HSSC TGT FREE MOCKTEST

HSSC TGT FREE MOCKTEST -002|| PSYCHOLOGY AND EDUCATIONAL PEDAGOZY |

नमस्कार दोस्तों , आज हम लेकर आएं है आपके लिए HSSC TGT FREE MOCKTEST जो कि HSSC TGT 2023 के सफ़र के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला है | इस टेस्ट में आपको कुल 30 प्रश्न  मिलेंगे जो हरियाणा जीके (HARYANA GK ) तथा शैक्षिक मनोविज्ञान एवं शिक्षण विज्ञानं से सम्बंधित होंगे |

HSSC TGT 2023 के लिए यह आपके लिए आवश्यक है कि आप निरंतर प्रैक्टिस करें | इसी कड़ी में आपके लिए तैयार जिया गया है यह टेस्ट |

#HSSC_TGT_FREE_MOCKTEST #HSSC_TGT #HSSC_TGT_2023

#HSSC_TGT_PRACTICE #TGT_FREE_MOCKTEST

 

/20
0 votes, 0 avg

Congratulations ! Click Start Exam  Button to Start Your Exam ..

Thank You ! Your Time ends Now.


HSSC TGT FREE MOCKTEST -002 ||

1 / 20

1. निम्नांकित अवस्था में प्रायः बालकों का आकर्षण समलिंगी के प्रति होता है –

2 / 20

2. ’व्यवहार के अर्जन में क्रमशः प्रगति की प्रक्रिया को सीखना कहते हैं ?’’ यह कथन है –

3 / 20

3. किशोरावस्था में बालकों में अपराध प्रवृत्ति के जन्म के कारण है –

4 / 20

4. पियाजे के अनुसार ’मानसिक संरचना की व्यवहारगत समानान्तर प्रक्रिया जीव-विज्ञान में कहलाती हैं ?

5 / 20

5. किस अवस्था में बालक में ऑडिपस व बालिका में एलेक्ट्रा ग्रान्थि विकसित होती है –

6 / 20

6. बालकों के विकास की किस अवस्था को सबसे कठिन काल के रूप में माना जाता है –

7 / 20

7. बालक का अपने आप में मस्त रहने की क्रिया को फ्रायड ने माना –

8 / 20

8. मानसिक विकास का सम्बन्ध नहीं हैं –

9 / 20

9. किस अवस्था में विचारों में परिपरिपक्वता आ जाती हैं ?

10 / 20

10. अतार्किक चिन्तन की अवस्था है –

11 / 20

11. विवेक की अवस्था किस स्तर के अन्तर्गत आती हैं –

12 / 20

12. फ्रायड के अनुसार व्यक्ति की अतृप्त इच्छा कौनसी हैं ?

13 / 20

13. किसने माध्यमिक विद्यालयों में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा की संस्तुति की हैं ?

14 / 20

14. ’’किशोरावस्था अपराध प्रवृत्ति के विकास का नाजुक समय है’’ कथन है –

15 / 20

15. किशोर अवस्था में सामाजिक विकास पर जिसका प्रभाव नहीं पङता, वह है –

16 / 20

16. किशोरावस्था की प्रमुख विशेषता नहीं है –

17 / 20

17. किशोरावस्था, शैशवावस्था की पुनरावृत्ति है, किसने कहा –

18 / 20

18. किशोरावस्था बङे संघर्ष तनाव व तूफान की अवस्था है। यह किसने कहा ?

19 / 20

19. कोलबर्ग ने नैतिक विकास की कुल कितनी अवस्थायें बताई है –

20 / 20

20. एरिक्सन ने मनोसामाजिक विकास की कितनी अवस्थाएँ बताई है –

Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant.

Your score is

0%

Please Share Via ....

Related Posts