HSSC CET GROUP D mocktest #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free HSSC CET GROUP D mocktest में कुल 50 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | यह टेस्ट कुल 20 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | HSSC CET GROUP D mocktest ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || ALSO READ :-अन्य HSSC MOCKTEST /50 0 votes, 0 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST 1 / 50 1. हरियाणा की कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि के कार्यों पर निर्भर करती है A) 60 B) 70 C) 90 D) 80 2 / 50 2. शुगर सिटी के नाम से हरियाणा के किस ज़िले को जाना जाता है? A) यमुनानगर B) पलवल C) अंबाला D) कुरुक्षेत्र 3 / 50 3. हरियाणा का एकमात्र कौन सा जिला है जिसकी अपने नाम से कोई विधानसभा सीट नहीं है? A) कुरुक्षेत्र B) जींद C) पंचकुला D) चरखी दादरी 4 / 50 4. हरियाणा का शहरी लिंगानुपात क्या है? A) 851 B) 861 C) 871 D) 873 5 / 50 5. महाभारत काल में हरियाणा को किस नाम से पुकारा गया है? A) हरियाना B) श्री कंठ जनपद C) हरि का आना D) बहुधान्यक 6 / 50 6. हरियाणा में सबसे कम झाड़ियां किस जिले में पाई जाती हैं? A) जींद B) गुरुग्राम C) भिवानी D) चरखी दादरी 7 / 50 7. मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ? A) औद्योगिक श्रमिक B) शिक्षा C) सामाजिक क्षेत्र D) खेल में 8 / 50 8. लीलाधर 'दुःखी' स्मारक सरस्वती संग्रहालय, सिरसा की स्थापना कब हुई A) 26 अप्रैल, 2002 B) 26 अप्रैल, 2001 C) 26 मई, 2001 D) 26 मई, 2002 9 / 50 9. निम्न में से किस ग्रंथ में रोहतक का उल्लेख मिलता है? A) दिव्यावदान B) मज्झिमनिकाय C) नकुल दिग्विजय D) कथाकोश 10 / 50 10. बर्मा युद्ध में अंग्रेजों की हार की चर्चा सुनकर हरियाणा के किसानों ने अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत कर दी। इस विद्रोह (बगावत) का प्रारम्भ किस स्थान से हुआ? A) रोहतक B) हिसार C) हाँसी D) गुड़गाँव 11 / 50 11. इन्द्रधनुष योजना की शुरुआत हरियाणा में कहा से की A) बल्लभगढ़ B) मेवात C) पानीपत D) पंचकूला 12 / 50 12. हरियाणा के किस जिले में सरस्वती शुगर मिल स्थित है? A) रोहतक B) यमुनानगर C) फरीदाबाद D) पानीपत 13 / 50 13. एस्कोट्र्स लिमिटेड नामक इंजीनियरिंग कम्पनी की स्थापना कब हुई थी? A) वर्ष 1950 में B) वर्ष 1955 में C) वर्ष 1960 में D) वर्ष 1965 में 14 / 50 14. प्रथम विश्व युद्ध में सबसे अधिक सैनिकों की भर्ती किस ज़िले से हुयी थी? A) अंबाला B) करनाल C) रोहतक D) हिसार 15 / 50 15. भीष्म का वास्तविक नाम था? A) देवव्रत B) परीक्षित C) राजन्य D) इनमें से कोई नहीं 16 / 50 16. प्रथम विश्व युद्ध में हरियाणा के जींद जिले से कुल कितने सैनिकों ने हिस्सा लिया था A) 15461 B) 22144 C) 7238 D) 4553 17 / 50 17. . हरियाणा में किस नाम से आतंकवाद निरोधक बल का गठन किया गया A) शक्ति B) कवच C) संपर्क D) निर्विरोध 18 / 50 18. निम्न में से हरियाणा में नवीनतम मंडल कौन से है? A) हिसार और अंबाला B) फरीदाबाद और करनाल C) अंबाला और करनाल D) फ़रीदाबाद और हिसार 19 / 50 19. महाभारत किनके द्वारा लिखी गयी? A) संजय B) अर्जुन C) कालिदास D) महर्षि वेदव्यास 20 / 50 20. बनावली का विद्रोह कब हुआ? A) 1809 B) 1835 C) 1818 D) 1843 21 / 50 21. नर-नारायण गुफा ज़िले में स्थित है? A) यमुनानगर B) कैथल C) कुरुक्षेत्र D) पानीपत 22 / 50 22. हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्परेशन की स्थापना किस वर्ष की गई थी? A) 1996 B) 1998 C) 1997 D) 1966 23 / 50 23. वर्तमान में हरियाणा में कितने नगर निगम है? A) 10 B) 11 C) 12 D) 9 24 / 50 24. हरियाणा में लगभग कितने %भाग पर नलकूपों द्वारा सिंचाई की जाती है A) 58 B) 51 C) 47 D) 41 25 / 50 25. हरियाणा में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड किस जिले में अवस्थित है? A) पानीपत B) सोनीपत C) महेन्द्रगढ़ D) बहादुरगढ़ 26 / 50 26. एक लम्बा पटकानुमा गरम कपड़ा जो कि गर्दन में बांधा जाता है को कहते