इस पोस्ट में 21 अप्रैल 2022 डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है|जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

 

प्रश्न 1. संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस 20 अप्रैल को मनाया गया यह पहली बार किस वर्ष आयोजित किया गया था?

a) 2014

b) 2012

c) 2010

d) 2017

 

प्रश्न 2. अप्रैल 2022 में देश के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का अनावरण किस शहर में किया गया?

a) गांधीनगर

b) नोएडा

c) भोपाल

d) पटना

 

प्रश्न 3. हाल ही में किस बैंक को सेलेंट मॉडल बैंक पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

a) एचडीएफसी बैंक

b) इंडसइंड बैंक 

c) एसबीआई बैंक

d) बैंक ऑफ बड़ौदा

 

प्रश्न 4. प्रोजेक्ट 75 के तहत छह पनडुब्बियों में से आखरी पनडुब्बी INS वाग्शीर को किसने लांच किया ?

a) राजनाथ सिंह 

b) अजय कुमार

c) विनोद यादव

d) पीयूष गोयल

 

प्रश्न 5. अप्रैल 2022 में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तीन दिवसीय दौरे पर किस देश पहुंचे?

a) वियतनाम

b) चीन

c) सिंगापुर

d) थाईलैंड

 

प्रश्न 6. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शिक्षा गीत ” इरादा कर लिया हमने” रिलीज किया गया ?

a) उत्तर प्रदेश

b) दिल्ली

c) चंडीगढ़

d) हरियाणा

 

प्रश्न 7. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश में ई-किताब कोष पहल की शुरुआत की गई?

a) दिल्ली

b) चंडीगढ़

c) जम्मू- कश्मीर

d) लद्दाख

इसकी जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता द्वारा की गई

 

प्रश्न 8. मार्च 2022 में मुद्रा स्पूर्ति किस स्तर पर पहुंची?

a) 14.55% 

b) 14.85%

c) 11.55%

d) 17.52%

 

प्रश्न 9. अप्रैल 2022 में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास NATPOLREX-VIII किस राज्य में संचालित किया जा रहा है?

a) महाराष्ट्र

b) गोवा

c) उड़ीसा

d) पश्चिम बंगाल

 

प्रश्न 10. हाल ही में शांति सेठी को किस देश के उपराष्ट्रपति की कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया?

a) अमेरिका 

b) भारत

c) मॉरीशस

d) नेपाल

 

21 April 2022 current Affairs
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे
Please Share Via ....

Related Posts