आज का इतिहास:-10 मार्च की प्रमुख घटनाएं का सिलसिलेवार ब्यौरा||

1876 को ग्राहम बेल ने पहली बार टेलीफोन पर अपने मित्र से बात की और उन से कहा, ‘मेरी आवाज़ सुनो, मैं एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल हूं।

1922 को महात्मा गांधी को पहली बार साबरमती आश्रम के निकट से गिरफ्तार किया गया। उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया और छह वर्ष की क़ैद की सजा सुनाई गई, लेकिन उन्हें दो वर्ष बाद रिहा कर दिया गया।

1922 को चीन ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किए।

1933 को एडोल्फ हिटलर के जर्मनी का चांसलर बनने के फौरन बाद दचाउ में पहला यातना शिविर खोला गया, जहां एक अनुमान के अनुसार 32,000 लोगों की मौत हुई। इनमें कुछ बीमारी से मरे, कुछ कुपोषण से तो कुछ ने शारीरिक यातनाओं के कारण दम तोड़ दिया।

1945 को कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में गिने जाने वाले माधवराव सिंधिया का जन्म।

1969 को जेम्स अर्ल रे को अमेरिका के नागरिक अधिकार समर्थक मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या का दोषी करार देते हुए 99 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई।

Also Read :अन्य आज का इतिहास

1985 को भारत ने बेंसन एंड हेजेज क्रिकेट चैंपियनशिप में जीत हासिल की।

2003 को उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया ।

2006 को पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बारूदी सुरंग में विस्फोट से 26 लोगों की जान गई।

2010 को राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी गई

Please Share Via ....

Related Posts

2 thoughts on “आज का इतिहास:-10 मार्च की प्रमुख घटनाएं का सिलसिलेवार ब्यौरा||

Leave a Reply

Your email address will not be published.