14 April 2022 Daily Current Affairs:-

इस पोस्ट में 14 अप्रैल 2022 डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों की पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करके पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है। दैनिक करंट gk की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Daily Current Affairs 14 April 2022

प्रश्न 1. अप्रैल 2022 में लॉयड का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
a) विराट कोहली
b) रोहित शर्मा
c) सौरव गांगुल
d) महेंद्र सिंह धोनी
 
प्रश्न 2. संयुक्त राष्ट्र द्वारा निम्न में से किस शहर को ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड 2021 के रूप में मान्यता दी गई?
a) नई दिल्ली
b) भुनेश्वर
c) मुंबई
d) पुणे
 
प्रश्न 3. 13 अप्रैल 2022 को जलियांवाला बाग हत्याकांड की कौन सी बरसी मनाई गई?
a) 103 
b) 104
c) 105
d)106
 
प्रश्न 4. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने में मदद करने के लिए जन निगरानी मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया?
a) लद्दाख
b) जम्मू कश्मीर
c) दिल्ली
d) चंडीगढ़
 
प्रश्न 5. IPL 2022 में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए?
a) रविंद्र जडेजा
b) महेंद्र सिंह धोनी
c) हार्दिक पांड्या
d) रविचंद्र अश्विन
 
प्रश्न 6. अप्रैल 2022 में सीमादर्शन पर्यटन परियोजना का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
a) उत्तराखंड
b) पंजाब
c) गुजरात
d) राजस्थान
 
प्रश्न 7. 2021 के लिए EY एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर निम्न में से किसे नामित किया गया?
a) फाल्गुनी नायर
b) जया भट्ट
c) मालती राव
d) शिखा रेडी
 
प्रश्न 8. अप्रैल 2022 में अमृत समागम का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
a) टांची
b) भोपाल
c) लखनऊ
d) नई दिल्ली।
 
प्रश्न 9. भारत में बने पहले डोर्नियर विमान की उड़ान को किस ने हरी झंडी दिखाई?
a) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
b) अनुराग ठाकुर
c) पीयूष गोयल
d) सुखविंदर कौर
 
प्रश्न 10. भारत के किस शहर में सबसे ऊंचा मेडिकल टावर स्थापित किया
 जाएगा?
a) जयपुर
b) गांधीनगर 
c) नई दिल्ली
d) नोएडा
Please Share Via ....

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *