17 April 2022 Daily Current Affairs:-

इस पोस्ट में 17 अप्रैल 2022 डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों की पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करके पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है। दैनिक करंट gk की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Daily Current Affairs 17 April 2022

प्रश्न 1. अप्रैल 2022 में अंतरिक्ष से तीन चीनी अंतरिक्ष यात्री कितने दिन बाद पृथ्वी पर वापस लौटे?
a) 147
b) 183 
c) 356
d) 280
 
प्रश्न 2. विश्व आवाज दिवस 2022 की थीम अपनी आवाज़ उठाएं” रखी गई यह हर वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
a) 16 अप्रैल
b) 17 अप्रैल 
c) 18 अप्रैल
d) 19 अप्रैल
 
प्रश्न 3. अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 108 फीट ऊंची भगवान हनुमान की प्रतिमा का अनावरण किस राज्य में किया?
a) उत्तर प्रदेश
b) राजस्थान
c) हरियाणा
d) गुजरात
 
प्रश्न 4. अप्रैल 2022 में क्रिकेटर जो रूट द्वारा किस देश की टेस्ट कप्तानी का पद छोड़ दिया? 
a) न्यूजीलैंड 
b) साउथ अफ्रीका 
c) इंग्लैंड 
d) ऑस्ट्रेलिया
 
प्रश्न 5. हुनर हाट का 40वां संस्करण किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
a) मुंबई 
b) गांधीनगर 
c) नई दिल्ली 
d) शिमला
 
प्रश्न 6. हाल ही में प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए निम्न में से कौन सी योजना चयनित हुई? 
a) हर घर जल योजना 
b) मुद्रा योजना
c) उड़े देश का आम नागरिक
 d) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
 
प्रश्न 7. आवासन एवं शहरी कल्याण मंत्रालय द्वारा कितने शहरों में “स्वनिधि से समृद्धि ” कार्यक्रम शुरु  किया गया? 
a) 125 
b) 124
c) 122 
d) 126 
 
प्रश्न 8. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा 14 अप्रैल को समानता दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की? 
a) कर्नाटक 
b) तमिलनाडु
c) केरल
d) आंध्र प्रदेश
 
प्रश्न 9. हाल ही में इंडिगो द्वारा निम्न में से किसे अपने बोर्ड में शामिल किया गया? 
a) विक्रम मेहता
b) बी. एस. धनोआ
c) a और b दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
 
प्रश्न 10. हाल ही में किस देश का युद्धपोत मोस्कवा काला सागर में डूब गया?
a) रूस 
b) यूक्रेन 
c) चीन
d) जापान
 
17  April 2022 current Affairs
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे
Please Share Via ....

Related Posts