 को बेनेट किंग वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के पहले विदेशी कोच बने।

2005 को संयुक्त राष्ट्र में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी हमले में मारे गये 60 लोगों की याद में 27 जनवरी को विश्व नरसंहार दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पेश किया गया था।

2006 को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने डोपिंग मामले में गेंदबाज शोएब अख़्तर पर दो साल और मुहम्मद आसिफ़ पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया।

2007 को श्रीलंका की संसद ने देश की जातीय समस्या को सुलझाने के लिए आपातकाल की अवधि बढ़ायी।

2008 को रिजर्व बैंक ने बड़ोदरा से संचालित वित्त कम्पनी मैसर्स एसडीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का पंजीकरण रद्द किया। 2010: चीन ने दस साल में पहली बार जनगणना करने की घोषणा की।

Please Share Via ....

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.