इस पोस्ट में 18 अप्रैल 2022 डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है|जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं ||

 

प्रश्न 1. भारत का पहला स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?

a) उत्तर प्रदेश

b) मध्य प्रदेश

c) ओडीशा

d) मिजोरम

 

प्रश्न 2. अप्रैल 2022 में आयोजित 71वीं सीनियर नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में किस राज्य ने जीत का खिताब अपने नाम किया?

a) तमिलनाडु

b) पंजाब

c) हरियाणा

d) केरल

 

प्रश्न 3. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल एप लांच किया?

a) दिल्ली

b) उत्तराखंड

c) मध्य प्रदेश

d) उत्तर प्रदेश

 

प्रश्न 4. हाल ही में किस लेखक को 45 साल पहले लिखी हुई एक लघु कहानी के लिए ओ हेनरी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया?

a) अमर मित्र

b) संघमित्र

c) आशीष टाय

d) विशाल बनर्जी

 

प्रश्न 5. अप्रैल 2022 में पेरियार मेमोरियल समथुवपुरम का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?

a) केरल

b) कर्नाटक

c) तमिलनाडु

d) राजस्थान

 

प्रश्न 6. अप्रैल 2022 में किस राज्य ने अपना 75 वां स्थापना दिवस मनाया?

a) हिमाचल प्रदेश 

b) सिक्किम

c) मध्य प्रदेश

d) पजाब

 

प्रश्न 7. निम्न में से कौन सा देश जंगली जानवरों को कानूनी अधिकार देने वाला पहला देश बना?

a) कनाडा

b) इक्वाडोर

c) केन्या

d) नाइजीरिया

 

प्रश्न 8. प्रधानमंत्री संग्रहालय का आधिकारिक डिजिटल भुगतान में कौन भागीदारी बना?

a) फोन पे

b) गूगल पे

c) पेटीएम

d) ऐमेज़ॉन पे

 

प्रश्न 9. हाल ही में किस के द्वारा नेशनल टाइम रिलीज स्टडी 2022 जारी की गई?

a) विकास ठाकुर

b) अनुराग ठाकुर

c) माधवराव सिंधिया

d) विवेक जौहरी

 

प्रश्न 10. हाल ही में किस देश द्वारा अपनी नई लेजर मिसाइल रक्षा प्रणाली आयरन बीम का सफल परीक्षण किया?

a) इजरायल

b) चीन

c) इंडोनेशिया

d) जापान

 

18 April 2022 current Affairs
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे
Please Share Via ....

Related Posts