हैं ? A) डिमाच B) गुलबन्द C) छयामा D) चूंदड़ी 27 / 50 27. . हरियाणा राज्य का गठन देश के _______ राज्य के रूप मिस्टर हुआ था? A) 18 वें B) 15 वें C) 19 वें D) 17 वें 28 / 50 28. किसे मुगल शासक के समय सतनामी विद्रोह का दमन किया गया? A) अकबर B) हुमायूँ C) जहाँगीर D) औरंगजेब 29 / 50 29. मारकंडा नदी द्वारा बनाए गए बाढ़ के मैदान को क्या कहते हैं A) नेली B) घर C) बेट D) श्र्वाकी 30 / 50 30. पंचायत समिति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है? A) 6 B) 5 C) 4 D) इनमे से कोई नहीं 31 / 50 31. हरियाणा के कितने गांवों में आक्सीजन पार्क लगाये जायेंगे A) 900 B) 1100 C) 1300 D) 1050 32 / 50 32. ऐतिहासिक स्थल बणांवली (फतेहाबाद) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ? A) 1979-82 B) 1983-84 C) 1980-83 D) 1981-84 33 / 50 33. अबूबशहर वन्यजीव अभयारण्य _____ में है? A) हिसार B) जींद C) कुरुक्षेत्र D) सिरसा 34 / 50 34. सॉफ्टवेयर के निर्माण में हरियाणा का कौनसा स्थान है A) 1 B) 2 C) 3 D) 4 35 / 50 35. रियल एस्टेट से सम्बन्धित कम्पनी डी एल एफ लि. ने गुरुग्राम में अपने प्रोजेक्ट की शुरुआत कब से की थी? A) वर्ष 1962 B) वर्ष 1915 C) वर्ष 1970 D) वर्ष 1968 36 / 50 36. परफेटी वानमेले इण्डिया की स्थापना हरियाणा में कब हुई थी? A) वर्ष 1990 B) वर्ष 1994 C) वर्ष 1996 D) वर्ष 1995 37 / 50 37. हरियाणा लोकसेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ? A) राज्य का मुख्यमंत्री B) राष्ट्रपति C) प्रधानमन्त्री D) राज्यपाल 38 / 50 38. निम्न में से किस स्थान पर ब्रह्म सरोवर स्थित है? A) पेहोवा B) थानेसर C) राखीगड़ी D) पिंजौर 39 / 50 39. हरियाणा के फ़रीदाबाद जिले में लगने वाले सूरजकुण्ड मेले की शुरुआत किस वर्ष की गई थी? A) 1989 में B) 1987 में C) 1991 में D) 1990 में 40 / 50 40. हरियाणा की स्वर्ण नगरी है A) हरियाणा की स्वर्ण नगरी है B) अम्बाला C) रेवाड़ी D) सोनीपत 41 / 50 41. हरियाणा में कृषि एवं स्थानीय खनिज संसाधनों (चूना-पत्थर‚ संगमरमर और लौह-अयस्क) पर आधारित उद्योगों को प्राथमिकता व प्रोत्साहन कब से दिया गया? A) 1950 के पूर्व B) 1970 के पूर्व C) 1980 के पश्चात् D) 1995 के पश्चात् 42 / 50 42. ऐतिहासिक स्थल फरमाणा (रोहतक) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ A) 2006-2009 B) 2002-2005 C) 2005-2008 D) 2008-2011 43 / 50 43. हरियाणा फ्रैश ब्रांड की शुरुआत किस जिले से की गई थी? A) पंचकुला B) गुरुग्राम C) फरीदाबाद D) रोहतक 44 / 50 44. हरियाणा में न्यूनतम साक्षरता दर वाले जिले (बढ़ते क्रम में) . A) पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, मेवात B) मेवात, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल C) सिरसा, पलवल, मेवात, फतेहाबाद D) फतेहाबाद, सिरसा, मेवात, पलवल 45 / 50 45. सराय अलीबर्दी की मस्जिद _____ में है? A) पानीपत B) कुरुक्षेत्र C) हिसार D) गुरुग्राम 46 / 50 46. मिड-डे मील योजना की शुरुआत प्राथमिक स्तर पर हरियाणा में कब की गई? (A) 15 अगस्त, 2004 (B) जनवरी, 2014 (C) 4 अगस्त, 2004 (D) 12 अगस्त, 2004 A) A B) B C) C D) D 47 / 50 47. प्रमुख जिला सड़कों की लंबाई कितनी है? A) 1418 किमी. B) 1569 किमी. C) 2521 किमी. D) 1618 किमी. 48 / 50 48. इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन की स्थापना कब की गई थी? A) वर्ष 1990 वर्ष 1990 B) वर्ष 1994 C) वर्ष 1998 D) वर्ष 2002 49 / 50 49. छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य किस ज़िले में है? A) कैथल B) जींद C) यमुनानगर D) कुरुक्षेत्र 50 / 50 50. फुटवियर पार्क _____ में है? A) बहादुरगढ़ B) खरखौदा C) करनाल D) मानेसर Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is Facebook Twitter 0% Restart quiz Send feedback Post Views: 7,555 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST-93 || HSSC Mocktest || CET MOCKTEST || HSSC TGT FREE MOCKTEST -001| HR GK EDUCATIONAL PSYCHOLOGY AND PEDAGOZY |
Comments are closed.