पहली नजर में आपको इस तस्वीर में एक हाथी और गधा ही नजर आएगा! लेकिन जैसे ही आप फोटो को बारीकी से देखेंगे, तो
आपको पूरे 16 जानवर भी नजर आ सकते हैं।
इन दिनों इंटरनेट पर ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ तस्वीरों का जलवा है, जिन्हें सुलझाने के लिए पब्लिक खूब मशक्कत कर रही है। अब हमारे हाथ एक ऐसी फोटो लगी है, जिसे सुलझाने के चक्कर में आपके ‘दिमाग का दही’ हो सकता है। क्योंकि पहली नजर में आपको इस तस्वीर में एक हाथी और गधा ही नजर आएगा! लेकिन जैसे ही आप फोटो को बारीकी से देखेंगे, तो आपको 16 जानवर तो नहीं… पर धीरे-धीरे 5 से 7 जानवर तो नजर ही आ जाएंगे। अगर आपने तस्वीर में छिपे सभी जानवरों को ढूंढ लिया तो भैया आप अपनी पीठ खुद थपथपा लीजिएगा
Post Views: 2,649