डॉ भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता ।।

 डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी  के जीवन पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता

हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं  डॉ भीमराव अम्बेडकर जी जीवन पर प्रश्नोतरी प्रतियोगित | इस प्रतियोगिता का लिंक अपने साथियों के साथ अधिकाधिक शेयर जरुर करें | 

  1. इस free mocktest  में कुल 40  प्रश्न शामिल किये गए हैं | 
  2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |
  3. किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | 
  4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 40 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | 
  5. ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |
  6. नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना  टेस्ट शुरू कर सकते हैं | 
/40
1 votes, 5 avg

Congratulations ! Click Start Exam  Button to Start Your Exam ..

Thank You ! Your Time ends Now.


डॉ भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता

1 / 40

1.  निम्न में से किस भारतीय ने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था

2 / 40

2.  निम्न में से कौन था कथन पूना पैक्ट के बारे में सही नहीं है

3 / 40

3. डॉ अम्बेडकर की माता का नाम क्या था?

4 / 40

4. डॉ अम्बेडकर किस जाती से थे

5 / 40

5. निम्न में से कौन सी पत्रिका डॉक्टर आंबेडकर ने शुरू नहीं की थी

6 / 40

6. अम्बेडकर को सरकारी लॉ कॉलेज का प्रधानचार्य नियुक्त किया गया

7 / 40

7. डॉक्टर आंबेडकर का समाधि स्थल का क्या नाम है?

8 / 40

8. भीमराव आम्बेडकर एक भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक के साथ थे?

9 / 40

9. डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं कहां बिठाया जाता था

10 / 40

10. भारतीय संविधान के निर्माण के लिए गठित किस समिति के अध्यक्ष डॉक्टर आंबेडकर थे?

11 / 40

11. निम्न में से किसने 'बहिष्कृत हितकारिणी सभा' की स्थापना की थी?

12 / 40

12. डॉ अम्बेडकर के पिता का नाम क्या था

13 / 40

13. पूना पैक्ट किस किस के बीच हुआ

14 / 40

14. बाबा साहब का विवाह कब और किस से हुआ

15 / 40

15. काला राम मंदिर मैं अछुतो के प्रवेश के लिए आंदोलन कब किया

16 / 40

16. डॉ अम्बेडकर का जन्म कहां हुआ था ?

17 / 40

17. निम्न में से कौन सा कथन डॉक्टर आंबेडकर बारे में सही नहीं है?

18 / 40

18. डॉ अम्बेडकर ने पूना समझौता कब किया?

19 / 40

19. डॉ अम्बेडकर का जन्म कब हुआ था

20 / 40

20. "पीने के पानी के लिए सत्याग्रह" करने वाले प्रथम और एकमात्र सत्याग्रही कौन थे?

21 / 40

21. बाबा साहेब द्वारा विधानसभा में माहर वेतन बिल पेश कब हुआ

22 / 40

22. Dr Bhimrao Ambedkar की माता के  देहांत के वक्त उन कि आयु क्या थी

23 / 40

23. महात्मा गांधी के जीवन की भीख मांगने बाबा साहब के पास कौनआया

24 / 40

24. डॉ अंबेडकर ने वकालत कहां शुरु की?

25 / 40

25. भीमराव रामजी आम्बेडकर स्वतंत्र भारत . विधि एवं न्याय मंत्री थे?

26 / 40

26. बाबासाहेब लॉ कॉलेज के प्रोफ़ेसर कब बने

27 / 40

27. बाबा साहेब मुंबई में साइमन कमीशन के सदस्य कब बने

28 / 40

28. डॉ अम्बेडकर की माता का देहांत कब  हुआ था?

29 / 40

29. डॉ अंबेडकर ने भारतीय संविधान कितने समय में लिखा

30 / 40

30. निम्न में से किस राजनीतिक दल का गठन डॉक्टर आंबेडकर ने नहीं किया है

31 / 40

31. Dr Bhimrao Ambedkar को गोल मेज कॉन्फ्रंस का निमंत्रण कब मिला

32 / 40

32. बाबा साहब ने बहिष्कृत भारत का प्रकाशन कब आरंभकिया

33 / 40

33. मुझे पढे लिखे लोगोँ ने धोखा दिया ये शब्द बाबा साहेब ने कहां कहे थे

34 / 40

34. बाबासाहेब वकील कब बने

35 / 40

35. डॉक्टर आंबेडकर को भारत रत्ना कब दिया गया था?

36 / 40

36. The Problem of the Rupee: Its Origin and Its Solution पुस्तक के लेखक कौन थे?

37 / 40

37. बैरिस्टर के अध्ययन के लिए बाबा साहब कहां और कब गए

38 / 40

38. डा बी.आर. अम्बेडकर ने  बौद्ध धर्मं कितने लोगों के साथ अपनाया

39 / 40

39. निम्न में से किस किताब को डॉक्टर आंबेडकर ने नहीं लिखा है?

40 / 40

40. बाबा साहब ने मैट्रिक परीक्षा कब पास की?

Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant.

Your score is

0%

2ND ग्रेड , reet , 1ST ग्रेड के लिए फ्री MOCKTEST के लिए हमारे ग्रुप्स ज्वाइन करें |

Please Share Via ....

Related Posts